Saturday, May 18 2024 | Time 18:24 Hrs(IST)
 logo img
  • मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, जानिए मतदान के दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
  • बिहार में चौंकाने वाली घटना, जीजा-साली ने पुलिस लॉकअप के अंदर लगाई फांसी
  • JSCA की ओर से आयोजित बी टूर्नामेंट में घाटशिला रूरल ब्लू टीम बनी चैंपियन
  • थम गया झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार, 20 मई को होना है मतदान
  • थम गया झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार, 20 मई को होना है मतदान
  • ज्यादा नमक के सेवन से बढ़ी रही High Blood Pressure की समस्या, NCD के सर्वे में हुआ खुलासा
  • ज्यादा नमक के सेवन से बढ़ी रही High Blood Pressure की समस्या, NCD के सर्वे में हुआ खुलासा
  • चुनावी आचार संहिता के कारण हजारीबाग का कारोबार बुरी तरह प्रभावित
  • समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
  • समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
  • Monsoon 2024: किसानों के लिए खुशखबरी ! झारखंड में इस दिन मानसून देगी दस्तक
  • बिहार के पूर्णिया में सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या, पैसे लेकर फरार हुए अपराधी
  • बिहार के पूर्णिया में सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या, पैसे लेकर फरार हुए अपराधी
  • हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट से कराई जाएगी वोटिंग
  • बिजली करंट लगने से एक किशोर की बिगड़ी हालत
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी ने बढ़ा दी चुनावी सरगर्मी

तीसरी बार मोदी जी को पीएम बनाएं - मनीष जायसवाल
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी ने बढ़ा दी चुनावी सरगर्मी

प्रशांत शर्मा/ न्यूज़11 भारत,


हजारीबाग/ डेस्क: आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव सरगर्मी अब बढ़ता जा रहा है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने अहले सुबह से देर शाम तक क्षेत्र का तूफानी दौरा के माध्यम से ताबड़तोड़ जनसंपर्क और जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से चुनावी सरगर्मी बढ़ा दिया है. पिछले करीब सवा महीने से उनके टिकट कंफर्म होने के बाद से ही लगातार क्षेत्र में जनता के बीच बने हुए हैं. प्रतिदिन करीब एक दर्जन पंचायतों के दर्जनों जगहों पर वे अपनी पहुंच बना रहें हैं और निर्धारित चुनावी कार्यक्रम के संचालन के उपरांत देर रात्रि तक सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में व्यक्तिगत रूप से शामिल होकर अन्य प्रत्याशियों को खूब परेशान कर रहें हैं. करीब 18-20 घंटे का उनका समय जनता के बीच बीत रहा है. सोमवार को मनीष जायसवाल ने कोयलांचल की धरती रामगढ़ जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चितरपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा 40 डिग्री सेल्सियस में किया. मनीष जायसवाल के समर्थन में इस प्रचंड गर्मी में भी लोग घरों से निकलकर न सिर्फ़ उनका अभिनंदन कर रहें हैं बल्कि चुनाव में पूर्ण समर्थन का भरोसा जता रहे हैं. 


हर दिन की भांति सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने रामगढ़ जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चितरपुर प्रखंड स्थित 11 पंचायतों के कुल 16 गांवों का तूफानी दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाकर और जनसंवाद कर भाजपा के पक्ष में आगामी 20 मई को होने वाले चुनाव में कमल फूल छाप पर वोट देने का अपील किया. सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने मारंग मरचा, सोढ़ तेवरदाग, भुचुंगडीह, रजरप्पा प्रोजेक्ट चौक, सेवई उत्तरी, सेवई दक्षिणी, माइल, चितरपुर काली चौक, मनसा मंदिर सोनार मोहल्ला, केवट मोहल्ला, बड़की पोना, छोटकी लारी, छोटकी पोना, बोरोबिंग, बभनीडीह, सुकरीगढ़ा, पंडा टोली, लारी कलां, लारी, सुकरीगढ़ा अखरा टोला (करम अखरा) क्षेत्र में पदयात्रा करके और डोर-टू-डोर कैंपेन किया. इस दौरान हर गांव और क्षेत्र में तपती धूप में बड़ी संख्या में मनीष जायसवाल के स्वागत और समर्थन में उमड़ पड़े और फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर गाजे-बाजे के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया. मनीष जायसवाल के पद यात्रा के क्रम में लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलकर उनका स्वागत करते नजर आए. सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और अपने पक्ष में समर्थन मांगा .

 

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा की कांग्रेस ने 62 सालों तक देश में शासन किया और देशवासियों को ठगने का काम किया लेकिन पिछले 10 सालों से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश में कई बड़े कार्य हुए वहीं देश के अंत्योदय के विकास की दिशा में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जिससे गरीबों का सामाजिक उत्थान हुआ. उन्होंने कहा की देश की विकास की यात्रा को आगे बढ़ाने और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना बहुमूल्य वोट दें और तीसरी बार मोदी सरकार चुनें. उन्होंने यह भी कहा की मैं इसी माटी लाल हूं, यही पला- बढ़ा हूं और 10 वर्षों तक हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए जो उपस्थिति, सुलभता और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता रही उसे विस्तार देने के लिए आपका आशीर्वाद जरूरी है.

