Friday, May 17 2024 | Time 09:12 Hrs(IST)
 logo img
  • आ गया T20 विश्व कप के वार्मअप मैचों का शेड्यूल, जानिए भारतीय टीम कब और किससे भिड़ेगी !
  • आ गया T20 विश्व कप के वार्मअप मैचों का शेड्यूल, जानिए भारतीय टीम कब और किससे भिड़ेगी !
  • अचानक RCB के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे MS Dhoni, चाय पीते आए नजर, Video वायरल
  • संदेहास्पद स्थिति में मिली मां की लाश, पुत्र पर लगा मां को मारने का आरोप, मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
  • मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मुख्य आरोपी को उदयपुर से किया गिरफ्तार
  • आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • बीएलओ सुपरवाइजर तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ उपायुक्त नें की बैठक
झारखंड


राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान अचार संहिता को लेकर अब तक कई मुकदमें दर्ज, ये जिला है सबसे आगे

राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान अचार संहिता को लेकर अब तक कई मुकदमें  दर्ज, ये जिला है सबसे आगे

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव की सरगर्मी देश में पूरे जोरों पर है, जिस तरीके से चुनाव में प्रत्येक दल के नेता और कार्यकर्ता अपनी पुरी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं ठीक उसी जोर-शोर से चुनाव आयोग उतनी ही तत्परता से लगी हुई है, ताकि देश में चुनाव शांति पुर्ण तरीके से संपन्न हो सके. आयोग द्वारा अचार संहिता का उल्लघन करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है, अब तक कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं. अचार संहिता उंल्लघन के मामले में झारखंड राज्य में अभी तक कुल 41 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं. इन 41 मुकदमों में सबसे ज्यादा केस दर्ज पलामू, हजारीबाग और रांची में दर्ज किए गए हैं. तीनों जिलों में कुल छः-छः केस दर्ज हुए हैं. इसके अलावे धनबाद में पांच सरायकेला में चार, गढ़वा में तीन, पूर्वी सिंहभुम में तीन, गिरीडिह में तीन, सिमडेगा में दो वहीं साहेबगंज, रामगढ़ औऱ खूंटी में एक-एक मुकदमें दर्ज किए गए हैं.  राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रवि कुमार ने कहा कि राज्य में निष्पक्ष औऱ शांतिपुर्ण तरीके से चुनाव करवाने को लेकर आयोग तत्पर है. आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देष का उल्लंघन करने को लेकर ये मुकदमें दर्ज किए गए हैं.


 पांचवें औऱ छठे चरण को लेकर अभी राज्य में नामांकन जारी है. नामांकन पत्रों की जांच 4 मई को होनी है वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 06 मई को है. तीन सीट चतरा, कोडरमा औऱ हजारीबाग में शुक्रवार से ही नामांकन पत्र भरना शुरु हो चुका है. चतरा में अभी तक 12 प्रत्याशी, हजारीबाग में 06 औऱ कोडरमा में अब तक 07 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.



 

वहीं छठें चरण के लिए भी नामांकन जारी है, जहां रांची सहित चार प्रमुख सीटों पर आने वाले 25 मई को मतदान होने हैं. रांची, गिरिडीह, धनबाद औऱ जमशेदपूर में क्रमशः 02, 03, 05, 04 प्रत्याशियों ने नामाकंन का पर्चा भरा है. वहीं निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब तक कुल 03 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं. नामांकन के दौरान आयोग के द्वारा अवैध सामान के साथ-साथ कैश भी जब्त करने की कार्रवाई जारी है. आयोग ने जानकारी दी है कि 30 अप्रैल तक 71.3 करोड़ रुपए की जब्ती की जा चुकी है.  

 
अधिक खबरें
आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 7:37 AM

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज, शुक्रवार (17 मई) को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 6:58 AM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज, शुक्रवार को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के राजमहल स्थित चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे.

सुंदरम स्टील प्लांट में 60-70 फुट ऊंचाई से गिर कर फीटर की मौत, एक मजदूर घायल
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:45 PM

बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राईवेट लिमिटेड नामक स्पंज आयरन कंपनी में बुधवार की देर रात करीब पौने बारह बजे करीब 60-70 फुट की ऊंचाई से गिर कर जितेन्द्र सिंह (31 वर्षीय) एक फीटर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक सहयोगी मजदूर 29 वर्षीय मो मुश्ताक, पिता मो कलीम अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. घायल मजदूर का इलाज जहां रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि शव को भी वहीं ले जाया गया है.

रजरप्पा में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:00 PM

रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारलोंग पंचायत के एनएच 23 में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रही हाइवा के चपेट में आने से महेश महतो (58 वर्ष) व कारू महतो (24 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया गया कि हाईवा ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारा और करीब 25 फीट घसीटते हुए एक घर में घुस गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक और घर में मौजूद किराना दुकान के संचालक की दबकर मौत हो गई.

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:19 PM

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. बाबूलाल मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, लोकसभा संयोजक अनंत ओझा, लोकसभा प्रत्याशी ताला मरांडी, साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल व कार्यक्रम प्रभारी कार्तिक शाह मौजूद रहेंगे.