Sunday, May 5 2024 | Time 05:39 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


रिफ्यूजी कॉलोनी के लोगों को मालिकाना हक नहीं मिलने का मलाल, लोकसभा चुनाव में बना मुद्दा

रिफ्यूजी कॉलोनी के लोगों को मालिकाना हक नहीं मिलने का मलाल, लोकसभा चुनाव में बना मुद्दा

मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत

जमशेदपुर/डेस्क:-
जमशेदपुर संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा हुआ है. भाजपा ने अपने सांसद विद्युत वरण महतो को दोबारा मैदान में उतारा है. लेकिन झामुमो ने अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है. चौक चौराहों पर चर्चा चल रही है कि कौन जीतेगा. इसी चर्चा में क्षेत्र की समस्याएं भी शामिल हैं. जमशेदपुर के रिफ्यूजी कॉलोनी के लोगों को मालिकाना हक नहीं मिलने का मलाल है.



गिर गई है लोगों के मकान की कीमत

इस कॉलोनी में रहने वाले लगभग 898 परिवारों को मालिकाना हक नहीं मिला है. मालिकाना हक नहीं मिलने से यह लोग ना तो अपने मकान पर लोन हासिल कर सकते हैं. ना ही मकान बेच सकते हैं. सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि उनके मकान की कीमत काफी कम हो गई है. इसके अलावा, इलाके में नालियां जर्जर हैं. सड़कें भी जर्जर हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क और नाली निर्माण के लिए कहा गया. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है.



जीतने के बाद उम्मीदवार की नहीं होती मुंह दिखाई

रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले राजा बख्शी बताते हैं कि उन्होंने रिफ्यूजी कॉलोनी में आधारभूत संरचना के विकास के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से बात की. लेकिन, जनप्रतिनिधि तवज्जो नहीं दे रहे हैं.  सिर्फ चुनाव में उम्मीदवार दिखाई देते हैं. जीतने के बाद फिर रिफ्यूजी कॉलोनी की तरफ नजर भी नहीं आते. जीतने वाले उम्मीदवार की क्षेत्र में मुंह दिखाई नहीं हो पाती है. इससे भी जनता में नाराजगी है.



बरसात में घरों में घुस जाता है गंदा पानी

रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले गुरु चरण बख्शी बताते हैं कि रिफ्यूजी कॉलोनी में नाले की सफाई भी नहीं होती. कई बार जेएनएसी से कहने पर भी नाले की सफाई नहीं कराई जाती. नाले की सफाई नहीं होने की वजह से बरसात में जलभराव हो जाता है और रिफ्यूजी कॉलोनी में नाले के आसपास के मकान में गंदा पानी घुस जाता है. हर साल रिफ्यूजी कॉलोनी में बरसात में हाहाकार मचता है. लेकिन, कोई ध्यान देने वाला नहीं है. राजा बक्शी का कहना है कि जब भी उन्हें नागरिक सुविधा की कुछ दिक्कत होती है, तो वह टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से संपर्क करते हैं. टाटा स्टील यूआईएसएल की तरफ से कुछ मदद मिल जाती है.  



बंटवारे के समय पाकिस्तान व बांग्लादेश से आए थे रिफ्यूज

बंटवारे के समय पाकिस्तान के पंजाब और सिंध से लोग आकर जमशेदपुर की रिफ्यूजी कॉलोनी में बसे थे. तब इन्हें जिला प्रशासन की तरफ से बसाया गया था. यहां पंजाबी समुदाय के 499 घर, सिंधी समुदाय के 299 का और बंगाली समुदाय के लगभग 100 घर हैं. रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले अजीत सिंह का कहना है कि जब यहां रिफ्यूजी आए थे. तब बड़ी-बड़ी बातें कही गई थीं. सबको सरकार की तरफ से मकान मुहैया कराया गया. लेकिन, अभी तक मालिकाना हक नहीं दिया गया है. जबकि मालिकाना हक दिया जाना चाहिए था. क्षेत्र के सिख समुदाय के सभी लोगों का एक सुर से कहना है कि मालिकाना हक दे कर उनके नाम के आगे से रिफ्यूजी टैग हटाना चाहिए. समुदाय के लोगों का कहना है कि रिफ्यूजी टैग उन्हें पसंद नहीं है. लेकिन, क्या करें जब तक मालिकाना हक नहीं मिलता वह रिफ्यूजी ही कहे जाएंगे.

अधिक खबरें
एलबीएसएम व कोऑपरेटिव कॉलेज में ईवीएम स्ट्रांग रूम में लॉक खोलने व बंद होने की होगी वीडियोग्राफी, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 10:05 PM

बिष्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज व करनडीह के एलबीएसएम कॉलेज में ईवीएम स्ट्रांग रूम बनाया जा रहा है. इन्हीं स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी जाएंगी और यहीं से मतदान कर्मियों को ईवीएम देकर उन्हें क्लस्टर पर भेजा जाएगा.ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा जा रहा है. स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी का कड़ा पहरा होगा.

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर जेबीकेएसएस की तरफ से विश्वनाथ महतो ने खरीदा पर्चा, अब तक कुल 31 नामांकन बिके
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 6:21 PM

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर जेबीकेएसएस (झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति) की तरफ से विश्वनाथ महतो ने पर्चा खरीदा है. अब तक यह बात सामने आ रही थी कि जेबीकेएसएस की तरफ से जमशेदपुर में कोई उम्मीदवार नहीं होगा.

परसुडीह इलाके में बढ़े अराजक तत्वों के हौसले, घर के बाहर खड़ी ऑटो को पेट्रोल छिड़क कर जला डाला
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 4:16 PM

परसुडीह थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों के हौसले बढे हुए हैं. अराजक तत्वों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. जब चाहते हैं जहां वारदात कर देते हैं और पुलिस देखती रह जाती है.

जमशेदपुर संसदीय सीट से आज नौ प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 3:59 PM

जमशेदपुर संसदीय सीट से शनिवार को 9 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. 6 उम्मीदवारों ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया है.

चुनाव आचार संहिता के चलते 2 महीना लेट होगा कोल्हान में 3 लाख 22 हजार घरों में बिजली के प्रीपेड मीटर लगाने का काम
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 1:27 PM

:जमशेदपुर समेत कोल्हान के शहरी इलाकों में जून से प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू होना था. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही थी.