Monday, May 20 2024 | Time 02:25 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


LKG के बच्चे की वजह से बंद होगा शराब का ठेका, जानें पूरा मामला

LKG के बच्चे की वजह से बंद होगा शराब का ठेका, जानें पूरा मामला
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पांच साल के बच्चे की वजह से शराब का ठेका बंद होने वाला है. बता दें कि एलकेजी (LKG) का एक छात्र शराब के ठेके के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया. अपने स्कूल के बगल से ठेके को हटवाने के लिए बच्चे ने 4 महीने  कानूनी जंग लड़ी. अब जाकर कोर्ट ने उसके हक में फैसला सुनाया है. बता दें कि हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कानपुर के आदेश देते हुए आबकारी विभाग को कहा है कि स्कूल के बगल में स्थित शराब के ठेके का नवीनीकरण (रिन्यूअल)  31 मार्च 2025 के बाद ना किया जाए. 

 

क्या है मामला

बता दें, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर की है जहां एलकेजी (LKG) के पांच वर्षीय छात्र अर्थव दीक्षित ने हाईकोर्ट में अपने वकील आशुतोष शर्मा के द्वारा एक याचिका लगाई थी. इसमें उसने कहा था कि मेरा घर और स्कूल पास-पास है. वहीं बगल में एक देसी शराब का ठेका भी है. मुझे रोज उस शराब के ठेके से गुजरना पड़ता है. यहां हमेशा शराब पीने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस कारण आए दिन उनकी हुड़दंग से परेशानी होती है . शराब पीते लोगों की छवि स्कूल में पढ़ाई करते समय भी छाई रहती है.  ये रोज का काम है इसलिए इस शराब के ठेके को यहां से कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए. जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों पर इसका गलत असर ना पड़े.  

 

आबकारी विभाग ने नहीं लिया था एक्शन 

जानकारी के अनुसार, छात्र अर्थव ने अपने पिता के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका से पहले कानपुर के डीएम, आबकारी विभाग और यूपी के मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की थी. लेकिन आबकारी विभाग ने तब यह बोल कर शराब का ठेका हटाने से इनकार कर दिया था कि ठेका पिछले 30 सालों से वहां है. जबकि 2019 में स्कूल वहां पर खोला गया है. जिसके बाद छात्र ने अपने वकील के द्वारा हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की थी. जिसको लेकर करीब चार महीने से इलाहाबाद हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही थी. बता दें, हाल ही में हाईकोर्ट ने आबकारी विभाग से इसको लेकर जवाब-तलब भी किया था. 





 

छात्र के वकील ने दी जानकारी

छात्र के वकील ने बताया कि हाईकोर्ट ने याचिका पर फैसला देते हुए कानपुर आबकारी विभाग को आदेश दिया है कि अब इस ठेके का नवीनीकरण (रिन्यूअल) नहीं होगा.  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि इस ठेके का नवीनीकरण कैसे हो रहा था, जब स्कूल के बगल में ठेका चल रहा था. जबकि नियम है कि किसी भी स्कूल, मंदिर, और  अस्पताल के बगल में 50 मीटर के दायरे में कोई भी ठेका नहीं चलेगा. फिलहाल, इस ठेके का नवीनीकरण 31 मार्च 2025 के बाद नहीं होगा. जिसका मतलब आने वाले समय में स्कूल के बगल से शराब का यह ठेका हट जाएगा.  

 

अधिक खबरें
गर्मियों में रामबाण साबित होगा ये ड्रिंक, जानिए बनाने की विधि
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 10:39 PM

मई-जून के महीनों में गर्मी अपने चरम पर होती है. वहीं प्रचंड गर्मी में अपनी सेहत का भी खास खयाल रखना पड़ता है. गर्मियों के मौसम में लू से बचने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. लू के प्रकोप से बचने के लिए कच्चा आम व कच्चे आम से बना आम पन्ना कारगर साबित होता है. आम पन्ना सेहत के लाभकारी होने के साथ ही स्वाद में भी लाजवाब होता है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

मां के लाश के साथ कमरे में तीन दिन तक पड़ी रही बेटी, आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया नहीं बच पाई जान
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:57 PM

डुपी जिले के गोपाडी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक लड़की अपनी मां के साथ तीन दिनों से घर में कैद थी, कुछ ही दिन के बाद कमरे से दुर्गंध आने लगी, जब पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा खोला तो देखा वहां तीन दिन पहले महिला की मां जयंती शेट्ठी का निधन हो चुका है

दिल्ली में हैवानियत: युवक के साथ की मारपीट, फिर गुप्तांग को बाइक से कुचला और बांधकर की मुंह में किया पेशाब
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:18 PM

दिल्ली के उत्तम नगर में नशे के कारोबार करने वाले कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हैवानियत की हद्द तो तब पार हो गई जब आरोपियों ने उसके गुप्तांग को बाइक से कुचल दिया और उसके जख्मों पर नमक छिड़क दिया. जब युवक चिल्लाने लगा तो उसे बांधकर उसके मुह में पेशाब कर दिया गया. जिससे युवक की मौत हो गई.मृत युवक की पहचान शिव विहार निवासी करण के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मीना व रोहित नामक नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पैसे की तंगी की वजह से पति ने कर ली खुदकुशी, पत्नी से हुआ था अनबन
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:57 PM

घर चलाने को लेकर खर्च जुटा न पाने के चलते एक गरीब शख्स अपनी पत्नी से झगड़ा कर लेता है. उसके बाद खुद नाराज होकर एक जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे देता है. यूपी के प्रयागराज की ये खबर काफी वायरल है जहां गरीबी के वजह से पति पत्नी में झगड़ा हुआ फिर पति नाराज होकर आत्महत्या कर ली.

शक्की पति ने पत्नी के प्रायवेट पार्ट में ठोंकी कील, कर दी हैवानियत की सारी हदें पार
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:02 PM

एक हैवानियत भरी खबर महाराष्ट्र के धरती से सामने आ रही है, जहां एक पति का अपने पत्नी का किसी से चल रहा अफेयर का शक इतना गहरा हो गया कि उसने अमानवीय कदम उठा लिया. पति ने पत्नी के उपर शक कर उसके गुप्तांग में एक कील ठोंक दी, साथ में प्रयवेट पार्ट में पीतल का ताला भी जड़ दिया.