Tuesday, May 7 2024 | Time 02:11 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने वाला दो आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने वाला दो आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार
कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत


बोकारो/डेस्क:-अप्रैल 2024 में सेक्टर 6 थाना कांड संख्या-09/24 के तहत चतरोचट्टी में पुल निर्माण कर रहे, कंस्ट्रक्शन कंपनी से मोबाइल न०- 9065212712 के धारक द्वारा 2% (9 लाख रुपए) रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के आदेशानुसार इस कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि तकनीकी शाखा के सहयोग से बोकारो जिला अंतर्गत चतरोचट्टी थाना स्थित तीसकोपी में छापेमारी कर 35 वर्षीय अभियुक्त राजेश करमाली को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. तो बताया कि इनके द्वारा ही उक्त वादी पुल निर्माण कंपनी मो०- 9065212712 से 2 प्रतिशत का लेवी कुल राशि 9 लाख का मांग किया जा रहा था. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया जा रहा था. अभियुक्त राजेश करमाली का अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया. उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कांड में प्रयुक्त एक काला एवं भूरा रंग का कीपैड मोबाइल जिसका न0-9065212712 को राजेश करमाली के निशानदेही पर इनके सहयोगी आजम शेख के पास से बरामद किया गया. वहीं, राजेश करमाली के पास रखे एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली एवं एक नकली पिस्टल को बरामद किया गया. अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि पूरे घटनाक्रम में चतरोचट्टी निवासी अभियुक्त आजम शेख ने सहयोग किया. दोनों अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध घटना स्वीकार किया है, जिन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.



गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-

 बताया जाता है कि आजम शेख उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी में वेल्डर के तौर पर काम करता था. उसने ही राजेश कर मालिक हो कंपनी के मालिक का नंबर उपलब्ध करा कर लवी की मांग करने कहा था. राजेश करमाली पर पहले से भी कई थाना में मामला दर्ज है.



अभियुक्त राजेश करमाली का आपराधिक इतिहास-

बड़कागांव थाना कांड संख्या-201/2008 में NDPS एक्ट, मांडू थाना कांड संख्या-121/2015, बड़कागांव थाना कांड संख्या-314/23 तथा सेक्टर 6 थाना कांड संख्या-09/24 में मामला दर्ज है.



छापामारी दल में शामिल-

 सिटी डीएसपी आलोक रंजन, बीएस सिटी थाना निरीक्षक सह प्रभारी सुदामा कुमार दास,  सेक्टर 12 थाना निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह, सेक्टर 6 निरीक्षण देना किस्कू, बीएस सिटी थाना पु०अ०नि० प्रभात कुमार, चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक राणा, पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार, नीरज सेठ तथा सशस्त्र बल शामिल थे.
अधिक खबरें
ओला वृष्टि से फसलों को नुकसान, किसान हुए बेहाल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:40 PM

बेरमो अनुमंडल मुख्यालय से सटे लगभग 3 किलो मीटर दूरी चांपी पंचायत में लगभग तीन बजे अचानक ओला वृष्टि और तेज हवा से किसानों को लाखो रुपए की सब्जी और फसल बर्बाद हो गया.

गिरीडीह लोकसभा के लिए नाम निर्देशन के अंतिम दिन कुल 16 ने किया नामांकन प्रपत्र दाखिल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:10 PM

06 गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अधिसूचना जारी होने बाद नाम-निर्देशन के अंतिम दिन सोमवार को कुल 16 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. इसमें चार उम्मीदवारों ने दूसरी बार नामांकन प्रपत्र दाखिल किया.

दूध के टैंकर मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, चालक हुआ घायल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:50 PM

बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र के चिनिया गढ़ा के पास दूध का टेंकर ने मारा मोटरसाईकिल सवार को टक्कर जिसमें मोटरसाईकल सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गए.

7 मई को मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर की तैयारी को लेकर बीडीओ ने दिया निर्देश
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:44 PM

गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया.इस बैठक में पंचायत प्रतिनिधि, बीएलओ सहित प्रखंड के कई विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

आजसू से गिरिडीह प्रत्याशी चंद्र प्रकाश दाखिल किया चुनावी पर्चा, साथ में मौजूद रहे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 11:39 AM

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश चौधरी आज, सोमवार (6 मई) को नामांकन दाखिल करेंगे.