Saturday, May 18 2024 | Time 19:08 Hrs(IST)
 logo img
  • नशे की तस्करी करने वाले गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 7 क्विंटल डोडा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
  • नशे की तस्करी करने वाले गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 7 क्विंटल डोडा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
  • राजधानी रांची में 4 जून तक लागू रहेगा धारा 144, धरना, जुलूस व सभा करने पर रहेगा प्रतिबंध
  • राजधानी रांची में 4 जून तक लागू रहेगा धारा 144, धरना, जुलूस व सभा करने पर रहेगा प्रतिबंध
  • मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, जानिए मतदान के दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
  • बिहार में चौंकाने वाली घटना, जीजा-साली ने पुलिस लॉकअप के अंदर लगाई फांसी
  • JSCA की ओर से आयोजित बी टूर्नामेंट में घाटशिला रूरल ब्लू टीम बनी चैंपियन
  • थम गया झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार, 20 मई को होना है मतदान
  • थम गया झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार, 20 मई को होना है मतदान
  • ज्यादा नमक के सेवन से बढ़ी रही High Blood Pressure की समस्या, NCD के सर्वे में हुआ खुलासा
  • ज्यादा नमक के सेवन से बढ़ी रही High Blood Pressure की समस्या, NCD के सर्वे में हुआ खुलासा
  • चुनावी आचार संहिता के कारण हजारीबाग का कारोबार बुरी तरह प्रभावित
  • समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
  • समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
  • Monsoon 2024: किसानों के लिए खुशखबरी ! झारखंड में इस दिन मानसून देगी दस्तक
झारखंड » हजारीबाग


रामनवमी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक

रामनवमी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:- रामनवमी व ईद को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहाद्र के साथ मनाये जाने को लेकर मगंलवार को समाहरणालय सभागार में विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक की गईं. यह बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय व पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. 

 

बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा  लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला में आचार संहिता लागू है साथ ही रामनवमी त्योहार के सफल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. उपायुक्त ने रामनवमी त्योहार को लेकर सभी लाइन डिपार्टमेंट यथा पेयजल विभाग,बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फायर सेफ्टी,नगर निगम को चुस्त दुरुस्त रहने का निर्देश दिया. उन्होंने पेयजल विभाग को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति को दुरुस्त करने सहित रूट लाइन में पड़ने वाले खराब चापानलो का आकलन करते हुए मरम्मती कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया.

 

वहीं बिजली विभाग को पावर कट, शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली आपूर्ति, यत्र तत्र झूलते तारो को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. त्योहारों के दौरान किसी भी दुर्घटना की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग को सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील अवस्था में रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. नगर निगम क्षेत्रो में की साफ सफाई, जुलूस मार्गो में पड़ने वाले शौचालय को क्रियाशील रखने सहित पेयजल वालो स्थानों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. 

 

हर बार की तरह इस बार भी जुलूस मार्गों में लोहे की बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने रिस्पांस टाइम, कम्युनिकेशन प्लान,मेडिकल प्लान आदि को दुरुस्त करते हुए अपनी तैयारीयों को मुकम्मल रखने का निर्देश दिया. जुलूस मार्गों का सत्यापन करने सहित एक्साइज डिपार्टमेंट को अवैध शराब पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी, सीसीटीवी की निगरानी, क्या करें क्या न करें का पोस्टर लगाने आदि की बात कही. उन्होंने कहा जुलूस के दौरान चलंत डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा, साथ ही जुलूस के दौरान बजने वाले गानों कापूर्ण प्रमाणीकरण प्रशासन द्वारा कराया जाना आवश्यक है. उन्होंने रूट मार्ग में किसी भी तरह के परिवर्तन की अनुमति नहीं देने की बात कही एवं ट्रैफिक प्लान,फायर ब्रिगेड लोकेशन, मेडिकल कैंप आदि के अधिष्ठापन पर कोई कोर कसर नहीं रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा अधिकारी या सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो.

