बीजेपी ने बढ़ाई तेजस्वी यादव की मुसीबतें, छीन सकती है विधायकी
पटना: लालू यादव के परिवार पर एक के बाद एक मुसीबतें आ रही है. इन सभी मुसीबतों का सामना फिलहाल लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को उठाना पड़ रहा है. पहले ही तेजस्वी अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर परेशान थे. इसके बाद उनके बड़े भाई ने भी बगावत के सुर छेड़ दिए. अब बची कसर बीजेपी पूरी करने पर तुली है.
जी हां, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लगातार तेजस्वी को घेरते नजर आ रहे हैं. जिंदल स्टील के साथ किये गये बिजनेस पर तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ये शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंचने पर तेजस्वी से विधानसभा की सदस्यता भी छीन ली जा सकती है. हालांकि, अभी सुशील मोदी चुनाव आयोग तक मामले को ले जाने के मूड में नहीं हैं और उन्होंने पब्लिक फोरम में बात रखने का बयान दिया है.
बता दें कि सुशील मोदी ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर तेजस्वी पर कई इलजाम लगाए थे. जिसमें उन्होंने तेजस्वी को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का एजेंट बताया था. उन्होंने खुलासा किया कि तेजस्वी ने इस बिजनेस का जिक्र चुनाव आयोग के हलफनामे में नहीं किया था. साथ ही सुशील मोदी ने ये भी खुलासा किया कि तेजस्वी ने पटना में 225 डिसमिल जमीन अवैध रूप से हथियाया है. इसके लिए सुशील ने सबूत भी दिए हैं.
वहीं इस पूरे मामले में तेजस्वी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. उन्होंने सुशील मोदी को लालू परिवार की चिंता छोड़ अपने बारे में सोचने की नसीहत दी है.