गिरिडीह: सुनील अग्रवाल बने वैश्य महासभा के प्रदेश अध्य्क्ष, हुए सम्मानित
गिरिडीह: भारतीय वैश्य महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर अग्रवाल समाज राजधनवार की ओर से सुनील अग्रवाल को सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल तथा संचालन कृष्णा प्रसाद अग्रवाल ने किया.
समाज के लोगों के द्वारा सुनील अग्रवाल को बुके, शॉल, उपहार देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्य समाज की एकजुटता के लिए संगठन को गांव-गांव तक ले जाया जाएगा.
वैश्य समाज के लोगों को एकजुट कर सामाजिक और राजनीतिक रूप से संगठन को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने अपने सम्मान के लिए अग्रवाल समाज के लोगों को धन्यवाद दिया. मौके पर मुखिया विजय अग्रवाल ,सुधीर अग्रवाल ,सुरेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, पारस अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनोहर अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल समेत कई लोग मौजुद थे.