JAC ने जारी किया मॉडल प्रश्न पत्र, आतंरिक मूल्यांकन पर दिए जाएंगे 20 अंक
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) ने मंगलवार को दसवीं कक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया है. यह प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट(https://www.jac.nic.in/) से या फिर दिए हुए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है.
जैक के अनुसार इस सत्र से कक्षा दसवीं की परीक्षा के लिए अंकों का विभाजन 80:20 के अनुपात में होगा. इस नई व्यवस्था के तहत हर विषय में 20 अंक विद्यालयों द्वारा आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे.
इसके लिए जैक हर सप्ताह एक नया मॉडल सेट जारी करेगा. जैक ने सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वे सभी इन प्रश्न पत्रों को अपने छात्रों को उपलब्ध कराएं.
मॉडल प्रश्न पत्र के लिए यहां क्लिक करें