Tuesday, May 14 2024 | Time 03:46 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » रांची


7.20 लाख के अफीम दो फुफेरा भाई गिरफ्तार,1.2 किलो अफीम तथा 50 हजार कैश जब्त

7.20 लाख के अफीम दो फुफेरा भाई गिरफ्तार,1.2 किलो अफीम तथा 50 हजार कैश जब्त
अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क:-बुंडू अनुमंडल के तमाड़ थाना पुलिस ने अफीम बेचने पहुंचे दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनो आरोपी फुफेरा भाई है. गिरफ्तार आरोपी में बुण्डू थाना क्षेत्र के कोड़दा निवासी दिगम महतो और तमाड़ थाना क्षेत्र के मुचाडीह निवासी फुफेरा भाई झरीराम महतो का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 720000 रुपये के 1200 ग्राम अफीम, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 50000 रुपये नगद और एक बाईक पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के रोलाडीह एवं बुरूसिंगु के बीच ईटा भट्टा के पास बाईक (JH-01J – 9658) से कुछ लोग अफीम खरीद-बिक्री करने के लिये आने वाले है. सूचना पर बुंडू एसडीपीओ के नेतृत्व में बुंडू थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बलों को शामिल करते हुए एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापामारी दल कार्रवाई करते हुए तमाड़ थाना क्षेत्र के रोलाडीह एवं बुरूसिंगु गांव के बीच स्थित ईटा भट्टा के पास पहुंची तो पुलिस दल को देखकर भागते दिगम महतो और झरीराम महतो को पकड़ा गया. दोनों की तलाशी लेने पर दिगम महतो के पास से अफीम, इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं 50000 रूपया बरामद किया गया. पुलिस को पूछताछ में बुंडू थाना क्षेत्र के कोड़दा निवासी दिगम महतो ने बताया कि अफीम खरीदने के लिए तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित मुचीडीह निवासी अपने फूफा के घर आया हुआ था. फुफा का बेटा झरीराम महतो के साथ उसके बाईक (JH01J- 9658) से अफीम खरीदने के लिये रोलाडीह गाँव पहुंचा और रोलाडीह गाँव से दिगम महतो ने 1200 ग्राम अफीम खरीदा. इसके बाद दोनों अफीम बेचने के लिए रोलाडीह एवं बुरूसिंगु गाँव के बीच ईंट-भट्टा के पास बातचीत कर रहे थे. इसी क्रम में पुलिस दल मौके पर पहुंच दोनो को दबोच लिया. गिरफ्तार आऱोपी ने अवैध अफीम की तस्करी में अपना अपराध स्वीकार किया है. वही पुलिस को अफीम की खरीद बिक्री करने वाले व्यापारियों और अन्य तस्करों के बारे में जानकारी दी है. पुलिस अन्य लोगो की तलाश में जुट गई है.
अधिक खबरें
कांग्रेस झामुमो ने राज्य को लूटने का काम किया : आदित्य साहू
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 6:18 AM

रांची लोकसभा के आनंद नगर खादगड़ा रातु रोड़ में चौधरी सेवा संघ के द्वारा आयोजित समाजिक सम्पर्क अभियान की बैठक में राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कांग्रेस झामुमो ने राज्य की जनता की गाडी कमाई को लूटने का काम किया,

एक्शन में रांची जिला प्रशासन, 300 से अधिक लोगों के आर्म्स लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 6:14 AM

रांची जिला प्रशासन ने 300 से अधिक लोगों के आर्म्स लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिनके आर्म्स लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है उनमें से कई लाइसेंसधारियों ने अपना लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाया है या उनका लाइसेंस काफी पुराना हो चुका है. बता दें कि आचार संहिता के दौरान प्रशासन ने नोटिस जारी कर लाइसेंसधारियों से हथियार जमा करने की छूट के लिए आवेदन की मांग की थी. पर 300 से अधिक लोगों ने न तो अपना लाइसेंस जमा करवाया, न ही छूट के लिए कोई आवेदन दिया.

सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल बुंडू का सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 5:36 PM

सोमवार को सीबीएसई के 10वीं एवं 12वीं की परिणाम घोषित किए जाने के बाद सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल बुंडू के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार भी विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा.

CBSE में साउथ प्वाइंट बुंडू का का फिर लहराया परचम
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 4:46 PM

सोमवार को सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिया. पाँचपरगना के प्रतिष्ठित विद्यालय साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने इस वर्ष भी सभी विद्यालयों को पछाड़ते हुए पाँच परगना में सफलता का परचम लहरा दिया है. स्कूल के 5 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं.

झारखंड के विश्वविद्यालयों में 'सेफ्टी चेक कमिटी' गठित करने की मांग
मई 13, 2024 | 13 May 2024 | 10:31 AM

सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने गुरूवार को राज्य के उच्च एवं तकनिकी शिक्षा विभाग के सचिव राहुल कुमार पुरवार को आवेदन देकर राज्य के विश्वविद्यालयों में 'सेफ्टी चेक कमिटी' बनाने की मांग की है.