Sunday, May 5 2024 | Time 02:11 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


एलबीएसएम कॉलेज में बन रहा तीन विधानसभाओं के लिए स्ट्रांग रूम, डिस्पैच के लिए रखी जाएंगी ईवीएम

एलबीएसएम कॉलेज में बन रहा तीन विधानसभाओं के लिए स्ट्रांग रूम, डिस्पैच के लिए रखी जाएंगी ईवीएम

मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11भारत


जमशेदपुर/डेस्क: लोकसभा चुनाव को लेकर बहरागोड़ा, घाटशिला एवं पोटका विधानसभाओं की पोलिंग पार्टी करनडीह के एलबीएसएम कॉलेज से रवाना होगी. इसके लिए यहां स्ट्रांग रूम बनाया जा रहा है. इस स्ट्रांग रूम में विधानसभा बार ईवीएम रखी जाएगी. डीसी अनन्य मित्तल और  एसएसपी किशोर कौशल ने एलबीएसएम कॉलेज का निरीक्षण किया. पोलिंग पार्टी अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आराम से प्रस्थान करें इसको लेकर कॉलेज परिसर का मुआयना कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए स्ट्रांग रूम का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. साथ ही परिसर में आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग भी होगी.

 

निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय अधिकारियों ने पोलिंग पार्टी के बीच चुनाव सामग्री का वितरण, ईवीएम, वीवीपैट का रखरखाव, पोलिंग पार्टी के वाहनों की पार्किंग तथा अधिकारियों के वाहन की पार्किंग, पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए तमाम व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. चिकित्सा सुविधाएं और हेल्प डेस्क की व्यवस्था, साथ ही रिजर्व, माइक्रो ऑब्जर्वर, मेडिकल टीम की बैठने की व्यवस्था आदि को लेकर भी निर्देशित किया.

 


 

इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को आपसी तालमेल से पोलिंग पार्टी के डिस्पैच का काम करने को कहा. इस दौरान सिटी एसपी मुकेश लुणायत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  अनंत कुमार, निदेशक एनईपी अजय साव, डीटीओ धनंजय, सीओ जमशेदपुर सदर मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता लालजीत राम, डीएसपी व थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
अधिक खबरें
पत्नी की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को किया आग के हवाले, आरोपी पति गिरफ्तार
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 9:55 AM

लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के कबरी कोटाम गांव के रहने वाले राजू यादव ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए उसके शव को आग के हवाले कर दिया. गुमला के बिशनपुर थाना क्षेत्र के करचा जंगल से महिला का आधा जला हुआ शव बरामद किया गया.

खूंटी लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी बसंत लोंगा पर JMM ने की कार्रवाई
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:02 AM

खूंटी लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी बसंत लोंगा को जेएमएम ने पार्टी से 06 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को बगोदर में करेंगे जनसभा !
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 7:28 AM

हाल ही में झारखंड दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा राज्य के दौरे पर आ सकते हैं. पीएम मोदी की जनसभा 12 मई को बगोदर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है. बगोदर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आता है. प्रधानमंत्री यहां से कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

JPSC मेन्स की तैयारी में अपनाएं यह टिप्स, सौ प्रतिशत मिलेगी सफलता
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 6:02 AM

बीते 29 अप्रैल को देर रात झारखंड लोक सेवा आयोग( JPSC) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया था. इस एग्जाम में 7,011 अभ्यर्थी सफल हुए है.

JPSC परीक्षा में गड़बड़ी मामले में CBI ने 12 वर्षों बाद 37 लोगों को बनाया आरोपी
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 2:34 AM

लंबे समय के बाद 12 साल पुरानी जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने CBI के न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया. केस नंबर RC 5/2012 AHDR में CBI की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया. मामले में सीबीआई ने 37 लोगों को आरोपी बनाया है.