Sunday, May 19 2024 | Time 09:41 Hrs(IST)
 logo img
  • आज फिर से झारखंड दौरे पर आ रहे PM नरेंद्र मोदी, तीसरे चरण के चुनाव के लिए जनसभा को करेंगे संबोधित
  • आज फिर से झारखंड दौरे पर आ रहे PM नरेंद्र मोदी, तीसरे चरण के चुनाव के लिए जनसभा को करेंगे संबोधित
  • Swati Maliwal Assault Case: आरोपी विभव कुमार पर मोबाइल फॉर्मेट करने का आरोप, कोर्ट ने 5 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा
  • मानव तस्करों के झांसे में पति की चली गई जान, न्याय की आस में दर-दर भटक रही दलित महिला
  • मानव तस्करों के झांसे में पति की चली गई जान, न्याय की आस में दर-दर भटक रही दलित महिला
  • मानव तस्करों के झांसे में पति की चली गई जान, न्याय की आस में दर-दर भटक रही दलित महिला
  • लोकसभा चुनाव 2024: पांचवें चरण के लिए 20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
  • लोकसभा चुनाव 2024: पांचवें चरण के लिए 20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
  • अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
  • झारखंड में इस दिन से फिर होगी बारिश ! गर्मी से मिलेगी राहत
झारखंड » बोकारो


कोडरमा और रघुनाथपुर में दो यूनिट को मिली हरी झंडी, चंद्रपुरा में लगेगा थर्मल पॉवर प्लांट

कोडरमा और रघुनाथपुर में दो यूनिट को मिली हरी झंडी, चंद्रपुरा में लगेगा थर्मल पॉवर प्लांट

कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत 


बोकारो/डेस्क: दामोदर घाटी निगम देश में गुणवत्ता युक्त बिजली उत्पादन-वितरण और उपभोक्ताओं के समस्या का समाधान के लिए हमेशा तत्पर है. उत्तम बिजली उत्पादन, समाज और राष्ट्र के हित में कार्य करने के लिए डीवीसी पूर्ण रूपेण प्रयासरत है. ये बातें डीवीडी अध्यक्ष एस सुरेश कुमार(भा०प्र०से०) ने बोकारो में प्रेस वार्ता के दौरान कही. श्री कुमार समस्या, समाधान तथा सुझाव को लेकर बोकारो में डीवीसी उपभोक्ताओं के साथ बैठक के लिए पहुंचे थें कहा कि डीवीसी कमांड एरिया में विद्युत उत्पादन के लिए विस्स्तातारीकरण और सामाजिक कार्य करने के लिए कटिबंध है. 

 

सदस्य तकनीकी एम रघुराम ने कहा कि डीवीसी उपभोक्ताओं को 24 घंटा बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए हमें देश के लोगों के सहयोग की जरूरत है. डीवीसी के पास वर्तमान समय में पर्याप्त मात्रा में कोयला है. डीवीसी विद्युत उत्पादन और वितरण में देश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. सदस्य सचिव जॉन मथाई ने कहा कि दामोदर घाटी निगम देश और विदेश में विद्युत की आपूर्ति कर रहा है. भारत की आजादी के बाद से ही देश और समाज की उन्नति के लिए डीवीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है.  उन्होंने कहा कि डीवीसी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य सहित समाज की उन्नति के लिए अग्रसर रहा है. देश की उन्नति के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. सदस्य  वित्त अरूप सरकार ने डीवीसी के कार्य प्रणाली पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि डीवीसी का उत्थान देश और समाज के उत्थान से जुड़ा हुआ है. डीवीसी आर्थिक और सामाजिक रूप से देश और समाज को समृद्धशाली बनाने के लिए सक्षम है. डीवीसी वर्तमान में कई परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है. आने वाले समय में डीवीसी विद्युत उत्पादन सहित अन्य सामाजिक कार्यों को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा. 

 


 

कोडरमा और रघुनाथपुर में दो यूनिट को मिला अप्रूवल - 

2030 तक डीवीसी करीब 15000 मेगावाट बिजली उत्पादन करने को लेकर कार्य कर रही है. इसमें से करीब 30% बिजली पारंपरिक योजना स्रोत के माध्यम से उत्पन्न किया जाएगा. इनमें सोलर सिस्टम सहित पनबिजली योजना शामिल. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल पुरलिया जिला अंतर्गत रघुनाथपुर तथा कोडरमा में 2 यूनिट बढ़ाने को लेकर अप्रूवल मिल गया. वहीं, 220 करोड़ की लागत से ट्रांसमिशन लाइन का विस्तारीकरण करना है. वहीं, चंद्रपुरा में एक थर्मल पॉवर प्लांट बनाने की योजना है, जिस दिशा में पहल शुरू हो चुकी है. इधर 11 केवीए उपभोक्ताओं ने बारिश होने पर बिजली कटने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर समाधान का भरोसा दिलाया गया.

 

उपभोक्ताओं को किया सम्मानित- 

इससे पूर्व डीवीसी अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने उत्तम विद्युत उपभोक्ता के रूप में कोलकाता करवाईड, मैयहर एलवाइज, सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड बोकारो और सियाजी इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. समारोह में दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं ने भाग लिया और डीवीसी के कार्यकलापों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन सर्वजीत सिंह और अरविंद कुमार ने किया.

 

कार्यपालक निदेशक वित्त संजीव श्रीवास्तव आदि ने भी समारोह को संबोधित किया. डीवीसी के कार्य प्रणाली की की विस्तृत जानकारी दी.  उपभोक्ताओं से एक दूसरे के पूरक बनने का आग्रह किया. समारोह में कार्यपालक निदेशक दिनेश कुमार सिंह,  राजेश कुमार, अंजनी दबे, सुभाष सिंह, मनोज कुमार ठाकुर, अविजीत घोष, राजीव रंजन सिंहा सहित अन्य मौजूद थे.

 

 
अधिक खबरें
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए BLO और सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:32 AM

गोमिया के पिट्स स्कूल में शनिवार को बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अपर समाहर्ता सह गोमिया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) मुमताज अंसारी पहुंचे.

बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ की बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:26 PM

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा आगामी 8 जून को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ बैठक की गई.

जिला प्रशासन ने 85 प्लस वृद्ध और दिव्यांग मतदाता को कराया होम वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:18 PM

लोकसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर, कंडेर सहित विभिन्न पंचायतों में सात 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया.

स्कूल से लौटने के क्रम में सड़क हादसे में पारा शिक्षक की मौत
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 10:39 PM

गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित नव प्राथमिक विद्यालय अय्यर में कार्यरत पारा शिक्षक सहदेव पंवरिया (50 वर्ष) का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वह गोमिया के खम्हरा पंचायत के उरांव टोला के निवासी थे. इस संबंध में बताया गया कि सहदेव पंवरिया अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से गोमिया लौट रहे थे. बिरसा गांव के निकट घुमावदार सड़क पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वे गिर गए. सर पर गंभीर चोट लग गई. आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस से गोमिया अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेज दिया गया.

सुंदरम स्टील प्लांट के मृतक मजदूर के स्वजनों को  मुआवजा देने पर कंपनी प्रबंधन ने भरी हामी, नये साइट पर काम रहा बंद
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:12 PM

बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में बुधवार देर रात घटी घटना में ऊंचाई से गिर कर मजदूर जितेन्द्र सिंह की मौत तथा मो मुश्ताक की गंभीर स्थिति में इलाज को लेकर शुक्रवार को भी कारखाने का माहौल गर्म रहा. इसको लेकर सुंदरम स्टील प्लांट के नये प्रोजेक्ट पर चल रहा काम भी बाधित रहा.