गैंग्स ऑफ वासेपुर के सदस्यों के परिजनों ने DC से लगाई गुहार, कहा- यहीं रहने दें, दूसरे जेल में अनहोनी की आशंका
धनबाद : धनबाद जेल में बंद गैंग्स ऑफ वासेपुर के गोपी खान, प्रिंस खान और गुडविल खान समेत कई सदस्यों को धनबाद जेल से झारखण्ड के दूसरे जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी धनबाद पुलिस कर रही है. वहीं धनबाद पुलिस के इस आदेश के बाद गैंग्स के सदस्यों के परिजनों ने धनबाद उपायुक्त से गुहार लगाई है.
- धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधियों को राज्य के दूसरे जेलों में भेजने की तैयारी
- दिव्यांग छात्रा ने पुलिस से लगाई गुहार, कहा – जबरन मांग में सिंदूर भर तीन दिन तक किया दुष्कर्म, अब कोठे पर बैठाने की दे रहा धमकी
बता दें कि धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर्स के गतिविधियों पर धनबाद पुलिस नजर बनाये हुए है. समय-समय पर इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है. साथ ही एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर को झारखंड के दूसरे जिलों में शिफ्ट करने की अनुशंसा की गई है. जिन लोगों को दूसरे जेल में भेजा जाना है उसमें प्रिंस खान, इकबाल खान, गॉडविन, रिक्की, बंटी और गोपी शामिल हैं. इन्हें जल्द ही धनबाद से बाहर झारखण्ड के जेलों में शिफ्ट किया जायेगा.
- धनबाद : घर में लगी आग, एक लाख की संपत्ति हुई खाक
- कॉलेज के नये शौचालय में लटका है ताला, छात्राएं खुले में शौच जाने को विवश
डीसी के नाम लिखा पत्र
धनबाद पुलिस कप्तान ने बताया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़े गुर्गों द्वारा शिफ्टिंग रुकवाने की मांग की गई है. इस संदर्भ में उसने उपायुक्त के नाम एक पत्र भी लिखा है. पत्र के माध्यम से उसने बताया है कि अलग-अलग मामलों में उसके चारों बेटे प्रिंस खान, गोपी खान, गॉडविन खान और बंटी खान फिलवक्त अलग-अलग मामलों में धनबाद जेल में बंद हैं. सभी यहीं पर सुरक्षित हैं. उन्हें दूसरे किसी जेल में भेजने पर अनहोनी की आशंका है. इसलिए उसके बेटों को धनबाद जेल में ही रहने दिया जाए.