Sunday, May 19 2024 | Time 07:26 Hrs(IST)
 logo img
  • अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
  • झारखंड में इस दिन से फिर होगी बारिश ! गर्मी से मिलेगी राहत
झारखंड


चुआं के पानी पर निर्भर है मायापुर पंचायत के डोकवाबेड़ा के ग्रामीणों का दिनचर्या, उपेक्षित ग्रामीण वोट बहिष्कार के मूड में

नल-जल का कनेक्शन है पर आज तक नहीं पहुंचा पानी, सड़क और शिक्षा गांव से दूर
चुआं के पानी पर निर्भर है मायापुर पंचायत के डोकवाबेड़ा के ग्रामीणों का दिनचर्या, उपेक्षित ग्रामीण वोट बहिष्कार के मूड में

कृपा शंकर/न्यूज़11 भारत


बोकारो/डेस्क: गिरीडीह लोकसभा तथा बेरमो विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत का डोकवाबेड़ा आजादी के 75 और झारखंड निर्माण के 23 वर्ष बाद भी विकास से अछूता है. सड़क के दो छोर में बसा डोकवाबेड़ा के ग्रामीण आज भी चुआं का पानी पीने को विवश है. ऊपर टोला में नल-जल योजना के तहत पानी पाइप लाइन बिछ चुका है. प्रोपर कनेक्शन भी कर दिया गया है. लेकिन आज तक बस्ती वालों को एक बूंद पानी नहीं मिला. विकास के नाम पर 30-35 घरों में रहने वाले करीब 100 लोगों के लिए एक चापानल है. वो भी अक्सर दम तोड़ देता है. डोकवाबेड़ा के ऊपर टोला से लेकर नीचे टोला तक करीब 150-200 की आबादी है. जो पानी के लिए चुआं के पानी पर ही निर्भर है. गांव का तालाब साफ-सफाई के आभाव में अस्तित्व खोने के कगार पर खड़ा है.

 

खपरैल मकान से बारिश की बूंदें सरकारी आवास योजना की खोल रहा पोल

डोकवाबेड़ा में सड़कें नहीं है. अधिकांश घर खपरैल का है. बारिश के मौसम में इन घरों से टपकता पानी, बस्ती में सरकारी आवास योजना की दास्तान बताती है. मध्य तथा उच्च विद्यालय की दूरी 8-10 किलोमीटर दूर है. बच्चों को खासकर लड़कियों को स्कूल आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है. हां, बिजली जरुर पहुंची है. प्रकृति से मिलने वाले पानी पर निर्भर रहने वाले ग्रामीण पूरे वर्ष में सिर्फ एक बार धान का फसल होता है. बाकी समय तो पेयजल पर भी आफत है. 

 


 

पानी नहीं, सड़क नहीं, आवास नहीं तो वोट किस बात के लिए

रामचंद्र गंझू, संतोष गंझू, हराधन गंझू, फूलेश्वरी देवी, डोमनी देवी, बुधनी देवी, अनीता देवी, अघनी देवी, मखुआ देवी आदि ने कहा कि चुनाव के समय में ही नेताओं का दर्शन होता है. सब हो जाएगा का भरोसा देकर वोट बटोर ले जाते है. बाकी पांच वर्ष कोई जनप्रतिनिधि नजर नहीं आता. कहा कि गांव में अनेकों समस्या है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या पानी की है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है. चुआं का पानी जमींदोज हो जाता है. घंटों इंतजार के बाद पानी को छानकर उसे उपयोग में लाते है.
अधिक खबरें
इरफान अंसारी के बयान के खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की रखी मांग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:59 PM

भाजपा का एक प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात कर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. प्रतिनिधिमण्डल ने अपने शिकायत में कहा कि इरफान अंसारी ने अपने एक्स हैन्डल पर पोस्ट कर भगवान राम की तुलना घोटाला के आरोप में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया है.

आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:31 PM

मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर स्थित आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

ED की पूछताछ के दौरान बिगड़ी आलमगीर आलम की तबीयत, जानिए किन सवालों का कर रहे सामना
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:45 AM

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारी लगातार सवाल-जवाब कर रहे है. जानकारी के अनुसार संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को मंत्री आलमगीर आलम के सामने बिठा कर भी ईडी के अधिकारी सवाल कर रहे है. हालांकि, इस पुछताछ के दौरान मंत्री आलमगीर आलम की तबियत थोड़ी खराब हो गई, जिसके बाद मेडिकल की टीम ईडी दफ्तर पहुंची.

CRPF के हवलदार ने खाया जहर, पारस अस्पताल में चल रहा इलाज
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:56 AM

रांची में सीआरपीएफ के हवलदार बसंत कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मानसिक तौर पर परेशान होकर जवान ने जहर खाया.

समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:43 AM

समन के अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. सीजेएम कोर्ट के द्वारा लिए गए संज्ञान को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हेमंत सोरेन की चुनौती वाली याचिका हाईकोर्ट में लंबित है. बता दें कि समन का अवहेलना को लेकर ईडी ने 19 फरवरी को रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद केस दर्ज कराया था. जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लेकर हेमंत सोरेन को समन जारी किया था.