रांची: खोले गये पहाड़ी मंदिर के 20 दानपत्र, सड़े मिले कई नोट
रांची: राजधानी रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के दान पत्रों को कई महीनों से सील करके छोड़ दिया गया था. मंगलवार सुबह पांच मजिस्ट्रेट के सामने दान पात्र खोला गया. दान पात्र से जब नोट बाहर निकाले गये, तो सभी के होश उड़ गये.
पुजारियों को मंदिर की तरफ से कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है. जहां पुजारी भूखे सोने को मजबूर हैं, वहीं सील करके रखे गये दान पात्रों में रखे नोट सड़े हुए निकले. श्रधालुओं द्वारा दान की गई राशि कई महीनों से इन बॉक्स में बंद थी. नहीं निकाले जाने के कारण अधिकांश नोट सड़ चुके हैं.
नोटों की गिनती जारी है. डीसी राय महिमापत रे के निर्देश के बाद करीब 20 दानपात्र खोले गये हैं. अब इनमें से अच्छे नोट और सड़े नोट अलग करके रखे गये हैं. इस पूरी गिनती की विडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.