 

पुलीस अधीक्षक ने उपस्थित सभी थाना प्रभारी से अपने अपने क्षेत्र के संदिग्धों पर 107 की कारवाई के निर्देश दिए. उन्होंने पूर्व में की गई कारवाई को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. रुट लाइन पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने ब्लॉक लेवल पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि त्योहर में असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए पूर्व में संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-107 के तहत कार्रवाई किया जाना आवश्यक है. साथ ही उन्होंने मात्रात्मक कार्रवाई के बजाए गुणात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जूलूस की गतिविधियों को ड्रोन/सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगाी तथा आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी भी की जाएगी. वहीं सोशल मीडिया के दुरूपयोग, भ्रामक तथा भड़काउ पोस्ट करने वाले एडमिन व संबंधित व्यक्तियों पर फौरी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर एक विस्तृत ज्वाइंट ऑर्डर जारी की जाएगी एवं सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा उक्त दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करना आवश्यक होगा.

 

बैठक में त्योहर के मद्देनजर कई विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया. उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में 24×7 एम्बुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक दवा इत्यादि की उपलब्ध हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर एवं बरही अपने अनुमण्डल के अंचल अधिकारी के साथ संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा एवं भ्रमण कर स्थिति का आकलन करते हुए विधि सम्ममत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

 

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष 24×7  कार्यरत रहेगा, सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपनी-अपनी पाली में उपस्थित रहेंगे. नियंत्रण कक्ष में प्राप्त किसी भी प्रकार की सूचनाओं पर त्वरित संज्ञान लिया जाय. उन्होंने जिले के सभी बीडीओ/सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में प्रखण्ड/पंचायत/ग्राम स्तर पर शांति समिति की बैठकें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में गर्मी के मद्देनजर पेयजल, प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था, जुलूस के दौरान अग्निशमन दस्ता सक्रिय रूप में कार्यरत रखने, जुलूस मार्गों व शहरी क्षेत्र में बिजली के लटके हुए तारों की ससमय मरम्मति कराने का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त शैलेश कुमार,एसडीओ सदर/बरही, जिलास्तरी पदाधिकारी, एसडीपीओ सुभाशीष कुमार,सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, सभी अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,थाना प्रभारी सहित कई अन्य मौजूद थे
अधिक खबरें
मिशन लाइफ के तहत कोबरा वाहिनी 203 ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाला साइकिल रैली
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:42 PM

पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने को लेकर केंद्रीय सुरक्षा सीमा बल की टुकड़ी इकाई कोबरा वाहिनी 203 द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. माय लाइफ मिशन जो की भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है, जिसे 06 मई से 05 जून (पर्यावरण दिवस) तक चलाया जा रहा है.

चुनावी आचार संहिता के कारण हजारीबाग का कारोबार बुरी तरह प्रभावित
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:59 PM

हजारीबाग/डेस्क: चुनावी आचार संहिता के कारण जिले का व्यवसाय जगत बुरी तरह प्रभावित हो गया है.

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट से कराई जाएगी वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:13 PM

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट से मतदान कराया जायेगा. निर्वाचन आयोग को ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है. यहां से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में जीत किए ताल ठोक रहे. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल और इंडी गठबंधन प्रत्याशी जेपी पटेल के बीच ही है.

हजारीबाग: आम लोग टैक्स न भरे तो भारी जुर्माना, नगर निगम अपनी ही प्रॉपर्टी का नही भरता होल्डिंग टैक्स
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 1:31 PM

आम जन अपराध करे तो कार्रवाई, यदि सरकारी अधिकारी ऐसे ही अपराध करे तो नोटिस का खेल. हजारीबाग में नगर निगम के खेल भी कुछ ऐसे ही हैं. आम लोग यदि होल्डिंग नंबर नही ले, होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करे तो उनपर भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया जाता है. सर्टिफिकेट केस तक का सामना लोगो को करना होता है.

हजारीबाग लोकसभा: आज थम जाएगा चुनावी जनसंपर्क, चुनाव प्रचार और बूथ मैनेजमेंट में जेपी पर भारी बीजेपी
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 12:36 PM

हजारीबाग लोकसभा के लिए 20 मई को मतदान होंगे. मतदान में मात्र 2 दिनों का वक्त शेष रह गया है. सभी दल अपने-अपने हिसाब से चुनाव प्रचार कर रहे है. हजारीबाग लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के मनीष जायसवाल और कांग्रेस के जेपी पटेल में है.