स्टेशन रोड के कई होटलों में एसडीओ गरिमा सिंह ने की छापेमारी, नियम का पालन नहीं करने वाले संचालकों को थमाया नोटिस
रांची : सोमवार की शाम स्टेशन रोड स्थित विभिन्न होटलों में एसडीओ गरिमा सिंह ने छापेमारी कर खाने पीने के सामानों की जांच की. होटलों के किचन का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पंजाबी ढाबा, मधुबन होटल, न्यू गणेश होटल एवं भोजनालय समेत कई होटलों का निरीक्षण कर किचन की जांच की. नियम का पालन नहीं करने वाले होटलों का नोटिस भी दिया गया.
- सीएम रघुवर दास ने पारा शिक्षकों को चेताया, कहा- गुंडागर्दी नहीं चलेगी, नहीं तो… (देखें वीडियो)
- आज दब रही है पुरुषों की आवाज! जानिए पुरुष दिवस के मौके पर पुरुषों ने क्या कहा…
मौके पर एसडीओ ने होटलों के कागजातों की जांच की और संचालकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इससे पहले भी एसडीओ गरिमा सिंह ने कई होटलों में छापेमारी कर मिलावटी सामानों की जांच कर चुकी है. कई होटलों के खाद्य पदार्थों को जांच के लिए भी भेजा गया है. एसडीओ की इस छापेमारी से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. सभी अपने-अपने किचन को साफ-सुथरा करने में जुट गये.
- महिला ASI दुर्व्यवहार मामला को ले दो गुटों में बंटी बीजेपी, जिला कार्यालय में लगाया “मेयर नो इंट्री” का पोस्टर
- रांची के अपर बाजार में लगी भीषण आग, धू-धू कर उठ रहा धूआं, मची अफरा-तफरी (देखें वीडियो)