आईसीआईसीआई बैंक के 54 लाख रुपये लूटकांड मामले में पुलिस को मिली सफलता, 47.50 लाख बरामद
पलामू : जिले के मेदिनीनगर में 15 जून को आईसीआईसीआई बैंक अफसर और गार्ड से 54 लाख रुपए लूट मामले में लगभग 15 दिनों बाद पुलिस को सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल और बिहार से 47 लाख, 50 हजार रुपए बरामद कर ली है. मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शनिवार को डीआईजी विपुल शुक्ला और एसपी इंद्रजीत महथा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने पश्चिम बंगाल और बिहार से 47 लाख, 50 हजार रुपए बरामद कर ली है. आगे उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने तीन टीम का गठन किया है.
इसे भी पढ़ें : कृषि विशेषज्ञ व वैज्ञानिक नहीं किसान जाएंगे इजरायल, सिखेंगे आधुनिक खेती के गुर
जलपाईगुड़ी से 35 लाख व कटिहार से 12.50 लाख बरामद
लूटकांड मामले में पुलिस को जानकारी मिली कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और बिहार के कटिहार में रुपये को छुपाया गया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर जलपाईगुड़ी से 35 लाख रुपये व बिहार के कटिहार से 12.50 लाख रुपये बरामद की. छापामारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
इसे भी पढ़ें : जहरीली हड़िया पीने से तीन महिला समेत पांच लोगों की मौत, छह गंभीर
एटीएम में पैसे डालते समय हुई थी लूट
15 जून की सुबह करीब 11 बजे कस्टोडियन बैंक अधिकारी रौशन लाल और सीएमएस सिक्योरिटी एजेंसी का गार्ड जीतेंद्र कुमार बैंक से पैसे लेकर एटीएम में डालने जा रहे थे. उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने हथियार के बल पर बैंक अफसर और गार्ड से 54 लाख रुपए लूट लिए थे. मालूम हो कि कैश वैन उस वक्त एटीएम से लगभग 150 मीटर दूर खड़ी थी. घटना के वक्त गार्ड सिविल ड्रेस में था और उस वक्त उसके पास हथियार भी नहीं था.
इसे भी पढ़ें : एक तरफ से हो रहा है निर्माण, दूसरी तरफ से ढह रही है पुलिया, पंचायत प्रतिनिधियों ने बंद कराया काम