Thursday, May 9 2024 | Time 02:54 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » धनबाद


प्रिंस खान ने दी सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को धमकी

कहा-मेरे चूल्हे पर रक्त नीति की रोटी सेंकी जाती है, राजनीति की नहीं
प्रिंस खान ने दी सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को धमकी

न्यूज़11 भारत,


धनबाद/डेस्क,


ऑडियो संदेश में धमकायाः सिर के सारे बाल उखाड़ दूंगा

 

बोला-तुम लोगों को गम यही है कि एक महतो को टिकट मिल गया

 

कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को धमकी दी है. प्रिंस खान ने एक ऑडियो संदेश जारी कर कहा है कि उसके चूल्हे पर रक्त नीति की रोटी सेंकी जाती है, राजनीति की नहीं. प्रिंस खान ने धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार ढुल्लू महतो के फेवर में एक ऑडियो संदेश जारी कर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और उनके समर्थक कृष्णा अग्रवाल को सिर के बाल नोच लेने की धमकी दी है. कथित तौर पर यह दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो मैसेज प्रिंस खान का ही है. प्रिंस खान ने सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं. उसकी धनबाद की राजनीति में एंट्री परोक्ष तरीके से हो ही गई है और माना जा रहा है कि यह एंट्री किसी आपराधिक छवि के शख्स ने ही कराई है.

 

क्या है ऑडियो संदेश में

 

1 मिनट 19 सेकेंड के इस वीडियो में प्रिंस खान ने सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को छह बार गालियां दी हैं. ऑडियो संदेश में वह कह रहा है अभी अभी मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से देखा कि सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल... ये लोग जो चूल्हा पर राजनीति की रोटी सेक रहे हैं, मेरा नाम लेकर तो मेरा चूल्हा पर सिर्फ रक्त नीति का रोटी सेंका जाता है, राजनीति का नहीं. तू लोगों को राजनीति करना है तो अपना पार्टी का मुद्दा उठा कर करो. मुझे बीच में मत लाना. नहीं तो तुम लोगों के सर में जो बाल बचा है न दोनों रे टकला ...सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल, दोनों से सर से बाल पूरा उखाड़ देंगे, याद रखना. ... तुम लोग जनता को, बनाना. ढुल्लू महतो को टिकट मिल गया तो उसको टिकट मिल गया. तुम लोगों को तो  गम इस बात का है कि महतो को टिकट मिल गया. अपराधी सिर्फ ढुल्लू महतो है रे. इससे पहले जो चार गो नरसंहार करके विधायक जेल में है तो का उ पूजा करके जेल गया है रे. मेरे प्रति राजनीति मत करना. समझा. तुम लोग का औकात है रे प्रिंस खान को रोक लेने का. प्रिंस खान को सिर्फ प्रिंस खान रोक सकता है. दोबारा सुन लिये तो समझ लेना, तुम लोगों के सिर का एक भी बाल नहीं बचेगा. देखेंगे कौन तुम लोगों को बचा लेगा. यह ऑडिय़ो संदेश प्रिंस खान ने ही भेजा है या उसका नाम लेकर कोई और, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

 

गौरतलब है कि धनबाद के वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान पिछले साल धनबाद में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर खाड़ी देश भाग गया था. कहा जाता है कि अब वह दुबई से अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है. उसके गुर्गे कोयलांचल में मर्डर, फायरिंग, बमबारी, थ्रेट कॉल की घटनाएं अंजाम देकर लगातार रंगदारी की उगाही कर रहे हैं. वह मैसेज जारी कर कारोबारियों को धमकाता है.

 

नोटः ऑडियो इस खबर के साथ संलग्न है. इसमें जो आवाज है, वह प्रिंस खान की है या किसी और की, इसकी पुष्टि न्यूज़11 भारत नहीं करता.

 

अधिक खबरें
दिनांक 05.05.24 को धनबाद मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न खण्डों में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 7:26 PM

धनबाद मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न खण्डों में बड़े स्तर पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है .इसी क्रम में दिनांक 05.05.24 को मंडल के धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

स्वीप एक्टिविटी के तहत फूड फेस्टिवल का आयोजन, हजारों लोगों ने एक साथ ली मतदान करने की शपथ
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 10:03 AM

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार रविवार देर शाम रणधीर वर्मा स्टेडियम में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस दौरान झूमर नृत्य एवं रॉक बैंड शो का भी आयोजन किया गया.

धनबाद पुलिस की कार्रवाई, गेस्ट हाउस से हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 10:51 AM

धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस से पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. धनबाद पुलिस ने उनके पास से पिस्टल और गोली बरामद किया है. सिटी एसपी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी शांति गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसएसपी ने बलियापुर स्थित वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से की वार्ता
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:20 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने आज बलियापुर क्षेत्र अंतर्गत सुरंगा पंचायत स्थित बूथ नंबर 303 के वल्नरेबल मतदाताओं से वार्ता की.

डीसीएलआर ने किया आदिम जनजाति बहुल यूनिक बूथ का निरीक्षण
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 5:58 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी 42 टुंडी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) संतोष गुप्ता ने आज तोपचांची प्रखंड के आदिम जनजाति बहुल यूनिक बूथ भवरदाहा का निरीक्षण किया.