 


 

मौके पर ये गणमान्य लोग रहे मौजूद

 

मौके पर विशेष रूप से भाजपा के रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव विजय साहू, रामगढ़ के आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, भाजपा के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, बीजेपी से रामगढ़ के पूर्व प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ़ कुंटु बाबू, रंजन सिंह फौजी,  रंजीत पांडेय, दिलिप सिंह, विजय जायसवाल, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद स्वर्णकार,आजसू के केंद्रीय सदस्य अमृत लाल मुंडा, आजसू पार्टी के जिला सचिव लालचंद महतो, चितरपुर प्रखंड के आजसू अध्यक्ष दिवाकर नायक, आजसू नेता भानुप्रकाश महतो, दशरथ महतो, मलेश्वर नायक, संतोष महतो, बदन करमाली, करण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, सुदेश महतो, संतोष चौधरी, ईश्वरी प्रसाद, प्रयाग मांझी, सुमीन तिवारी, अनुराग भरद्वाज, भाजपा नेता पी.एन. सिंह, अर्जुन कुमार वर्मा, रमेश प्रसाद वर्मा, प्रदीप पासवान, योगेश महतो, कमलेश करमाली, मुकेश सिंह, अजय कुमार दांगी, गोपाल चौधरी, मुंगालाल महतो, प्रदीप महतो, महेंद्र राम, महेंद्र महतो, हितंश पटेल, भानु प्रकाश महतो, सत्येंद्र सिंह, शिव शरण साव, मुकेश साव,  मुखिया अरविंद सिंह, रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों भाजपा और आजसू के कार्यकर्ता शामिल रहें .
अधिक खबरें
हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट से कराई जाएगी वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:13 PM

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट से मतदान कराया जायेगा. निर्वाचन आयोग को ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है. यहां से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में जीत किए ताल ठोक रहे. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल और इंडी गठबंधन प्रत्याशी जेपी पटेल के बीच ही है.

हजारीबाग: आम लोग टैक्स न भरे तो भारी जुर्माना, नगर निगम अपनी ही प्रॉपर्टी का नही भरता होल्डिंग टैक्स
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 1:31 PM

आम जन अपराध करे तो कार्रवाई, यदि सरकारी अधिकारी ऐसे ही अपराध करे तो नोटिस का खेल. हजारीबाग में नगर निगम के खेल भी कुछ ऐसे ही हैं. आम लोग यदि होल्डिंग नंबर नही ले, होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करे तो उनपर भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया जाता है. सर्टिफिकेट केस तक का सामना लोगो को करना होता है.

हजारीबाग लोकसभा: आज थम जाएगा चुनावी जनसंपर्क, चुनाव प्रचार और बूथ मैनेजमेंट में जेपी पर भारी बीजेपी
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 12:36 PM

हजारीबाग लोकसभा के लिए 20 मई को मतदान होंगे. मतदान में मात्र 2 दिनों का वक्त शेष रह गया है. सभी दल अपने-अपने हिसाब से चुनाव प्रचार कर रहे है. हजारीबाग लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के मनीष जायसवाल और कांग्रेस के जेपी पटेल में है.

प्यार की मिठास : हजारीबाग के ग्रामीण बाजारों में बिक रही है जंगली फल पियार, इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर, कीमत सिर्फ 10 रुपए
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:10 AM

साल में मात्र दो-तीन महीना जंगलों में मिलने वाला पियार का फल इन दिनों ग्रामीण बाजारों में आकर्षण का केंद्र बन रहा है. बाजार में पियार नामक फल प्यार की मिठास बनकर बिक रहा है, जिसकी लोग खरीदारी कर मजे से स्वाद चख रहे हैं. जंगलों में मिलने वाले छोटे आकार के बैंगनी और काले रंग के पियार के फल को बाजारों में इन दिनों लोग खूब पसंद कर रहे है.

हजारीबाग: वोट बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रशासन ने की बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 8:25 AM

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत झुरझुरी में रूट चार्ट के अनुसार रामनवमी महापर्व का जुलूस प्रशासन के द्वारा घुमाने की अनुमति नहीं दिए जाने के पश्चात सुरजुरी के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करने की घोषणा की थी. इसी मामले को लेकर झुरझुरी पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों एवं पुलिस प्रशासन के बीच एक बैठक हुई जिसमें जोहन टूडू अनुमंडल पदाधिकारी, सुरजीत सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं रेशमा डुंगडुंग प्रखंड विकास पदाधिकारी बरकट्ठा उपस्थित थे.