Wednesday, May 22 2024 | Time 05:35 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


कुछ खास खाद्य व पेय पदार्थ, जिससे गर्मी में नहीं होगी शरीर में पानी की कमी, ब्लड प्रेशर रहेगा नियंत्रित

कुछ खास खाद्य व पेय पदार्थ, जिससे गर्मी में नहीं होगी शरीर में पानी की कमी, ब्लड प्रेशर रहेगा नियंत्रित
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: गर्मी का मौसम चल रहा है, और तापमान भी कई शहरों में चरम पर है. ऐसे में हम सभी को घर से बाहर निकलते ही डिहाइड्रेशन का खतरा होता है. जिससे हमारे शरीर में ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है. लकिन कुछ ऐसे खास फल भी है जो हमें गर्मी में इस मुसीबत से बचा सकते है. ये फल न सिर्फ हमारे शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखते है इसके साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या से भी बचाता है. 

  

तरबूज 

गर्मियों के मौसम में लोगों को तरबूज बहुत पसंद आता है. तरबूज की मिठास और ठंडक गर्मी से राहत दिलाती है. इसके साथ ही तरबूज हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद भी होता है. तरबूज में 90 प्रतिशत तक पानी होता है. तरबूज हमारे शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखता है. इसके साथ ही तरबूज में पाया जाना वाला मैग्नीशियम हमारे शरीर में ब्लड प्रेशर को संतुलित भी रखता है. हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित व्यक्तियों के लिए तरबूज बहुत ही लाभदायक होता है. 

 

केला

फलों में सबसे स्वादिस्ट माने जाने वाला केला शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाता है. इसके साथ ही केले में पोटैशियम भी पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है. रोजाना 2 या 3 केले खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है. अगर केले को दैनिक आहार में शामिल किया जाए तो यह शरीर में एक नई उर्जा क संचरण करता है.

 

जामुन 

जामुन का सेवन सेहत क लिए अत्यंत फायदेमंद होता है. बता दें कि जामुन में प्रचुर मात्रा में मैग्नीशियम, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है. जामुन का नियमित सेवन करने से ब्लड प्रेशर के साथ ही पूरी सेहत सुधर जाती है.

 

दही

दही का सेवन गर्मियों में स्वास्थ्य के लिए बेहद कारगर साबित होता है. दही में भरपूर मात्रा में कैल्शियम मौजूद होती है, जो हड्डियों को मजबूत करती है. इसके साथ ही दही में राइबोफ्लेविन और प्रोटीन के साथ विटामिन बी12 भी होता है. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के साथ ही शरीर को अंदर से स्वस्थ भी बनाता है.

   


 

नारियल पानी

नारियल पानी सेवन हाइपरटेंशन को कंट्रोल करता है. नारियल पानी में विटामिन सी, मैग्नीशियम और पोटेशियम की मात्रा होती है. शरीर को हाइड्रेट रखने में नारियल पानी मदद करता है. गर्मियों के इसका सेवन करने से हृदय स्वस्थ रहता है.

 

खरबूजा

खरबूजा हमारे शरीर की आंतरिक शक्ति को बढ़ाता है. खरबूजा में एंटीऑक्सीडेंट्स, मिनरल्स और विटामिन्स भरपूर मात्रा में होता है. इसके साथ ही खरबूजा में पाया जाने वाला विटामिन सी शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जो वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है. इसमें मौजूद पोटेशियम ब्लड प्रेशर को संतुलित करने साथ ही शरीर में सोडियम के नकारत्मक प्रभाव को भी नियंत्रण में रखता है. 

अधिक खबरें
सिंगापुर के बाद भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ने पसारा पांव, 300 से ज्यादा लोग पाए गए हैं संक्रमित
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 10:17 PM

कोरोना के नए वैरिएंट अब भारत की धरती पर भी पांव पसारना शुरु कर चुका है. अब तक भारत में कोरोना के नए वारिएंट केपी.1 के 34 और केपी.2 के 290 मामले सामने आएं हैं. केन्द्रीय स्वास्थय मंत्रालय से सूत्रों के हिसाब से एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि ये दोनो वैरिएंट फिलहाल घातक नहीं है.

फोन की लत देख मां ने छुपा दिया था बेटी का मोबाइल, दोनों में शुरु हुआ झड़प बेटी की गई जान
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 9:06 AM

बेटी को हमेशा से मोबाइल चलाते देख मां टोकती रहती थी. परेशान होकर मां ने बेटी का फोन छुपा दिया था. इससे दोनों के बीच विवाद बढ़ने से मां के हाथों बेटी का कत्ल कर दिया गया. परिवार सदमें में था पर इसकी जानकारी पुलिस तक नहीं पहुंच पाई थी. किसी तरह मामला पुलिस तक पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरु कर दिया है. बता दें कि यह घटना जयपुर की मारुती नगर इलाके की है.

अगर आप भी करते हैं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो हो जाएं सावधान ! 1 जून से बदल जाएंगे कई नियम
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 9:56 PM

गाड़ी चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है. नियमों के उल्लंघन करने पर हजारों रुपये का चालान जुर्माने के तौर पर वसूला जाता है. हालांकि, कई लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ता है और वह खुलेआम नियमों का लगातार उल्लंघन करते हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए सरकार सिस्टम को और अधिक कड़ा बनाने जा रही है. 1 जून से RTO नए परिवहन नियम को लागू करने जा रही है. नए नियमों का उल्लंघन करने पर पहले से मौजूद जुर्माना की राशि में बढ़ोतरी की जाएगी.

KKR vs SRH IPL 2024 Qualifier: केकेआर की घातक गेंदबाजी, हैदराबाद 159 पर ऑल आउट
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 9:56 PM

:टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.3 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई. राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन को छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी आक्रमण के सामने हैदराबाद के एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाए.

कुछ दिन पहले ही हुई थी विवाद, घर में घुसकर गला रेत कर युवक को मार डाला
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 9:42 PM

गाजियाबाद के सरस्वती विहार से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर एक युवक का गला रेत कर हत्या कर दिया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद तुरंत शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस फॉरेंसिक जांच में जुट गई.