Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:06 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


कनहर बराज प्रोजेक्ट के सभी जरूरी काम तय समय सीमा में निपटाए : मुख्य सचिव

कनहर बराज प्रोजेक्ट के सभी जरूरी काम तय समय सीमा में निपटाए : मुख्य सचिव
रांची : राज्य के गढ़वा और पलामू जिलों के खेतों की सिंचाई के लिए बन रही कनहर बराज परियोजना के कार्यों को तेज करने का निर्देश मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने दिया है. उन्होंने बराज के सभी प्राथमिक कार्यों की समय सीमा तय की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि तय समय सीमा के भीतर अनुपालन सुनिश्चित करें. साथ ही, छत्तीसगढ़ और झारखंड के जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को आपस में मिलकर दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित जमीन की मालिकाना स्थिति 28 फरवरी तक स्पष्ट कर संयुक्त रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव झारखंड मंत्रालय में कनहर बराज प्रोजेक्ट की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे. मालूम हो कि प्रोजेक्ट से जुड़ी 58.01 हेक्टेयर जमीन को झारखंड छत्तीसगढ़ की सीमा में मान रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ का कहना है कि यह जमीन 79.55 हेक्टेयर है. सीमा रेखा पर स्थित इस जमीन की वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं होने से भी प्रोजेक्ट का काम में अपेक्षा के अनुरूप प्रगति नहीं हो पा रही है.

प्रोजेक्ट की पूरी जमीन की स्थिति स्पष्ट कर लें


कनहर बराज प्रोजेक्ट के लिए पलामू और गढ़वा जिले में कुल 1019 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी. उसमें से 866.62 हेक्टेयर जमीन की वास्तविक स्थित ज्ञात हो चुकी है. दोनों जिला के उपायुक्तों ने समीक्षा के दौरान बताया की चिह्नित जमीन में से 90 प्लाटों की प्रकृति स्पष्ट होनी बाकी है. मुख्य सचिव ने तीन फरवरी तक पूरी जमीन की स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश उपायुक्तों को दिया. वहीं जमीन की प्रकृति स्पष्ट कर जंगल-झाड़ से जुड़ी जमीन को फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए वन विभाग को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जल संसाधन विभाग तथा वन विभाग को निर्देश दिया गया कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस से संबंधित जमीन पर स्थित पेड़ों के चिह्नितीकरण का काम 30 अप्रैल तक आपस में तालमेल कर पूरा कर लें. 


प्रोजेक्ट का सर्वाधिक लाभ गढ़वा को मिलेगा


छत्तीसगढ़ से झारखंड में प्रवेश करनेवाली कनहर नदी पर बराज बनने से इसका सर्वाधिक लाभ गढ़वा जिले के किसानों को होगा. गढ़वा के भवनाथपुर, विशुनपुर, चिनिया, डंडई, धुरकी, गढ़वा, कांडी, केतार, मझिआंव, मेराल, नगर उंटारी, रमना, रंका और पलामू के चैनपुर प्रखंड के खेतों को बराज के पानी से सिंचित करने की योजना है.


बैठक में ये थे मौजूद


मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह, झारखंड और छत्तीसगढ़ के जलसंसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

अधिक खबरें
धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, DC और SSP के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:12 AM

धनबाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवाब जेल के अंदर गए है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर जताया विरोध
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:03 AM

झरिया में कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है.

MS धोनी से जुड़े 15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर को कोर्ट ने जारी किया समन
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 4:48 PM

15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी ने कोर्ट में दस्तावेज दाखिल नहीं किया है. मामले में न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे ने 20 मार्च को संज्ञान लिया था. और उन्होंने शिकायतकर्ता एमएस धोनी को 7 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए थे.

अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले विभाग को परिस्थितियों की जांच और गंभीरता को ध्यान में रखना चाहिए- HC
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:17 PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार के पद पर कार्यरत समलेंद्र कुमार के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समलेंद्र को राहत दी है. मामला समलेंद्र के छुट्टी पर जाने के बाद निलंबन और गिरफ्तारी वारंट से जुड़ा है.

डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.