सरयू के उफान पर महेश पोद्दार ने कहा- जीवंत संगठन के लिये सुझाव जरूरी
रांची : मंत्री सरयू राय के मामले ने झारखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. सरयू के बगावती बोल पर बीजेपी के कद्दावर नेता भी खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद और बीजेपी के कद्दावर नेता महेश पोद्दार ने कहा है कि जीवंत संगठन के लिये सुझाव आना अच्छी बात है. महेश पोद्दार से बात की हमारे संवाददाता अविनाश कुमार ने.