खलारी: 3 महीने से चोरी हो रहे थे मोहल्ले के नल, नल चोरों की हुई कुटाई
खलारी: थाना क्षेत्र के सुभाषनगर कॉलोनी में पिछले 3 महीनों से हो रही लगातार चोरी की घटना के बाद आज सुबह कॉलोनी के लोगो ने दो नाबालिक बच्चों को पकडा. लोगों को उनपर शक हुआ. जब उनकी जांच की गई तो उनके पास से चोरी के 15 पीस के नल भी बरामद हुए.
पकड़े गए दोनो नाबालिग को खलारी पुलिस को सौंप दिया गया है. कॉलोनी के लोगो ने बताया कि आए दिन कॉलोनी में नल चोरी की घटना हो रही थी. जिससे लोग काफी परेशान थे. संदेह के आधार पर इन दोनों को पकड़ा गया. पकड़े जाने के बाद इन्होने अपना जुर्म भी कबुल किया.
पकड़े गए दोनो नाबालिग आपस में ही लडाई करने लगे, जिसे देख वहां मौजुद लोगो ने उन्हें हटाया. 8 जुलाई की रात 8 घरों से नल की चोरी हुई थी और घरों पर पत्थर भी फेंके गए थे. इसके बाद से कॉलोनी के लोग लगातार चोरों की तलाश में गुप्त रूप से जुट गए. इस दौरान कॉलोनी के एक जर्जर मकान से चोरी का सामान बरामद किया गया और उस मकान में आने जाने वाले लोगो की पहचान की गई. जिसके क्रम में इन दिनों को पकड़ा गया है. बहरहाल पकड़े गए नाबालिगों से पुलिस पुछताछ कर रही है.