Wednesday, May 22 2024 | Time 05:11 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


विरोधी दल के पास धनबाद-बोकारो में गिनाने के लिए कोई भी उपलब्धि नहीं, कांग्रेस के दौरान में लगा उद्योग: जय मंगल सिंह

विरोधी दल के पास धनबाद-बोकारो में गिनाने के लिए कोई भी उपलब्धि नहीं, कांग्रेस के दौरान में लगा उद्योग: जय मंगल सिंह
कृपा शंकर/न्यूज़ 11भारत

बोकारो/डेस्क: सेक्टर वन स्थित हंस रेजेंसी होटल में धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को समर्थन करने को लेकर, बेरमो विधायक जय मंगल सिंह बोकारो चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बीच पहुंचे. उपस्थित सभी गणमान्य के बीच महागठबंधन के शासनकाल की उपलब्धियों गिनाई. वहीं भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि पार्टी को वोटिंग करने से बेहतर है कि आप एक अच्छे प्रत्याशी के लिए वोटिंग करें. जिनको आपको सहयोग करे. आपकी समस्याओं के समाधान के लिए पहल करे. ना कि आपको परेशान करे. कहा कि व्यापारी किसी एक राज्य के नहीं होते. अलग-अलग राज्यों में जाकर विभिन्न देश प्रदेशों की टेक्नॉलॉजी पहुंचाकर, हिन्दुस्तान की नींव मजबूत करते है. जरुरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराते है. 

 

भाजपा में हावी हो रहा है 1932, भाजपा वाले आ रहें है इधर

उन्होंने कहा कि भाजपा में 1932 हावी हो रहा है. प्रत्याशी 1932 वाली मेंटालिटी वाले आ रहे है. तब भाजपा के लोग इधर आ रहें है. वहीं कहा कि मंदिर बनाना अच्छा कार्य है. यह आस्था का विषय है. लेकिन इस पर राजनीति करना गलत है. जो कि अभी चल रहा है. 

 

धनबाद-बोकारो में उपलब्धि गिनाने के लिए विरोधी दल के पास कुछ भी नहीं 

जय मंगल सिंह ने कहा कि बोकारो तथा धनबाद क्षेत्र में आज तक विरोधी दल के द्वारा एक भी उद्योग नहीं लगाया गया है. उनके पास उपलब्धि के नाम पर गिनने के लिए कुछ भी नहीं है. यहां जो उद्योग लगे हैं वो कांग्रेस की देन है. 

 


 

आप किसमें विश्वास रखते हैं सरकारीकरण या निजीकरण 

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा कोल इंडिया प्रोजेक्ट एक्ट लागू किया गया था. इसके तहत कोयला उद्योग आने वाले 40 से 70 वर्ष तक जिंदा रहता. लेकिन इस सरकार ने इसे हटा दिया. अब प्राइवेट कंपनी कोल खदान खरीदेगी. खरीद भी रही है. इसका परिणाम यह होगा कि प्राइवेट कंपनी सस्ता में कोल बेचेगी और कोल इंडिया का कोयला महंगा होगा. फिर कोल इंडिया नुकसान में होगा. कोल इंडिया कर्मियों को पेंशन, बोनस मिलेगा की नहीं, इस पर भी एक प्रश्न चिन्ह है. इसके बाद वो आउट सोर्सिंग पर चला जाएगा. 50 वर्षों में बसा सिविलाइजेशन घर छोड़ने को विवश हो जाएगा. प्राइवेट कंपनी मनमानी करेगी. अब आपको तय करना है कि आप सरकारीकरण के पक्ष में विश्वास रखते हैं या निजीकरण में.
अधिक खबरें
असम के CM डॉ हिमंत बिश्व सरमा 22 मई को धनबाद और दुमका में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 9:10 AM

असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व सरमा 22 मई को धनबाद और दुमका लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. हिमंत बिश्व सरमा 11:30 बजे धनबाद लोकसभा के बोकारो जिले के चंदनक्यारी स्थित सिनेमा हॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो भी मौजूद रहेंगे.

22 मई को रांची में मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल होंगे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, जमशेदपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 8:52 AM

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या 22 मई को रांची पहुंचेंगे. जहां वह मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल होंगे. मोटरसाइकिल जुलूस सुबह 11 बजे बिरसा चौक से शुरू होगा. इस अवसर पर भाजपा लोकसभा प्रभारी बालमुकुंद सहाय, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक भानु प्रताप शाही, रांची से लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद सांसद तेजस्वी सूर्या जमशेदपुर पहुंचेंगे, जहां वह दोपहर 1 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, विनोद पांडेय ने अर्पित किया श्रद्धासुमन
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 7:54 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता, झारखण्ड आन्दोलनकारी व जामा से विधायक रहे दुर्गा सोरेन के पुण्यतिथि पर नामकुम के लोवाडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता एवं झारखण्ड राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय द्वारा दुर्गा सोरेन के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर विनोद पांडेय ने कहा कि दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर आज पूरे झारखंड में उन्हें याद किया जा रहा है.

टेंडर कमीशन घोटाला मामले में संजीव लाल और जहांगीर आलम की कोर्ट में हुई पेशी, भेजा गया जेल
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 6:08 AM

टेंडर कमीशन घोटाला मामले में 14 दिनों की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर आलम को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बता दें कि 7 मई को ईडी ने दोनों को गिरफ्तार किया था और 8 मई से रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही थी.

चाईबासा पुलिस की बड़ी कामयाबी, कंटेनर वाहन से 3723 किलो डोडा बरामद
मई 21, 2024 | 21 May 2024 | 7:25 AM

चाईबासा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक कंटेनर वाहन से 3723 किलो डोडा बरामद किया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक एवं सहायक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे. वाहन की जांच के क्रम में कंटेनर से 40 प्लास्टिक के बोरा में चावल का मूड़ी एवं 186 प्लास्टिक के बोरा में डोडा भरा हुआ हुआ मिला. बरामद डोडा का अनुमानित मूल्य 5,58,00,000 बताया जा रहा है.