Wednesday, May 15 2024 | Time 04:12 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


कांके में किसी की भी बाउंड्री तोड़वा दे रहा भू-माफिया विक्की जायसवाल, डर से थाना नहीं जाते कई पीड़ित

कांके में किसी की भी बाउंड्री तोड़वा दे रहा भू-माफिया विक्की जायसवाल, डर से थाना नहीं जाते कई पीड़ित
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः राजधानी रांची में जब से रिंग रोड का निर्माण हुआ है तब से जमीन खरीद परोख्त के लिए शहर का कांके सबसे हॉट लॉकेशन बन गया है शहर के करीब होने के चलते कांके का लोकेशन काफी बढ़िया है जिसकी वजह से यहां पर हर कोई जमीन का टुकड़ा अपने नाम करा लेना चाहते हैं. लेकिन इन जगहों पर अपनी मेहनत से जमीन की खरीद की चाह रखने वालों पर भूमि माफियाओं और धोखेबाजों की गिद्ध नजर लग गई है. जैसे से लोगों के जमीन खरीद के लिए इच्छुक लोग उनके चंगुल में आ जाते हैं भू-माफिया उन्हें और फंसाते जाते है. मोटी और भारी रकम चुकाने के बाद भी वे संदेह में रहते है कि उन्हें जमीन का वह टुकड़ा मिल भी पाएगा या नहीं जिसे वे पाना चाह रहे हैं. 

 

हालांकि राजधानी रांची के कांके में फर्जीवाड़ा और गलत तरीके से जमीन की खरीद-परोख्त करने वाले मोस्ट एक्टिव भू-माफिया विक्की जायसवाल पर अब पुलिस और जिला प्रशासन की तीखी नजर है. उसकी हर तरह की गतिविधियों पर पुलिस-प्रशासन नजर रख रही है. विक्की के खिलाफ फर्जीवाड़ा, गलत दस्तावेजों और जबरन जमीन कब्जा करने और बेचने के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है लेकिन उनके खिलाफ अबकत कई ऐसे भुक्तभोगी भी है जो विक्की जायसवाल के खिलाफ शिकायत करने के लिए डर से थाना भी नहीं पहुंच सके हैं. अगर कोई थाना पहुंच भी जाते है तो उनके केस को पुलिस हल्के में लेती है और उनसे इतना पूछताछ करती है कि वे आगे इस संबंध में कुछ भी कंप्लेन करने में भला नहीं समझते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की जायसवाल कांके रोड स्थित एक दुकान से अपने बड़े क्लाइंट्स से सारी डिलिंग करता है. खबर है कि विक्की का एक व्यवसायी जैन के साथ बी करोड़ों रुपए का लेनदेन हैं. 

 


 

विक्की की फर्जीवाड़ा से पीड़ित लोगों की लिस्ट हैं काफी लंबी 

रांची में काफी सक्रिय भू-माफिया विक्की जायसवाल डॉन बन चुका है उसे पुलिस-प्रशासन का भय भी नहीं है. नियम-कानूनों का धज्जियां उड़ाते हुए उसने पहले से बाउंड्री कराए गए जमीनों पर JCB भी चलवाया है. हालांकि उसके एक-एक कारनामें अब खुल कर सामने आने लगी है. विक्की की फर्जीवाड़े और ज्यादतियों से पीड़ित लोगों की लिस्ट काफी लंबी है रांची के कांके रोड स्थित हुसीर मौजा में उसने बाउंड्री पर दिनदहाड़े JCB चलवा दिया था. और इसके लिए उसने अपने महिला बाउंसर गैंग का सहारा लिया था. भूमि पर बने बाउंड्री तोड़वाने के बाद उसके लोग जमीन पर कब्जा जमाकर बैठ गए. इतना ही नहीं विक्की और उसके लोगों ने जमीन का एग्रीमेंट दिखाकर उक्त जमीन के मालिकों को उनकी जमीन को औने-पौने दामों में बेचने का प्रेशर डाला. और जब जमीन के असली मालिक ने भू-माफिया विक्की जायसवाल की बातों को मानने से साफ इनकार किया तो उसकी दबंगई शुरू हो गई. उसने जमीन मालिकों को हड़काते हुए कहा कि मैं डॉन हूं,..ज्यादा बकर-बकर करोगे, तो उसी जमीन में जिंदा गाड़ दूंगा...चल फुट जा,..बेटा… नहीं तो अभिये…

 

दिनदहाड़े तोड़वाई जमीन की बाउंड्री, थाना पहुंचे जमीन मालिक 

भू-माफिया विक्की जायसवाल द्वारा जमीन के बाउंड्री को दिनदहाड़े तोड़वाने और धमकाने के बाद पीड़ित लोग कांके थाना पहुंचे जहां उन्होंने विक्की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने विक्की जायसवाल के दबंगाई की पूरी खबर थाना पुलिस को दी. वहीं मामले में विक्की के बाउंसर की टीम ने थाने में लिखकर जवाब दिया कि- हां हमने बाउंड्री तोड़ी है इससे जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई वे कर देंगे और जमीन की फिर से बाउंड्री कराकर गेट की चाबी थाना में सौंप देंगे. बता दें, झारखंड हाईकोर्ट भू माफियाओं के खिलाफ सख्त नजर आ रही है लेकिन वहीं दूसरी तरफ भू-माफिया के गैंग पुलिस और जिला प्रशासन ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े इलाके के कई लोगों के जमीनों पर अवैध और फर्जीवाड़ा साथ ही गलत दस्तावेजों के जरिए कब्जा जमाने में लगे है. मामले में थाना पहुंचकर शिकायत करने वाले पीड़ितों का कहना है कि भूमाफियाओं को स्थानीय पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है क्योंकि जमीनों के गोरखधंधे से करोड़ों की कमाई करने वाले भू-माफिया अपने कमाई का कुछ हिस्सा पुलिस को पहुंचा देते हैं और उनका मुंह बंद करा देते हैं.
अधिक खबरें
असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा 15 मई को रजरप्पा, देवरी और चिरकुंडा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 10:28 PM

असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व सरमा 15 मई को हजारीबाग, कोडरमा और धनबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. हिमंत बिश्वा सरमा 15 मई को रजरप्पा, देवरी और चिरकुंडा में जनसभा करेंगे. असम के सीएम 11 बजे रामगढ़ जिले के रजरप्पा डीएवी मैदान में आयोजित जनसभा संबोधित करेंगे. 12:30 बजे गिरिडीह जिले के जमुआ विधानसभा के ब्लॉक मैदान-देवरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

मंत्री आलमगीर आलम से करीब 9 घंटे तक चली ED की पूछताछ, कल फिर बुलाया गया
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 9:02 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम रांची के ED कार्यालय पहुंच गए है. आज, मंगलवार (14 मई) को मंत्री आलमगीर आलम से 32 करोड़ से अधिक पैसे बरामद मामले में ईडी पूछताछ करेगी.

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी 15 मई को रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 8:26 PM

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी 15 मई को रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. लक्ष्मीकांत वाजपेयी दोपहर 12 बजे सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा के नीमडीह, रघुनाथपुर के ब्लॉक ऑफिस के सामने महिला लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेंगे.

झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 6:35 AM

झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी गई है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रबानी  व अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार निलंबित
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 5:36 AM

जमशेदपुर आयुक्त-सह-उपायुक्त अन्य मित्तल द्वारा चुनाव के दौरन नकली शराब, पानी मिला हुआ शराब व ओवर प्राइस मामले में सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रबानी और अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा उत्पद सचिव से की गई थी. जिसके बाद आज मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा आज दोनों को निलंबित कर दिया गया है.