Monday, May 13 2024 | Time 04:27 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'

दिन भर मेहनत कर एक परिवार जंगलों से चुन पाता है 10 किलो महुआ, सूखने पर बिकते हैं 30 रुपए किलो
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्कः हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है. यही आग धीरे-धीरे पूरे जंगल में फैल जाती है. ग्रामीणों के लिए महुआ इकट्ठा करना बिना पूंजी लगाए आय का साधन है. लोगों को सिर्फ जंगल में जाकर महुआ चुनने और उसे सुखाने में मेहनत करनी पड़ती है. सूखा महुआ को व्यवसायी ग्रामीणों के घर में आकर खरीद लेते हैं. 

 

गौरतलब है कि महुआ का फूल माइनर फॉरेस्ट प्रोडक्ट है। इसे चुनने में पूरा परिवार रोज सुबह चार बजे से जुट जाता है. हर दिन सुबह से चार से पांच घंटे की मेहनत के बाद करीब 10 किलो महुआ फूल इकट्ठा कर लेता है. तीन से चार दिन धूप में सुखाने के बाद व्यवसायी 30 से 35 रुपए है प्रति किलो की दर से खरीद लेते हैं. इससे परिवार को महीने में करीब 10,500 रुपए की आमदनी हो जाती है.

 

साड़ी बिछाकर महुआ चुनने से नही लगानी पड़ेगी आग: पर्यावरणविद

जंगल को बचाने के लिए तीन दशक से मुहिम चलानेवाले पर्यावरणविद सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक परिवार कई पेड़ के नीचे महुआ चुनता है. महुआ इकट्ठा करने के पेड़ के नीचे पुरानी सिंथेटिक साड़ी या नेट बिछा देने से लोगों को पेड़ के नीचे से पत्ता साफ करने के लिए आग नहीं लगानी पड़ेगी. इससे जंगलों को जलने से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुरानी साड़ियों को जोड़कर पेड़ के नीचे. बिछा देने से महुआ चुनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. सभी फूल एक बार इकट्ठे हो जाएंगे. ग्रामीण अपने बागान को जानवरों से बचाने के लिए सिंथेटिक साड़ी का इस्तेमाल भी करते हैं.

 


 

कुछ ग्रामीणों को दिया था नेट पूर्वी वन प्रमंडल हजारीबाग ने 

कुछ ग्रामीणों को प्रायोगिक तौर पर महुआ का पुल जाम करने के लिए पतला नेट दिया था. नेट को पेड़ के नीचे बिछा देना था, ताकि पत्तों को साफ करने के लिए आग लगाने की जरूरत ना पड़े. वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया की नेट देने का अपेक्षित परिणाम नहीं मिला. लोगों को यह पसंद नहीं आया. ग्रामीणों ने और नेट की मांग नहीं की.

 

जंगलों को फायर लाइन बनाने में ईमानदारी नहीं

मार्च महीने में हर साल जंगल में फायर लाइन बनाई जाती है. इसमें जंगल की जमीन पर गिरे फायर मेटेरियल के बीच एक से दो किलोमीटर पर पांच से आठ फीट चौड़ी फायर लाइन बनाई जाती है. फायर लाइन में सभी लड़कियों को हटा दिया जाता है. इससे आग फैल नहीं पाती है. सड़क के किनारे फायर लाइन बनाया जाता है लेकिन भीतरी जंगल और पहाड़ में फायर लाइन बनाने में कोताही बरती जाती है. 

 

दारू निवासी अक्षयबट प्रसाद बताते हैं कि वनकर्मी अपने अधिकारियों को दिखाने के लिए सड़क के किनारे फायर लाइन काटते हैं. गौरतलब है कि जंगल में आग लगाने के आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है.
अधिक खबरें
जामताड़ा के फतेहपुर का झापु मुर्मू कहला रहा विष पुरूष, किंग कोबरा के काटने पर भी कोई असर नहीं
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 10:07 PM

जामताड़ा जिले के फतेहपुर प्रखंड स्थित खामारबाद पंचायत के कालुपहारी गांव निवासी झापु मुर्मू की चर्चा इन दिनों विष पुरुष के रूप में है. हैरानी की बात यह है कि वह विषधर सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेता है. उसे न तो सांप के काटने का डर है और न ही काटने पर ही कोई असर. ग्रामीण बताते हैं कि किंग कोबरा सांप के काटने पर भी उसे कोई असर नहीं होता है. इससे लोग आश्चर्यजनक मान रहे है. समाजसेवी तारक नाथ साधु ने बताया कि यह घटना आंखों देखी है. जिसे देख लोग आश्चर्य में है.

मतदान से पूर्व डीसी व एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस, व्यवस्थाओं की दी जानकारी
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:45 AM

सिमडेगा में लोकसभा चुनाव के लिए सभी मतदान कर्मियों को रवाना करने के बाद डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर मतदान संबधी जानकारी साझा की. डीसी ने बताया कि 13 मई को सुबह मतदान शुरू करने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल कराकर 7 बजें से मतदान प्रारम्भ कर दिया जाएगा. डीसी ने बताया कि सिमडेगा जिले में मतदान संपन्न करने के लिए कुल 571 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं के सुविधा के अनुरूप सारी व्यवस्था की गई है. पीने का ठंडा पानी, धूप से बचने के लिए शेड, असमर्थ मतदाताओं के आवागमन के लिए ऑटो आदि चीजों की व्यवस्था मतदान केंद्र में उपलब्ध रहेगी.

मतदान से पूर्व कराने होंगे 50 मॉक पोल: डीसी सिमडेगा
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:25 PM

मतदान कर्मियों को मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल कराना होगा. इसकी जानकारी देते हुए डीसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वास्तविक मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा. डीसी ने बताया कि शाम 5 बजे तक जितने मतदाता मतदान केंद्र में मौजूद रहेंगे, उन सभी का मतदान जरूर करवाया जाएगा.

प्रधानमंत्री की जनसभा से पहले हेलिकॉप्टर लैंडिग कर किया गया हेलीपैड का ट्रायल
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 9:16 PM

आगामी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम रूप ले रही है. जिसमें पीएम मोदी के जनसभा के पूर्व रविवार को चारगो में हेलिकॉप्टर लैंडिग कर हेलीपैड का सफल परीक्षण किया गया. ट्रायल वायु सेना के हेलीकॉप्टर से किया गया. वायु सेना के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए युवाओं की काफी भीड़ दिखी. तीनों हेलीपैड पर वायु सेना के हेलीकॉप्टर को उतारा गया. जहां बने हेलिपैड पर ट्रायल सफल रहा.

चुनाव से पहले पलामू में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत
मई 12, 2024 | 12 May 2024 | 8:44 AM

पलामू में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले जोरदार ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत और कई के घायल होने की खबर आ रही है.