Sunday, May 19 2024 | Time 07:30 Hrs(IST)
 logo img
  • अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
  • झारखंड में इस दिन से फिर होगी बारिश ! गर्मी से मिलेगी राहत
झारखंड


तिरुलडीह में खुलेआम हो रही है बालू की चोरी, विभाग व प्रशासन मौन

किसके इशारे पर हो रहा है सारा खेल ?
तिरुलडीह में खुलेआम हो रही है बालू की चोरी, विभाग व प्रशासन मौन
संतोष/न्यूज़11 भारत

सरायकेला/डेस्क: तिरुलडीह थाना क्षेत्र व ईचागढ़ थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी से खुलेआम बालू की चोरी हो रही है. तिरुलडीह थाना क्षेत्र के साल घाट, सपादा, चानो कार्कीडीह में बड़े-बड़े अबैध बालू को डंप कर बालू का अबैध कारोबार किया जा रहा है. ज्ञात हो कि पूर्व में तिरुलडीह स्वर्णरेखा नदी किनारे के साल घाट में सैकड़ो सीएफटी बालू जब्त किया गया था, जो बालू माफियाओं के लिए बरदान साबिता हो रहा है. इन्ही डंपो में रोजाना सैकड़ो हाइवा बालू डंप किया जाता है एवं पूरी रात भर हाइवा में बालू लोड कर पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. बालू का सारा खेल तिरुलडीह थाना से महज एक-दो किलोमीटर की दूरी पर होता है. लेकिन तिरुलडीह पुलिस के कान में जू तक नही रेंगता है. इतना ही नही सारा बालू हाइवा में लोड कर कुकडु प्रखंड सह अंचल कार्यालय के आगे से ही गुजरता है. बालू माफियाओं की माने तो उनका सेटिंग ऊपर से नीचे तक है . इतना ही नही ईचागढ़ व कुकडु अंचल के आंचल अधिकारी एक ही है और ईचागढ़ थाना क्षेत्र में रोजाना खुलेआम ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई होती है.

 

शाम ढलते ही अवैध बालू का परिवहन हाइवा से किया जाता है. ये अवैध बालू हाइवे जरगोडीह, खीरी आदि घाटों से बालू मिलनचौक होते हुए टिकर-रंगामाटी से हाईवे पकड़कर टाटा, सरायकेला की ओर जाता है. ताज्जुब की बात तो यह है कि दोनों थाना क्षेत्र में इतना बड़े पैमाने पर बालू का अवैध कारोबार, भंडारण व परिवहन की खबर अधिकारी को नही है या जानबुझ कर अनदेखा कर रहे है, जो जांच का विषय है. स्थानीय आम जनता बालू के लिए अपना घर बना नही पा रही है, जबकि बालू माफिया बेधड़क बालू का अवैध कारोबार कर रहे है.

 


 

आखिर इसका क्या राज हैं? इसके पीछे कौन से शक्ति कार्य कर रही हैं ये तो भगवान ही जाने! इस सम्बंध में सरायकेला जिला खनन पदाधिकारी से फ़ोन के माध्यम से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि अवैध बालू कारोबार पर करवाई के लिए टास्क फोर्स गठित किया गया है. बहुत जल्द एक्शन देखने को मिलेगा. उन्होंने आगे बताया कि कई बार तिरुलडीह मे छापेमारी करने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. इस बार जोरदार तरीके से कार्रवाई कर अवैध बालू उठाव, भंडारण व कारोबार पर सख्त करवाई की जाएगी.

 
अधिक खबरें
इरफान अंसारी के बयान के खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की रखी मांग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:59 PM

भाजपा का एक प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात कर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. प्रतिनिधिमण्डल ने अपने शिकायत में कहा कि इरफान अंसारी ने अपने एक्स हैन्डल पर पोस्ट कर भगवान राम की तुलना घोटाला के आरोप में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया है.

आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:31 PM

मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर स्थित आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

ED की पूछताछ के दौरान बिगड़ी आलमगीर आलम की तबीयत, जानिए किन सवालों का कर रहे सामना
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:45 AM

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारी लगातार सवाल-जवाब कर रहे है. जानकारी के अनुसार संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को मंत्री आलमगीर आलम के सामने बिठा कर भी ईडी के अधिकारी सवाल कर रहे है. हालांकि, इस पुछताछ के दौरान मंत्री आलमगीर आलम की तबियत थोड़ी खराब हो गई, जिसके बाद मेडिकल की टीम ईडी दफ्तर पहुंची.

CRPF के हवलदार ने खाया जहर, पारस अस्पताल में चल रहा इलाज
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:56 AM

रांची में सीआरपीएफ के हवलदार बसंत कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मानसिक तौर पर परेशान होकर जवान ने जहर खाया.

समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:43 AM

समन के अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. सीजेएम कोर्ट के द्वारा लिए गए संज्ञान को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हेमंत सोरेन की चुनौती वाली याचिका हाईकोर्ट में लंबित है. बता दें कि समन का अवहेलना को लेकर ईडी ने 19 फरवरी को रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद केस दर्ज कराया था. जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लेकर हेमंत सोरेन को समन जारी किया था.