Monday, May 6 2024 | Time 03:20 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » गुमला


रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर पठारी क्षेत्र के चार बूथ के लोगों ने वोट बहिष्कार का लिया निर्णय

रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर पठारी क्षेत्र के चार बूथ के लोगों ने वोट बहिष्कार का लिया निर्णय
किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत 

गुमला/डेस्क:-बिशुनपुर प्रखंड के पूर्वी पठार क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों के चार बूथ के लोगों ने सड़क नही बनने के कारण रविवार को बैठक कर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस मौके पर हाडूप रिसापाठ उप स्वास्थ्य केंद्र के समिप गांव के ग्राम प्रधान ननकू खरवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जहां पर ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि आजादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद आज भी प्रखंड के पूर्वी पठार क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधा से वंचित हैं. खासकर लोगों के द्वारा वर्षों से प्रखंड मुख्यालय से लेकर हाडूप होते हुए चीरो पाठ, इटकिरी से रिसापाठ एंव हिसीर से बेथड तक सड़क निर्माण की जाने की मांग करते आ रहे हैं. इस संबंध में कई बार ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड कार्यालय जिला कार्यालय एवं वन विभाग को ज्ञापन सौंप कर सड़क बनाएं जाने की मांग की गई है. परंतु अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. जिस कारण लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में काफी कठिनाई होती है. ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सड़क नहीं होने के कारण जब कोई बीमार पड़ता है तो लोग उसे खाट पर उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाते हैं तब तक कई लोगों की जान भी चली जाती है खासकर गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि समय पर उन्हें लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. इसके अलावा सड़क के अभाव में गांव के बच्चे भी स्कूल तक नहीं पहुंच पाते हैं और अधिकांश लोग गांव में अशिक्षित हैं. इन्हीं वजह से गांव के लोग इन दिनों काफी आक्रोशित हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हम कभी कांग्रेस को तो कभी बीजेपी को वोट देकर सरकार बनाने का काम करते आ रहे हैं. परंतु शायद हमारे द्वारा चूनी गई सरकार की नजरों में हम उनके जनता नहीं है इसीलिए आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. यही वजह है कि ग्रामीण एकजुट होकर सर्व समिति से वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिए हैं. इस मौके पर रामलाल उरांव, राजबली भगत, पुराण भगत, बसंत उरांव, मंगरु खेरवार, बुद्धेश्वर उरांव, मंजू देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

 

राजनीतिक दल के नेताओं को गांव नहीं घुसने की दी गई है चेतावनी

ग्रामीणों के द्वारा राजनीतिक दल के नेताओं को गांव नहीं घुसने की चेतावनी देते हुए कहा गया है कि सिर्फ चुनाव के दरमियान नेता हमारे गांव आते हैं और चिकनी चुपड़ी बनाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लुभाने का काम करते हैं अगर कोई राजनीतिक दल के नेता वोट मांगने के उद्देश्य गांव आता है तो उसे ग्रामीणों के द्वारा पड़कर उससे पूछा जाएगा कि आखिर क्यों आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. अगर ग्रामीणों को नेताओं के द्वारा गुमराह करने का प्रयास किया गया तो उन्हें बंधक बनाने का भी काम किया जाएगा.

 

पंचायत प्रतिनिधियों को सुनाया खरी खोटी

बहुत बहिष्कार करने की सूचना मिलने के उपरांत सेरका पंचायत के कई पंचायती प्रतिनिधि बैठक में शामिल होकर ग्रामीणों को समझने का प्रयास कर रहे थे कि वोट देना उनका अधिकार है वह काम करने वाले प्रतिनिधि का चयन करें. इस पर गांव के लोग आग बबूला हो गए और जनप्रतिनिधियों को भी जमकर खरी खोटी सुनाई.
अधिक खबरें
चैनपुर पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न स्थानों पर चलाया वाहन जांच अभियान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 3:41 PM

चैनपुर पुलिस ने मुख्यालय क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी नाकाबंदी शुरू कर दी है. पुलिस अधिक्षक शंभु सिंह के आदेश अनुशार चैनपुर पुलिस प्रशासन ने चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कर रही है.

आज गुमला जिला के सिसई प्रखण्ड में पीएम नरेंद्र मोदी आगमन, सिसई वासी उत्साहित
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:52 AM

आज गुमला जिला अंतर्गत, प्रखण्ड सिसई के बरगांव रोड स्थित, मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रही है. लोहरदगा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव की चुनावी सभा को पीएम सम्बोधित करेंगें.

पीएम नरेंद्र मोदी का सिसई प्रखण्ड में आगमन को लेकर तैयारी पूरी
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 1:02 PM

गुमला जिला अंतर्गत, प्रखण्ड सिसई के बरगांव रोड स्थित, मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी का 04 मई आगमन होने जा रहा है. लोहरदगा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव की चुनावी सभा को पीएम सम्बोधित करेंगें. कार्यक्रम स्थल की तैयारी पूरी हो गई है.

कांग्रेस प्रदेश सचिव रोशन बारवा एवं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव का बसिया अनुमंडल मे ताबड़तोड़  जनसंपर्क अभियान
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 7:20 PM

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रोशन बरवा और पूर्व विधायक गीताश्री उरांव ने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान कामदारा और बसिया प्रखण्ड के दलमदी, ईटम, सारू बेड़ा, चिरोतोली,तुरबुंगा, नरोटोली,साकिया,रामटोल्या आदि क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात किया

चैनपुर में भाजपा का चुनावी कार्यालय का हुआ विधिवत उद्घाटन
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 5:46 PM

भारतीय जनता पार्टी मंडल चैनपुर में लोहरदगा लोक सभा के चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन गुमला विधान सभा प्रभारी श्रीचंद प्रजापति,निर्वतमान विधायक कमलेश उरांव,मंडल अध्यक्ष मनोहर बड़ाईक,ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.