गोड्डा: संदेहास्पद हाल में चालक की मौत, परिजनों ने पुलिसवालों पर लगाया इलजाम
गोड्डा: झारखण्ड के गोड्डा जिले के पोडयाहाट थाना क्षेत्र में एक शख्स की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. इसे लेकर मृतक के परिजनों ने थाने का घेराव किया. शख्स थाने में पेट्रोलिंग गाड़ी चलाता था.
जानकारी के मुताबिक़, मृतक चालक राजीव कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने राजीव की मौत के बाद मामले को लेकर पोडयाहाट चौक जाम कर दिया. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
परिजनों के सात्त स्थानीय लोग भी आरोपी को गिरफ्तार करने व परिजनों को नौकरी की मांग को लेकर घंटो सड़क जाम पर बैठे रहे. पुलिस के समझाने के वावजूद स्थानीय लोग नही माने. लोगों ने उग्र होकर पुलिस पर पथराव कर दिया. इसपर पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया.
इस मामले को लेकर एस डी पी ओ रविकांत भुसन ने खंडन करते हुए कहा कि उक्त चालक एक निजी गाड़ी का चालक था. गाड़ी अडाणी कंपनी के द्वारा थाने को दिया गया था. दुर्घटना के समय शख्स पेट्रोलिंग के लिए गया हुआ था. किसी काम से वो गाड़ी से उतरा और सड़क पार करने लगा. इसी दौरान वो किसी और गाड़ी की चपेट में आ गया.