Wednesday, May 15 2024 | Time 02:44 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्‍मांडा को समर्पित, जानें पूजाविधि, मंत्र और भोग

Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्‍मांडा को समर्पित, जानें पूजाविधि, मंत्र और भोग
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: चैत्र नवरात्रि का आज चौथा दिन है. बता दें, आज देवी के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की पूजा की जाती है. वहीं माना जाता है कि अपनी मंद मुस्कुराहट और अपने उदर से इस ब्रह्मांड को मां ने उत्पन्न किया था. इसलिए इन्हें कूष्मांडा देवी के नाम से भी जाना जाता है. इनकी पूजा से अजेय रहने का वरदान मिलता है. मां कूष्मांडा की पूजा आपको शांत मन के साथ करनी चाहिए. मां कूष्मांड को सृष्टि की आदि स्वरूपा और आदिशक्ति भी कहा जाता हैं.

 

माना जाता है कि मां कूष्मांडा ने अपनी मंद मुस्कुराहट से ही सृष्टि की रचना की थी.  इसलिए देवी कूष्मांडा को सृष्टि की आदि स्वरूपा  और आदि शक्ति भी कहा जाता है. बता दें, नवरात्रि का चौथा दिन मां कूष्मांडा को समर्पित है. आज के दिन का संबंध हरे रंग से होता है. माता रानी की आठ भुजाएं होती हैं.  जिसमें से मां ने सात में  कमल का फूल, कमंडल, धनुष, अमृत का कलश, बाण, गदा और चक्र, लिया हुआ है. वहीं मां के आठवें हाथ में जप माला है. देवी मां सिंह के वाहन पर सवार हैं.

 

सबसे पहले आप  जल्दी उठकर स्नान करने के बाद सबसे पहले कलश और उसमें उपस्थित सारे देवी देवताओं की पूजा करें.अब देवी कूष्मांडा की पूजा प्रारंभ करें. सबसे पहले हाथ में फुल लेकर मां का  ध्यान करें. आप इस दौरान  'ऊं देवी कूष्माण्डायै नम' का जप अवश्य करें. इसके बाद उपासना मंत्र, सप्तशती मंत्र, कवच, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. इसके बाद पूजा के अंत में आरती करें. फिर अनजाने में हुई कोई भी भूल की क्षमा मांग लें.

 

मां को दही और हलवा का भोग लगाएं. इसके बाद उन्हें सूखे मेवे, फल, और सौभाग्य का सामान अर्पित करें.  माना जाता है कि  इससे मां  प्रसन्न होती हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं. अगर आप मां कीसच्चे मन से की गई साधना करते है तो वो आपको  खुशियों की सौगात दे सकती है. 

 

 

 
अधिक खबरें
23 साल की लड़की में 6 शैतानी आत्माएं थी सवार, यूरिन पीने और मकड़ी खाने जैसे हरकतों से हुई मौत
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 6:02 PM

जर्मनी के 23 वर्षीय लड़की एनालिश मिशेल को 16वें साल की दहलीज पार करते हुए ही उसे दौरे पड़ने लग गए थे. आप अगर भुत-प्रेत पर विश्वास न रखतें हों तो इस लड़की की कहानी पढ़ कर आपको भूत प्रेत पर विश्वास होने लग जाएगा. मिशेल की मां का कहना है कि उसकी बेटी बहुत ही शांत मिजाज वाली लड़की थी. मिशेल की जन्म बवेरिया शहर के एक कैथोलिक परिवार में हुई थी. जब वे 16 साल की थी तभी उन्हें Temporal Lobe Epilepsy नाम की एक बीमारी हो चुकी थी.

अब
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 5:25 PM

डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण इस समय सिनेमा का चर्चित फिल्म बनी हुई है. कई साल के इंतजार के बाद इस वर्ष इस फिल्म की शुटिंग शुरु हो चुकी है. हलांकि अभी तक मेकर्स ने इसको लेकर कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं किया है. फिल्म में लीड रोल निभा रहे रणवीर कपूर व साई पल्लवी का कई बार रिपोर्ट्स में आ चुका है. हाल ही के एक फोटो वायरल में दोनों इस फिल्म के शुटिंग करते नजर आए हैं

एतिहासिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक, साहित्यिक, आर्थिक औऱ शैक्षणिक जैसे कई क्षेत्रों का संगंम है बनारस. आइए जानते हैं इसके बारे में
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 4:29 PM

देश के प्राचीनतम शहरों में से एक है बनारस, कोई इसे भोलेनाथ की नगरी कहता है तो कोई मंदिरों का शहर कुछ लोग इसे धार्मिक राजधानी के नाम से भी जानतें हैं. देश के प्रधानमंत्री यहीं से अपना नामांकन करवा रहें हैं. बनारस शहर ही है जहां आपको कोर्ट-पैंट पहने शख्स के गले में गमछा दिखेगा और मुंह में पान, देश औऱ दुनियां के किसी दूसरे हिस्से में ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिल सकता है.

बिल्डिंग से फेंककर ले ली कुत्ते की जान, आरोपी की जानकारी देने वाले को मिलेगा 50 हजार रुपए
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 3:59 AM

कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक व्यक्ति ने कुत्ते को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया था. जिससे कुत्ते की मौत हो गई थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (PETA) ने आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

JEE क्लियर कर दिल्ली में लेने वाला था एडमिशन, 12 वीं में कम नंबर आने पर किया आत्महत्या, सोसाइड नोट में लिखा
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 3:05 PM

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छात्र ने सीबीएसई 12वीं मे कम नंबर आने की वजह से आत्महत्या कर ली है. शव पंखों से लटका मिला है. खबर मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खबरों से पता चला कि छात्र सुबह नहीं जगा तो मां ने दरवाजा खटखटाया, कोई आवाज न आने पर खिड़की से झांक के देखी तो लड़का पंखें से झुला था.