Monday, May 13 2024 | Time 00:21 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ने लगे नींबू के दाम, सेब से हुआ महंगा

रोजेदारों को भारी पड़ने लगा नींबू पानी
बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ने लगे नींबू के दाम, सेब से हुआ महंगा
न्यूज़ 11 भारत : 

सिमडेगा: सिमडेगा में रिकॉर्ड तोड़ती इस गर्मी के मौसम में महंगाई से खस्ताहल आम आदमी अब नींबू ही नहीं खरीद पा रहा है.

चिलचिलाती गर्मियों के बीच किसी भी घर में नींबू पानी पेश करना एक सत्कार हुआ करता था. लेकिन नींबू की बेतहाशा बढ़ती कीमतों ने इस गर्मी अतिथ्य सत्कार में नींबू पानी को दुर कर दिया है. नींबू की कीमतों का आलम ये है कि एक गिलास नींबु पानी से सस्ता एक गिलास दुध मिल जाएगा. सिमडेगा के बाजारों में नींबू 8 रूपए से लेकर 15 रूपए प्रति पीस तक बिक रहे हैं. व्यवसायीओं की माने तो पहले गर्मियों में नींबु 100 से 150 रूपए किलो तक मिलता था. लेकिन नींबु की सप्लाई करने वाले आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में उत्पादन कम होने और पेट्रोलियम दर बढने से मंहगे ट्रांसपोर्टेशन के कारण अभी नींबु 300 से 400 रूपए प्रति किलो मिल रही है. यही कारण है कि तीन रूपए का नींबु 08 रूपए का और पांच रूपए का नींबु 15 रूपए का हो गया है. बढती गर्मी के साथ नींबु के दाम और बढने के आसार हैं.

 

अभी रमजान का महीना चल रहा है. ऐसे में इफ्तार के दौरान दिन भर की गर्मी से राहत पाने के लिए रोजेदारों के लिए नींबु पानी अमृत सामान होती है. लेकिन मंहगाई की मार ने नींबू पानी के स्वाद खट्टे कर दिए हैं. नींबु खरीदने से ले अब लोग दस बार सोंच रहे हैं. यही कारण है कि पहले की अपेक्षाकृत इस गर्मी में नींबु का बिक्री घट कर 60 से 70 प्रतिशत रह गया है.

 

इसी को बोलते हैं एक तो करेला उपर से नीम चढा. इस वर्ष अन्य वर्षों की तुलना में दुगनी रफ्तार से गर्मी सता रही है. ऐसे में नींबु के बेतहाशा मुल्य लोगों के दांत खट्टे करने लगे हैं.
अधिक खबरें
जामताड़ा के फतेहपुर का झापु मुर्मू कहला रहा विष पुरूष, किंग कोबरा के काटने पर भी कोई असर नहीं
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:07 PM

जामताड़ा जिले के फतेहपुर प्रखंड स्थित खामारबाद पंचायत के कालुपहारी गांव निवासी झापु मुर्मू की चर्चा इन दिनों विष पुरुष के रूप में है. हैरानी की बात यह है कि वह विषधर सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेता है. उसे न तो सांप के काटने का डर है और न ही काटने पर ही कोई असर. ग्रामीण बताते हैं कि किंग कोबरा सांप के काटने पर भी उसे कोई असर नहीं होता है. इससे लोग आश्चर्यजनक मान रहे है. समाजसेवी तारक नाथ साधु ने बताया कि यह घटना आंखों देखी है. जिसे देख लोग आश्चर्य में है.

मतदान से पूर्व डीसी व एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस, व्यवस्थाओं की दी जानकारी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:45 AM

सिमडेगा में लोकसभा चुनाव के लिए सभी मतदान कर्मियों को रवाना करने के बाद डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर मतदान संबधी जानकारी साझा की. डीसी ने बताया कि 13 मई को सुबह मतदान शुरू करने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल कराकर 7 बजें से मतदान प्रारम्भ कर दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि सिमडेगा जिले में मतदान संपन्न करने के लिए कुल 571 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं के सुविधा के अनुरूप सारी व्यवस्था की गई है. पीने का ठंडा पानी, धूप से बचने के लिए शेड, असमर्थ मतदाताओं के आवागमन के लिए ऑटो आदि चीजों की व्यवस्था मतदान केंद्र में उपलब्ध रहेगी.

मतदान से पूर्व कराने होंगे 50 मॉक पोल: डीसी सिमडेगा
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:25 PM

मतदान कर्मियों को मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल कराना होगा. इसकी जानकारी देते हुए डीसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वास्तविक मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा. डीसी ने बताया कि शाम 5 बजे तक जितने मतदाता मतदान केंद्र में मौजूद रहेंगे, उन सभी का मतदान जरूर करवाया जाएगा.

प्रधानमंत्री की जनसभा से पहले हेलिकॉप्टर लैंडिग कर किया गया हेलीपैड का ट्रायल
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:16 PM

आगामी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम रूप ले रही है. जिसमें पीएम मोदी के जनसभा के पूर्व रविवार को चारगो में हेलिकॉप्टर लैंडिग कर हेलीपैड का सफल परीक्षण किया गया. ट्रायल वायु सेना के हेलीकॉप्टर से किया गया. वायु सेना के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए युवाओं की काफी भीड़ दिखी. तीनों हेलीपैड पर वायु सेना के हेलीकॉप्टर को उतारा गया. जहां बने हेलिपैड पर ट्रायल सफल रहा.

चुनाव से पहले पलामू में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 8:44 AM

पलामू में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले जोरदार ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत और कई के घायल होने की खबर आ रही है.