शिक्षिका की निर्मम हत्या को लेकर शिक्षक संघ में आक्रोश, शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
जामताड़ा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा जिला इकाई के द्वारा शुक्रवार को सरायकेला की प्राथमिक शिक्षिका सुकरु हांसदा के जघन्य हत्या के विरोध में जिला समाहरणालय के प्रांगण में आक्रोश सह शोक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शशि शेखर सिंह ने की. संघ का कहना है कि शिक्षिका सुकरु हांसदा की जघन्य हत्या से स्कूलों में भय का वातावरण कायम हो गया है. इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश तथा उबाल है. शिक्षक और बच्चों के साथ अभिभावक भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पठन-पाठन का काम प्रभावित हो रहा है. संघ ने इस तरह की घटना पर रोक के लिए स्कूलों में पर्याप्त सुरक्षा की मांग की. सभा में उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.
इसे भी पढ़ें : सरकार-संवेदक विवाद में एनएच 99 व 100 गड्ढ़े में तब्दील, जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे लोग
विधायक शशि भूषण सामड के द्वारा शिक्षक को थप्पड़ मारे जाने से शिक्षकों में रोष
झारखंड बंद के दौरान चक्रधरपुर के दिव्यांग शिक्षकों को विद्यालय परिसर में चक्रधरपुर के विधायक शशि भूषण सामड के द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना पर भी रोष व्यक्त किया. संघ का मानना है कि स्कूलों में ग्रामीणों के आने-जाने का समय निर्धारित होना चाहिए. अवैध रूप से विद्यालय परिसर में प्रवेश वर्जित हो. विद्यालय परिसर में प्रवेश का समय निर्धारित नहीं रहने से तथा विद्यालय परिसर में किसी को भी अंदर आने की छूट से इस तरह की घटनाएं घटती है. घटना के विरोध में तथा विद्यालय में सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए जिला संघ के शिष्टमंडल ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: 650 शिक्षकों का तबादला, शुरू हुआ पैरवी का दौर
मौके पर ये लोग रहे मौजूद
मौके पर राज्य उपाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार, महासचिव महेश्वर घोष, संगठन मंत्री विद्या सागर, उपाध्यक्ष राकेश कांत रौशन, हरि प्रसाद राम, संजय सिंह, एसएम इमाम, द्वारिका राम, उदय नारायण प्रसाद, मनोज कुमार राम, विजय सिंह, रंजीत कुमार, जितेन्द्र कुमार, निवेदिता वाद्यकर, जयंती रानी मंडल, राणा चटर्जी, ज्ञान प्रकाश मालवीय, विनोद पांडे, सुकदेव सोरेन, रसमय मांझी, रंजन कुमार, सुग्रीव यादव, सरोज खरवार, पंकज कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : मैट्रिक पास छात्र के बनाये गये इलेक्ट्रिक साइकिल का राज्य सरकार करेगी ब्रांडिंग