Sunday, May 19 2024 | Time 07:30 Hrs(IST)
 logo img
  • अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
  • झारखंड में इस दिन से फिर होगी बारिश ! गर्मी से मिलेगी राहत
झारखंड » जमशेदपुर


काशीडीह से निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा में कोलकाता की होगी डंका पार्टी

काशीडीह से निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा में कोलकाता की होगी डंका पार्टी
मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत

जमशेदपुर/डेस्क:-काशीडीह मैदान से 19 अप्रैल शुक्रवार को ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब की तरफ से रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस शोभा यात्रा में खड़गपुर से करतब दिखाने वाले आ रहे हैं. इसके अलावा, कोलकाता की डंका पार्टी होगी. यह शोभायात्रा जिले में आकर्षण का केंद्र बनेगी. यह जानकारी ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के संरक्षक अभय सिंह ने शनिवार को काशीडीह में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि उनका यह अखाड़ा 1962 से लगातार निकल रहा है. 1962 में काशीडीह में रामनवमी मैदान को तैयार किया गया था. उन्होंने बताया कि उनके पितामह ठाकुर प्यारा सिंह ने अखाड़ा निकालना शुरू किया था.

 

17 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे फहराई जाएगी पताका

 प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभय सिंह ने कहा कि 17 अप्रैल को रामनवमी मैदान में बजरंगबली जी की पताका दोपहर 12:00 बजे फहराई जाएगी. अष्टमी और नवमी को लाठी, प्रदर्शन और खेल होगा. 17 अप्रैल को शाम को महाप्रसाद का भी आयोजन होगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल रहे. किसी भी तरह का अश्लील गाना न बजाएं. उन्होंने कहा कि कोई भी ट्यूबलाइट ना फोड़ें. क्योंकि, इससे राहगीर भी घायल होते हैं. 

 

बृहस्पतिवार पढ़ने से एक दिन बढ़ाया गया शोभायात्रा का समय

उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को बृहस्पतिवार होने की वजह से काशीडीह से निकलने वाली शोभायात्रा 19 अप्रैल को निकाली जाएगी. अभय सिंह ने कहा कि इसकी जानकारी जिला प्रशासन को पहले से ही दे दी गई है. उन्होंने बताया कि जब भी रामनवमी के दिन बृहस्पतिवार पड़ता है, तो उनके क्लब की तरफ से ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा समिति की तरफ से अगले दिन शोभायात्रा निकाली जाती है. अभय सिंह ने कहा कि शोभायात्रा  बसंत टॉकीज होते हुए साकची गोल चक्कर होकर स्वर्ण रेखा नदी घाट पहुंचेगी. शोभायात्रा में 800 वालंटियर तैनात रहेंगे. शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन संपन्न कराया जाएगा.
अधिक खबरें
JSCA की ओर से आयोजित बी टूर्नामेंट में घाटशिला रूरल ब्लू टीम बनी चैंपियन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:39 PM

जेएससीए की ओर से आयोजित बी डिवीजन टूर्नामेंट में घाटशिला रुरल ब्लू की टीम चैंपियन बन गई है और ए डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर गई है. जेएसएसी रूरल कमेटी ने आज शनिवार को सभी खिलाड़ियों को पथेर पांचाली में एक समारोह में सम्मानित किया गया.

कपाली में नगर परिषद में मतदान केदो पर चलाया सफाई अभियान
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 4:27 PM

कपाली नगर परिषद द्वारा मतदान केन्द्रों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. कपाली नगर परिषद रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित है. रांची लोकसभा में चुनाव छठे चरण में दिनांक 25 मई को है.

चेन्नई में इंडस्ट्री ओल आर्गेनाइजेशन की राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 4:19 PM

चेन्नई में इंडस्ट्री ओल आर्गेनाईजेशन की राष्ट्रयव्यापी संगोष्ठी आरंभ हुई. दो दिवसीय संगोष्ठी देशभर से मजदूर नेता आने वाले समय के इंडस्ट्री और मजदूरों की विषयों पर जिसमें विशेष कर इंडस्ट्री 0.4 एवं ऑटो सेक्टर में EV ( इलेक्ट्रिकल वेहिकल) जैसे तकनीक की आने से उद्योग एवं मजदूरों पर पड़ने वाले प्रभाव पर विचार मंथन किया.

जमशेदपुर में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, करोडों के सामान और लकड़ी जलकर खाक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 11:06 AM

जमशेदपुर में आज सुबह लकड़ी के टाल में भीषण आग लगी जिससे करोड़ों रुपए के सामान और लकड़ी जलकर खाक हो गई है. यह हादसा बर्मा माइंस थाना इलाके में हुआ है.

स्टील मैन्युफैक्चरिंग ने जीता टाटा स्टील का इंटर डिविजनल चेस टूर्नामेंट
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 8:50 PM

टाटा स्टील के खेल विभाग ने 16 मई से 17 मई तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के जेएफसी मीडिया सेंटर में इंटर डिविजनल चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुकुल विनायक चौधरी, स्पोर्ट्स चीफ और सुश्री विभूति ढांड अडेसरा, हेड इवेंट एंड ट्रेनिंग सेंटर उपस्थित थीं.