Thursday, May 9 2024 | Time 01:58 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


मतदाताओं के बीच उनके मतदान केंद्रों की जानकारी को लेकर चलाएं जागरूकता अभियान- झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मतदाताओं के बीच उनके मतदान केंद्रों की जानकारी को लेकर चलाएं जागरूकता अभियान- झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः शहरी क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत वाले जिले धनबाद, बोकारो, रांची और पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने संबंधित जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर किये जा रहे कार्यों और तैयार कार्य योजनाओं का निर्वाचन सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदान केंद्र मॉडल मतदान केंद्र के रूप में विकसित किए गए हैं. मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने के लिए इन मॉडल मतदान केंद्रों को थीम बेस्ड मतदान केंद्र के रूप में पदाधिकारी विकसित करें. मतदान के दिन मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र ढूंढने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इस हेतु उन्हें अपने मतदान केंद्रों की जानकारी लेने के लिए प्रेरित करें. 

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस बार के मतदान में कोई भी मतदाता छूटे नहीं, इस ध्येय से कार्य करना है. उन्होंने धनबाद जिले के झरिया और बेलगढिया के शिफ्टेड वोटर्स की वजह से कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र से जुड़े मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए माइकिंग के जरिये मतदान दिवस की जानकारी देने और मतदान के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने का निर्देश निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संस्थाओं में बने वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों से मिलकर इनके संस्थानों में शत प्रतिशत मतदाताओं को पंजीकृत करें. साथ ही उन्हें मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश (paid leave) की जानकारी देते हुए इसके सदुपयोग के लिए प्रेरित करें. 

 


 

के. रवि कुमार ने कहा कि स्वीप के कार्यक्रम से सभी लोगों को नवाचारी प्रयासों के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित करें. इसके साथ वैसे मतदान केंद्र, जहां मतदान प्रतिशत कम था, उनको टारगेट कर संबंधित कारणों को दूर करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में बनी सोसायटी को टारगेट कर वहां मतदान के लिए प्रेरित करें. इसके साथ यंग वोटर को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए संस्थाओं में कराए जाने वाले स्वीप कार्यक्रमों के समय उन संस्थानों के अहर्ता प्राप्त कर चुके योग्य मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र शत प्रतिशत बन चुके हैं, इसकी भी पुष्टि कर लें.

 

उन्होंने गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए डेमोक्रेसी रूम बनाने एवं उनसे प्रोजेक्ट के रूप में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए प्रारूप में प्रोजेक्ट प्राप्त करा लें. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के कार्यों को वृहत स्तर पर कराते हुए कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर कारणों की समीक्षा कर लक्षित होकर जागरूकता फैलाएं. उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों की स्वयं भौतिक समीक्षा करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर रांची, धनबाद, बोकारो और पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने अपने जिलों में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. साथ ही तैयार कार्य योजनाओं के बारे में भी जनकारी दी. इस बीच निर्वाचन सदन से अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध सिंह, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता उपस्थित रहें.
अधिक खबरें
जमशेदपुर में पोस्टल बैलेट से मतदान के तीसरे दिन पड़े 251 वोट
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 10:32 PM

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों और आवश्यक सेवाओं के मतदाता के पोस्टल बैलेट से मतदान के तीसरे दिन 251 लोगों ने मतदान किया. जिन संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव होना है, वहां चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों ने एसडीओ कार्यालय धालभूम तथा आवश्यक सेवाओं के मतदाता के लिए आईटीडीए कार्यालय में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

बोकारो रेलवे कॉलोनी में रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 10:11 PM

बोकारो रेलवे कॉलोनी टाइप बी में 163वां रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बालीडीह रेलवे कॉलोनी टाइप बी की महिला समूह ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण पर किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि रेलवे एसीएमडी एचपी सिंह तथा रेलवे मेंस कांग्रेस के बोकारो सचिव राजन उपाध्याय मौजूद थें.

जिला प्रशासन ने रक्तदान के जरिए चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, लोगों से ब्लड डोनेट कर की मतदान की अपील
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 9:50 PM

जिला प्रशासन ने रेडक्रॉस भवन में रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर लगा कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इस मौके पर पर डीडीसी मनीष कुमार ने रक्तदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोकहित में रक्तदान करना जरूरी है, ठीक उसी तरह लोकतंत्र के हित में मतदान जरूरी है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 मई को आएंगे झारखंड, बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 9:26 PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 मई को झारखंड पहुंचेंगे. इस दिन वे खूंटी लोकसभा, लोहरदगा लोकसभा और सिंहभूम लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. विष्णु देव साय पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर स्थित मणिपुर मैदान में 10:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

पथिराना का महेंद्र सिंह धोनी के प्रति भावनात्मक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में हो रही है वायरल
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 8:59 AM

श्रीलंकन गेंदबाज मथीषा पथिराना ने सोशल मीडिया में महेंद्र सिंह धौनी के लिए बहुत बड़ी बात कह दी है. पथिराना सीएसके के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं. फिलहाल चोट की वजह से आईपीएल बीच में ही छोड़ कर अपना देश रवाना हो गए हैं. लेकिन वहीं एम एस धोनी को बहुत मिस भी कर रहें हैं.