सात सूत्री मांगों को लेकर देशभर के ट्रांसपोर्ट आगामी 20 जुलाई से हड़ताल पर
जमशेदपुर : सात सूत्री मांगों को लेकर केंद्र सरकार से वार्ता विफल होने के बाद देश भर के ट्रांसपोर्टर आगामी 20 जुलाई से राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. जमशेदपुर दौरे पर आए ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष एस.के.मित्तल ने हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने के लिए जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर 20 जुलाई से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा की और समर्थन मांगा.
ट्रांसपोर्टरों की मुख्य मांगों में डीजल की कीमतों में कमी लाने, देश मे टोल बैरियर मुक्त करने, तृतीय पक्ष बीमा प्रीमियम निर्धारण में पारदर्शिता, इस पर जीएसटी की छूट और कॉम्प्रेहेंसिव पालिसी के माध्यम से एजेंटों को भुगतान किए जा रहे अतिरिक्त कमीशन को समाप्त करना, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर टीडीएस खत्म करना, ई-वे बिल नियम में संशोधन करना, बसों और पर्यटन के लिए नेशनल परमिट देने और सीधे पोर्ट डिलीवरी योजना को समाप्त करने की मांग शामिल है.
एआईटीएमसी के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की नीतियों की वजह से भारत में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को रोजाना एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. केंद्र सरकार और संबंधित विभागों के मंत्रालयों से वार्ता विफल होने के बाद अब हड़ताल पर जाने का ही रास्ता बचा है, लिहाजा 20 जुलाई से देशभर में सभी तरह के व्यवसायिक वाहनों का चक्का जाम रहेगा.