Tuesday, May 21 2024 | Time 02:10 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


लोहरदगा सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?

लोहरदगा सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के साथ ही झारखंड में चार चरणों में चुनाव शुरू हो जाएगा. पहले चरण में 13 मई को वोटिंग होगी जिसमें लोहरदगा सहित चार लोकसभा सीटों में चुनाव के दौरान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने हुए अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देंगे. लोहरदगा लोकसभा के इस चुनावी दंगल में एनडीए से बीजेपी ने समीर उरांव और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना प्रत्याशी के रुप में उतारा है. जबकि इस सीट से जेएमएम पार्टी के बागी नेता और बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. यानी लोहरदगा लोकसभा सीट में इन तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि इस आम चुनाव के दौरान जनता का तराजू किसके पलड़े में भारी होगा यह तो परिणाम के घोषित होने के बाद 4 जून को ही स्पष्ट हो पाएगा. 

 

NDA प्रत्याशी समीर उरांव का सियासी सफर

एनडीए प्रत्याशी समीर उरांव हिंदूवादी संगठनों से जुड़े रहने के कारण बीजेपी से भी जुड़े थे. उन्होंने पहली बार गुमला के सिसई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन अपनी पहली चुनाव में समीर उरांव हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें बिशुनपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा लेकिन बिशुनपुर विधानसभा उपचुनाव में JMM प्रत्याशी चमरा लिंडा ने समीर उरांव को भारी शिकस्त दी थी. वहीं साल 2018 में बीजेपी की टिकट पर वे राज्यसभा सांसद बने. इसके बाद वे बीजेपी एसटी मोर्चा के राषंट्रीय अध्यक्ष भी बने.  

 


 

वीआरएस लेकर राजनीति में आए थे सुखदेव भगत

साल 2005 में राज्य प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लेकर सुखदेव भगत ने अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी. इसी वर्ष यानी 2005 में कांग्रेस ने उन्हें लोहरदगा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया. जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी. हालांकि साल 2009 और 2014 के चुनावों में सुखदेव भगत को आजसू प्रत्याशी कमल किशोर भगत से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद सुखदेव भगत ने साल 2015 में कांग्रेस की टिकट पर भारी मतों से जीत दर्ज की. वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें महज कुछ हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा. लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के सुदर्शन भगत को लोहरदगा सीट पर कड़ी टक्कर दी थी.

 

लोहरदगा लोस सीट में खेल बिगड़ देंगे चमरा लिंडा ?

लोहरदगा लोकसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. बता दें, लोहरदगा के चुनावी रण में एक ओर जहां बीजेपी से समीर उरांव चुनावी मैदान में हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से सुखदेव भगत चुनावी दंगल में उतरे हैं. इन दोनों नेताओं के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चमरा लिंडा भी चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं.

 

इंडिया गठबंधन की तरफ से इस सीट से उम्मीदवार के घोषणा के बावजूद जेएमएम नेता और बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने चुनावी रण में निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए हुंकार भर दी है. अब उनके चुनावी रण में आने से इस सीट के वोटों पर एक बड़ा उलटफेर होने की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि चमरा लिंडा लोरदगा सीट का खेल बिगाड़ सकते हैं. इससे लोहरदगा की सियासी तस्वीर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकती है. आपको बता दें, चमरा लिंडा ने भंडरा में आज ही (2 मई) चुनावी रैली में हुंकार भरी. उनके जनसभा में लोगों का हुजूम दिखाई दिया. चुनावी रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को बाहरी पार्टी बताया. साथ ही रैली में हुंकार भरते हुए उन्होंने सरना धर्मकोड की मुद्दे पर भी अपनी आवाजें बुलंद की. 
अधिक खबरें
सेंदरा पर्व में नहीं हुआ वन्य प्राणियों का शिकार, बहुत कम शिकारी पहुंचे दलमा जंगल
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 10:47 PM

सरायकेला जिला के दलमा वन्य प्राणी आश्रयनी में आदिवासियों-मूलवासियों का शिकार पर्व सेंदरा इस वर्ष न के बराबर हुआ. इस वर्ष वन विभाग ने सेंदरा पर वन्य प्राणियों का संहार रोकने के लिए एड़ी चोटी एक कर दी और वन्य प्राणी को राहत मिली है. दलमा सेंदरा में लगभग 100 से भी कम लोग शिकार करने दलमा पहुंचे. पुरे दलमा में वन्य प्राणी आश्रयणी के प्रभारी और वन कर्मचारी भी वन्य प्राणियों की हत्या नहीं होने देने के लिए पूरा जोर लगाए हुए थे. डीएफओ डॉ अभिषेक कुमार खुद दिन भर दलमा के जंगल में गस्ती कर छानबीन करते रहे.

झारखंड की 16 वर्षीय पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन ने Everest फतह कर रचा नया कीर्तिमान, चोटी पर लहराया तिरंगा
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 9:41 AM

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की 16 वर्षीय पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन एवरेस्ट फतह कर नया कीर्तिमान बनाया है. भारतीय समय के अनुसार काम्या कार्तिकेयन ने सोमवार को दोपहर 12:35 बजे एवरेस्ट के शिखर पर पहुंची और चोटी पर भारत का तिरंगा लहराया. साथ ही उन्होंने टाटा स्टील का भी झंडा फहराया. काम्या के साथ उनके पिता एस कार्तिकेयन भी इस अभियान में शामिल रहे. एस कार्तिकेयन दोपहर 2.15 बजे एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे.

BJP ने बोकारो एसपी पर लगाया कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में काम करने का आरोप, चुनाव आयोग से पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 9:10 AM

भारतीय जनता पार्टी ने बोकारो एसपी को हटाने के लिए झारखंड चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. बीजेपी के धनबाद प्रत्याशी ढुलू महतो के इलेक्शन एजेंट सतेन्द्र कुमार द्वारा लिखे गए इस पत्र में एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश पर आरोप लगाया है कि वह कांग्रेस और झामुमो गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देने और अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के सिद्धांत के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जानबूझ कर उन्हें एसपी बोकारो नियुक्त किया है.

ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 8:42 AM

गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र स्थित दिग्घी गांव में एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना रविवार रात की है जब कैलाश मंडल नामक ऑटो चालक गोड्डा से सवारी लेकर अपने गांव कोरका जा रहा था. इस दौरान दिग्घी मोड के पास उसके ऑटो से कुछ पार्टस की चोरी हो गई. ऑटो चालक को शक हुआ कि दिग्घी गांव निवासी सत्यनारायण राय के घर के सामने सामान की चोरी हुई है. जब वह सत्यनारायण राय ने पूछताछ करने पहुंचा तो दोनों में बहस हो गई और बात मारपीट तक उतार आई.

चाईबासा में ड्रग्स कारोबारी के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, आरोपी फरार
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 6:55 AM

चाईबासा व जगन्नाथपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मौलानगर निवासी ड्रग्स माफिया मशरुर आलम उर्फ कोटे के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. छापेमारी के दौरान तनरेक्स कफ सिरप 600 पीस और विनसिरेक्स कफ सिरप 174 पीस बरामद किया गया. साथ ही उसके आवास से 2,18,200 रुपए कैश सहित मारूति 800 कार और एक स्कूटी की भी बरमदगी हुई है.