Sunday, May 19 2024 | Time 04:53 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


झारखंड निर्वाचन आयोग और रांची DC को JMM ने लिखा पत्र

झारखंड निर्वाचन आयोग और रांची DC को JMM ने लिखा पत्र
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः झारखंड निर्वाचन आयोग और रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा को JMM रांची जिला समिति ने पत्र लिखा है जिसमें समिति ने M/S Ajmani Infrastructure and Projects Pvt Ltd के निदेशक कुणाल अजवानी के खिलाफ शिकायत की है. पत्र में समिति ने टेन्ट, वीडियोग्राफी, CCTV से संबंधित टेंडर राजनैतिक दल से जुड़े व्यक्ति को दिए जाने के कारण टेंडर रद्द करने की भी मांग की है. अपने पत्र में आगे JMM ने लिखा है कि आपके द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए निकाले गए उक्त निविदा जो अनुमोदित किया गया है. उनमें से M/S Ajmani Infrastructure and Projects Pvt Ltd के निदेशक कुणाल आजमानी जो बीजेपी पार्टी से जुडे हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, निविदादाता का किसी राजनैतिक दल या अभ्यर्थियों से कोई संबंध नहीं होना चाहिए. अगर इसका उल्लंघन होते पाया गया तो निविदा निरस्त कर दी जाएगी.

 



 

आगे अपने पत्र में जेएमएम ने लिखा है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों की तरफ से प्रस्तुत किए जाने वाले नामांकन फॉर्म, चुनाव प्रचार, ईवीएम रेंडमाइजेशन, अन्य क्रिटिकल घटनाओं, सामग्री वितरण, वापसी एवं मतगणना आदि के लिए वेब कास्टिंग और सीसीटीवी कैमरे अति संवेदनशिल होते हैं. ऐसे में राजनैतिक लाभ लेने के लिए कभी भी इसका दुरुपयोग हो सकता है. ऐसी परिस्थिति में किसी भी राजनैतिक दल से जुड़े व्यक्ति से संबंधित कार्य लिया जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. अतः M/S Ajmani Infrastructure and Projects Pvt Ltd को चुनाव सबंधी कार्य से तत्काल प्रभाव से दूर रखा जाए. साथ ही उनको निर्गत टेन्ट, वीडियोग्राफी को मिला टेंडर भी निरस्त किया जाए.
अधिक खबरें
कई देशों में बैन होने के बाद नेपाल ने भी लगाया Everest और MDH के मसालों पर प्रतिबंध
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:09 PM

गुणवत्ता परीक्षण में असफल होने के वजह से सिंगापुर और हांगकांग ने Everest और MDH के मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब नेपाल ने भी इन कंपनियों के मसलों पर बैन लगा दिया है. नेपाल के फूड टेकनोलोजी और क्वालिटी कंट्रोल विभाग ने दो भारतीय ब्रांडों के मसालों की टेस्टिंग शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि Everest और MDH के मसालों में कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया था. इसको लेकर नेपाल ने इन मसलों के आयात व खुदरा बिक्री पर टेस्टिंग पूरी होने तक पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

अगर आप भी चाहते हैं आपके पास धन की नहीं हो कमी, तो अपनाएं वास्तु-शास्त्र के ये टिप्स
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 8:28 PM

भारत में वास्तु शास्त्र का खासा महत्व है. कई लोग वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार अपना घर चलाते हैं. वास्तु शास्त्र व्यक्ति के जीवन का आसान बनाने में मदद करता है. वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का ध्यान रखने से जीवन में आने वाली कई समस्याओं से बचा जा सकता है.

बिहार में चौंकाने वाली घटना, जीजा-साली ने पुलिस लॉकअप के अंदर लगाई फांसी
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:50 PM

बिहार के अररिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस लॉकअप के अंदर जीजा और साली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. आत्महत्या की खबर के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अररिया जिले के ताराबाड़ी इलाके से एक नाबालिग लड़की और एक युवक को इश्क फरमाते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला की दोनों रिश्ते में जीजा-साली हैं. पर एक दिन बाद ही बदनामी के डर से दोनों ने पुलिस लॉकअप के अंदर ही फांसी लगा ली.

ज्यादा नमक के सेवन से बढ़ी रही High Blood Pressure की समस्या, NCD के सर्वे में हुआ खुलासा
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 4:26 PM

हर साल 17 मई को विश्व हाइपर टेंशन डे मनाया जाता है. भाग दौड़ से भरे इस जीवन में युवाओं में हाइपर टेंशन (उच्च रक्तचाप ) की बीमारी बढ़ती जा रही है. खान-पान में नमक और तेल के इस्तेमाल और फास्ट फूड के इस दौर में हाइपर टेंशन का पनपना चिंताजनक है. बड़ी संख्या में उच्च रक्तचाप से पीड़ित होने के बावजूद लोगों में लापरवाही में बढ़ोतरी हुई है. इसका खुलासा अस्पतालों में हुए सर्वे में हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार हाइपर टेंशन से गांवों की तुलना में शहरों के युवा ज्यादा पीड़ित हैं.

बिहार के पूर्णिया में सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या, पैसे लेकर फरार हुए अपराधी
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:17 PM

बिहार के पूर्णिया में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के बनमनखी-रसाढ़ रोड की है. सीएसपी संचालक सुभाष कुमार मिश्र बैंक से पैसा निकाल कर पुलिस सुरक्षा में केंद्र लौट रहे थे. इस दौरान दो बाइक में सवार होकर आए चार अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग की.