Wednesday, May 22 2024 | Time 04:00 Hrs(IST)
 logo img
राजनीति


पूर्णिया में पप्पू यादव के कार्यालय में छापेमारी, चुनाव प्रचार वाहन उठाकर थाना ले गई पुलिस

पूर्णिया में पप्पू यादव के कार्यालय में छापेमारी, चुनाव प्रचार वाहन उठाकर थाना ले गई पुलिस
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट इन दिनों काफी सुर्खियों में है. कारण यह है कि इस सीट से हाल ही में अपने पार्टी और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थाम चुके पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया है और अब वे चुनाव के प्रचार प्रसार में जुट गए है. इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर दबाव बनाने के लिए छापेमारी करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि चुनाव प्रचार की रैली के दौरान पुलिस ने छापेमारी की है हालांकि पप्पू यादव के आरोपों को बिहार पुलिस ने खारिज किया है. 

 

बता दें, इस संबंध में पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि 'सरकार कितना नीचे गिरेगी. पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी..जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है. छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया.' बता दें, पप्पू यादव द्वारा अपने पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान नजर आ रहे हैं. जो DJ लगे चुनाव वाहन पर कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच बिहार पुलिस के खिलाफ उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए भी नजर आए. 



 

छापेमारी के लिए पप्पू यादव के कार्यालय पहुंची थी पुलिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने पप्पू यादव के पूर्णिया में उनके कार्यालय पर छापेमारी की. हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही वे तुरंत अपने कार्यालय पहुंचे इस बीच उन्होंने पुलिस के जवानों से पूछा कि वे किनके आदेश पर यहां आए हैं. इसके पश्चात मीडिया से वार्ता करते हुए पप्पू यादव ने बताया कि वे चुनाव प्रचार के वाहन को सजा रहे थे इस बीच उनके कार्यालय में पुलिस पहुंची. पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें खुद के जान को लेकर खतरा है उन्होंने जिस दिन कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी उस दिन उनकी सुरक्षा हटा ली गई. उन्होंने का कि चुनाव प्रचार का वाहन कार्यालय में थी ऐसे में बिना किसी ऑर्डर के पुलिस के जवान क्यों आ गए. और फिर उसके बाद प्रचार वाहन को वे थाने लेकर चले गए. ये कार्रवाई क्यों हो रही है? सभी दल एक हो गए हैं. हम तो चुनाव आयोग से कहेंगे कि यहां स्पेशल ऑब्जर्वर लगाया जाए.

 

चुनाव प्रचार वाहन थाना लेकर चली गई पुलिस 

वहीं इस मामले में बिहार पुलिस के एसडीपीओ सदर पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि बिना परमिशन के प्रचार वाहन को सजाया जा रहा था जिसके बाद पुलिस वहां जांच के लिए पहुंची थी. वहां कोई छापेमारी नहीं की गई है. बता दें, पप्पू यादव ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है वे काफी लंबे समय से पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे थे मगर इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग में यह सीट आरजेडी के कोटे में आ गई है. और यहां से लालू की पार्टी ने जेडीयू से आजेडी में शामिल हुई बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद पप्पू यादव ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. वहीं इस सीट पर जेडीयू ने संतोष कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है अब पप्पू यादव आरजेडी और जेडीयू के उम्मीदवारों से इस सीट पर मुकाबला करेंगे. 
अधिक खबरें
22 मई को रांची में मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल होंगे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, जमशेदपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 8:52 AM

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या 22 मई को रांची पहुंचेंगे. जहां वह मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल होंगे. मोटरसाइकिल जुलूस सुबह 11 बजे बिरसा चौक से शुरू होगा. इस अवसर पर भाजपा लोकसभा प्रभारी बालमुकुंद सहाय, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक भानु प्रताप शाही, रांची से लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद सांसद तेजस्वी सूर्या जमशेदपुर पहुंचेंगे, जहां वह दोपहर 1 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, विनोद पांडेय ने अर्पित किया श्रद्धासुमन
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 7:54 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता, झारखण्ड आन्दोलनकारी व जामा से विधायक रहे दुर्गा सोरेन के पुण्यतिथि पर नामकुम के लोवाडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता एवं झारखण्ड राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय द्वारा दुर्गा सोरेन के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर विनोद पांडेय ने कहा कि दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर आज पूरे झारखंड में उन्हें याद किया जा रहा है.

बोकारो में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार, कहा- राज्य में JMM पार्टी की सरकार जब से आई..यहां बढ़ा रहा भ्रष्टाचार
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 11:29 AM

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज एक बार फिर से झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. उनके बोकारो आगमन को लेकर बोकारो पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पहुंचे रांची, चुनावी सभा में भरेंगे हुंकार
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 10:35 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में लगातार एक के बाद एक, कई दलों के दिग्गज नेता चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी झारखंड दौरे पर आ रहे है. उनके झारखंड आगमन को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई है

BJP ने जयंत सिन्हा पर लगाया चुनाव प्रचार से दूर रहने का आरोप, दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने की मांग
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 10:19 AM

जैसे ही हजारीबाग में चुनाव सम्पन्न हुआ, भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को पत्र लिखा है. पत्र में आदित्य साहू ने लोकसभा चुनाव के प्रचार में हिस्सा नहीं लेने को लेकर जयंत सिन्हा से सवाल किये हैं. बीजेपी ने उनसे इस मामले में दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. भाजपा ने जयंत सिन्हा पर पार्टी के संगठनात्मक कार्य में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाया है. साथ ही उनपर मताधिकार का प्रयोग नहीं करने का आरोप भी लगाया है. पत्र में आदित्य साहू ने जयंत सिन्हा से जवाब मांगा है कि आखिर क्यों वह चुनावी अभियान से दूर रहें.