Friday, May 17 2024 | Time 08:56 Hrs(IST)
 logo img
  • अचानक RCB के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे MS Dhoni, चाय पीते आए नजर, Video वायरल
  • संदेहास्पद स्थिति में मिली मां की लाश, पुत्र पर लगा मां को मारने का आरोप, मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
  • मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मुख्य आरोपी को उदयपुर से किया गिरफ्तार
  • आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • बीएलओ सुपरवाइजर तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ उपायुक्त नें की बैठक
झारखंड


दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव आज से, शोभायात्रा सुंदरकांड पाठ व अखंड ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम

दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव आज से, शोभायात्रा सुंदरकांड पाठ व अखंड ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क: झुमरी तिलैया नगर की धार्मिक संगठन श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव सह मंडल का 43वां वार्षिक उत्सव 22 और 23 अप्रैल को धूमधाम से शहर के अड्डी बंगाल स्थित मेसर्स केदारनाथ रामगोपाल फैक्ट्री में आयोजित किया जाएगा. सोमवार की सुबह 7 बजे स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर से झांकी के साथ-साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें स्थानीय कलाकार भजन प्रस्तुत करते हुए झंडा चौक, दुर्गा कॉम्प्लेक्स, सीएच स्कूल, पूर्णिमा टॉकीज गली, बिग बाजार, ब्लॉक रोड गुरुद्वारा रोड, मनोहर प्रेस गली होते हुए अड्डी बंगाल स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी. मंडल के अध्यक्ष नवीन सिन्हा, सचिव विक्की केसरी एवं कोषाध्यक्ष बबलू पांडेय ने बताया कि शोभायात्रा के उपरांत कार्यक्रम स्थल पर पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस अवसर पर विभिन्न देवी देवताओं का अलौकिक श्रृंगार के साथ-सात दरबार सजाया जाएगा. वहीं सवामणि का भोग लगाया जाएगा.

 

सुबह 11 बजे से सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी होगा. जिसे कतरास के पंकज शर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद 2 बजे से अखंड ज्योत के साथ सवा 25 घंटे का भजनों का कार्यक्रम शुरू होगा. जिसमें लगभग एक दर्जन भजन मंडली दो दिनों तक अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा धनबाद के अभिषेक सिंघल, दीपक अरोड़ा, जमशेदपुर की गायिका अनुराधा सिंह के अलावा गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा दीप यज्ञ, नटखट प्ले स्कूल, रिदम डांस एकेडमी, आकाश योगा केंद्र के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर किया जाएगा.

 


 

दूसरे दिन 23 अप्रैल को स्थानीय गायक नवीन पंड्या भजन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. दोपहर 3 बजे हवन, भव्य गजरा अर्पित करने के बाद कार्यक्रम का समापन होगा. इसके अलावा मंगलवार को शहर के कई अन्य मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भजन संध्या, भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है.
अधिक खबरें
BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 6:58 AM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज, शुक्रवार को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के राजमहल स्थित चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे.

सुंदरम स्टील प्लांट में 60-70 फुट ऊंचाई से गिर कर फीटर की मौत, एक मजदूर घायल
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:45 PM

बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राईवेट लिमिटेड नामक स्पंज आयरन कंपनी में बुधवार की देर रात करीब पौने बारह बजे करीब 60-70 फुट की ऊंचाई से गिर कर जितेन्द्र सिंह (31 वर्षीय) एक फीटर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक सहयोगी मजदूर 29 वर्षीय मो मुश्ताक, पिता मो कलीम अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. घायल मजदूर का इलाज जहां रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि शव को भी वहीं ले जाया गया है.

रजरप्पा में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 10:00 PM

रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारलोंग पंचायत के एनएच 23 में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रही हाइवा के चपेट में आने से महेश महतो (58 वर्ष) व कारू महतो (24 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया गया कि हाईवा ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारा और करीब 25 फीट घसीटते हुए एक घर में घुस गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक और घर में मौजूद किराना दुकान के संचालक की दबकर मौत हो गई.

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:19 PM

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 17 मई को राजमहल और कोडरमा लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. बाबूलाल मरांडी राजमहल लोकसभा के साहिबगंज जिला के चरवाहा मैदान में 11 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, लोकसभा संयोजक अनंत ओझा, लोकसभा प्रत्याशी ताला मरांडी, साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल व कार्यक्रम प्रभारी कार्तिक शाह मौजूद रहेंगे.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.