Monday, May 20 2024 | Time 02:36 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » कोडरमा


कोडरमा में बढ़ती गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित

कोडरमा में बढ़ती गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत 

कोडरमा/डेस्क:-कोडरमा में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. भीषण गर्मी, चिलचिलाती  धूप और गर्म हवाओं के कारण आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है. आलम यह है कि दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है.

 

अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों से ही भीषण गर्मी का एहसास कोडरमा के लोगो को होने लगा था और अब अप्रैल महीने के अंतिम दिनों में गर्मी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. चिलचिलाती धूप और लू के रूप में बहने वाली गर्म हवाओं से आम जन जीवन प्रभावित होने लगा है. आमतौर पर दिन के वक्त सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है, तो दूसरी तरफ जो भी लोग अपने काम के लिए निकल रहे हैं, वे गर्मी से बचने के उपाय के साथ बाजारों में निकल रहे हैं.

 

बढ़ती गर्मी और चढ़ने पारा के साथ लोग भी गर्मी में अपने शरीर के डिहाइड्रेशन सिस्टम को बनाए रखने के लिए शीतल पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं. गर्मी के इस मौसम में बाजारों में अलग-अलग तरह के जूस और फलों के कई अस्थाई दुकानें भी लग गई है, जहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग जूस और फलों के सहारे अपने सूखे गले की तारावट करने में जुटे हैं. इसके अलावा गर्मी के इस मौसम में घड़ो की बिक्री भी बढ़ गई है. सेहत के लिहाज से लोग फ्रिज के पानी के जगह घड़े के ठंडे पानी का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं.

 

इधर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के चिकित्सक भी आम लोगों से बेवजह धूप में बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि जिन्हें बाहर निकालने की आवश्यकता हो, वे गर्मी से बचने के तमाम उपायों के साथ-साथ पानी और तरल पदार्थ का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें, ताकि लू और गर्मी का असर काम हो. गर्मी के बढ़ते हैं असर के साथ हीटवेव का खतरा भी मंडराने लगा है. ऐसे में लोग बेवजह घरों से बाहर न निकले गर्मी से बचने के लिए तमाम उपायों को अपनाये और जरूरत पड़ने पर चिकित्सकीय परामर्श ले.
अधिक खबरें
निकाली गई निशान यात्रा, हुआ ताली कीर्तन का आयोजन
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 4:44 PM

श्याम महिला समिति के तत्वाधान में रविवार को शहर के झंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई. निशान यात्रा निकालने के पूर्व मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना पुजारी जीवकांत झा ने कराई. इसके बाद एक सुसज्जित वाहन में बाबा श्याम का दरबार सजा.

स्कूली बच्चों और जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर किया गया नुकड़ नाटक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:32 PM

जिला प्रशासन और स्कूली बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर नुकड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है. नुक्कड़ नाटक में कोडरमा जिले के भीडभाड़ वाली जगह पर स्कूली बच्चों ने मतदान करने को लेकर लोगों प्रेरित कर रहे हैं, वहीं मतदान के समय किन दस्तावेजों को साथ लेकर जाना, इसकी भी जानकारी दे रहे हैं.

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर प्रेरणा शाखा ने लगाया वाटर कूलर यात्रियों को मिलेगी राहत
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:22 PM

कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर संख्या 3 पर प्रेरणा शाखा के द्वारा अमृतधारा प्रकल्प के तहत वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया. यह वाटर कूलर स्व. गोविंद राम लड्ढा के सौजन्य से लगाया गया है.

20 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 4:21 PM

कोडरमा लोकसभा के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे. 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोडरमा लोकसभा में तकरीबन 22 लाख 5000 मतदाता है जो 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कोडरमा में रांची-पटना रोड पर झुमरी तिलैया में एक बार फिर पत्त्थर मार गैंग ने बीती रात बसों पर मारा पत्थर
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 1:01 PM

पिछले कुछ दिनों से हर रात NH से गुजरने वाले बस ट्रक और अन्य वाहनों के साथ कोडरमा के झुमरी तिलैया बाईपास में अजीबोगरीब घटनाएं घट रही है. तिलैया बाईपास से गुजरने वाले वाहनों पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवक पत्थर चला कर गायब हो जा रहे हैं और वाहनों का शीशा क्षतिग्रस्त हो जा रहा है.