तेज प्रताप की अर्जी पर सुनवाई आज, ऐश्वर्या के साथ रहेंगे या फिर तलाक
पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व शिक्षा मंत्री तेज प्रताप यादव की तलाक की अर्जी की आज सुनवाई होने होनी है. तेज प्रताप ने कोर्ट में सुनवाई की अर्जी डाली थी, जिसकी आज दोपहर 2 बजे सुनवाई होनी है.
बता दें कि तेज प्रताप ने स्पष्ट रूप से कहा था कि कुछ भी हो जाए वह अपना फैसला नहीं बदलेंगे. उन्हें मनाने की काफी कोशिशें की गई लेकिन वह नहीं माने. उनकी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बहनें और बहनोईयों और भाई तेजस्वी यादव ने समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह तलाक के फैसले पर अडिग रहे.
दूसरी ओर तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय के परिजन भी कोर्ट में जवाब देने को तैयार हो गए हैं. मीडिया खबरों के अनुसार ऐश्वर्या के पिता ने कोर्ट से तलाक पेपर की कॉपी मांग ली है. उन्होंने जवाब देने का मन बना लिया है. चंद्रिका राय लालू परिवार से दूरी बना रहे हैं. कल वह राजद की बैठक में भी शामिल नहीं हुए. सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप अपनी अर्जी वापस भी ले सकते हैं. हालांकि इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है.
मालूम हो कि रांची के रिम्स में इलाज करा लालू प्रसाद अपने बेटे तेज प्रताप की तलाक से काफी बेचैन हैं. लालू ने तेज प्रताप को काफी समझाने की कोशिश की थी. तेज प्रताप तलाक की अर्जी देने के बाद रांची आए थे और अपने पिता से मुलाकात की थी. यहां से मुलाक़ात करने के बाद वहा गया चले गए और वहां से वृन्दावन चले गए. लेकिन पटना वापस नहीं लौटे.