Sunday, May 19 2024 | Time 10:07 Hrs(IST)
 logo img
  • आज फिर से झारखंड दौरे पर आ रहे PM नरेंद्र मोदी, तीसरे चरण के चुनाव के लिए जनसभा को करेंगे संबोधित
  • आज फिर से झारखंड दौरे पर आ रहे PM नरेंद्र मोदी, तीसरे चरण के चुनाव के लिए जनसभा को करेंगे संबोधित
  • Swati Maliwal Assault Case: आरोपी विभव कुमार पर मोबाइल फॉर्मेट करने का आरोप, कोर्ट ने 5 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा
  • मानव तस्करों के झांसे में पति की चली गई जान, न्याय की आस में दर-दर भटक रही दलित महिला
  • मानव तस्करों के झांसे में पति की चली गई जान, न्याय की आस में दर-दर भटक रही दलित महिला
  • मानव तस्करों के झांसे में पति की चली गई जान, न्याय की आस में दर-दर भटक रही दलित महिला
  • लोकसभा चुनाव 2024: पांचवें चरण के लिए 20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
  • लोकसभा चुनाव 2024: पांचवें चरण के लिए 20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
  • अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
  • झारखंड में इस दिन से फिर होगी बारिश ! गर्मी से मिलेगी राहत
झारखंड » बोकारो


बोकारो प्रेस से वार्ता करते हुए जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने धनबाद सांसद को सुस्त और वर्तमान प्रत्याशी के दामन को बताया दागदार

बोकारो प्रेस से वार्ता करते हुए जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने धनबाद सांसद को सुस्त और वर्तमान प्रत्याशी के दामन को बताया दागदार
कृपा शंकर/न्यूज़ 11भारत

बोकारो/डेस्क:-धनबाद लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी को लेकर एकबार फिर जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरजू राय का लहजा तल्ख रहा. बोकारो में प्रेस से बात करते हुए कहा कि भाजपा जिस प्रत्याशी पर दांव खेल रही है, उस व्यक्ति पर 50 मामला दर्ज है. चार मामले में निचली अदालत ने दंडित किया है. जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में मामला ले जाया गया है. जबकि दो अन्य मामले में 30 मई को सुनवाई है. वहीं, सांसद पीएन सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि धनबाद के सांसद सीधे-सादे थे, लेकिन सुस्त थें. ऐसे सांसद के स्थान पर इस तरह की प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को टिकट देने की बजाय परहेज करना चाहिए था. कहा कि बाघमारा क्षेत्र में आतंक का माहौल है. 1 से लेकर 5 नंबर बीबीसी कोलियरी तक आपको 1800 रुपए प्रति टन देना होता है. 

 

बेटे के नाम पर 2.6 करोड़ की जमीन खरीदी- 

सरयू राय ने आगे कहा कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बेटे के नाम पर 2.6 करोड़ की जमीन खरीदी है. वहीं, दो ऐसे लोगों के नाम बेनामी संपत्ति खरीदी है, जो 28-29 डीड अपशे नाम रजिस्ट्री कराने की उनकी हैसियत ही नहीं है. कहा कि उनके बेटे के नाम चार और प्लाट के कागजात मेरे पास आए हैं. 

 

नोटिस को जवाब नहीं दिया केस दर्ज करें, तो कोर्ट में दूंगा जवाब-

सरयू राय ने कहा कि धनबाद संगठन के जिलाध्यक्ष को सिर्फ इस लिए धमकी दी गई क्योंकि उन्होंने बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर लोकसभा प्रत्याशी पर असहमति जताई थी. इसके बाद मेरी सक्रियता धनबाद लोकसभा क्षेत्र में बढ़ी. तो प्रिंस खान ने भी उसी लहजे में उक्त जिलाध्यक्ष को धमकी दी साथ ही मुझे भी. कहा कि इसको लेकर मुझे तीन दिन के अंदर जवाब देने का नोटिस दिया गया था. मैंने नोटिस का जवाब नहीं दिया. इंतजार में हूं कि मुझपर मुकदमा दर्ज करें, मैं कोर्ट में जवाब दूंगा. 

 

भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं, समर्थकों व शुभचिंतकों से अपील-

उन्होंने कहा कि हमारे लोग धनबाद लोकसभा क्षेत्र में घूम घूम कर आकलन तैयार कर रहे हैं. इसके बाद ही धनबाद से चुनाव लड़ने या किसी को समर्थन करने का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के नेताओं से बात की. उनसे कहा है कि आप बेहतर प्रत्याशी देते हैं तो मैं समर्थन करूंगा. अगर आपका प्रत्याशी बेहतर नहीं हुआ तो मैं चुनाव लड़ूंगा. वहीं भाजपा कार्यकर्ता शुभचिंतक तथा समर्थकों से कहा कि आप पंडित दीनदयाल उपाध्याय या पंडित लक्ष्मीकांत वाजपेई दोनों में से किसके विचारधारा पर चलना चाहते हैं. यह आपको तय करना है. कहा कि यह लड़ाई पार्टी से ऊपर उठकर एक ऐसे व्यक्ति की प्रवृत्ति के खिलाफ लड़ाई है, जिस प्रवृत्ति को संसद में नहीं पहुंचना चाहिए
अधिक खबरें
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए BLO और सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:32 AM

गोमिया के पिट्स स्कूल में शनिवार को बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अपर समाहर्ता सह गोमिया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) मुमताज अंसारी पहुंचे.

बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ की बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:26 PM

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा आगामी 8 जून को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ बैठक की गई.

जिला प्रशासन ने 85 प्लस वृद्ध और दिव्यांग मतदाता को कराया होम वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:18 PM

लोकसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर, कंडेर सहित विभिन्न पंचायतों में सात 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया.

स्कूल से लौटने के क्रम में सड़क हादसे में पारा शिक्षक की मौत
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 10:39 PM

गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित नव प्राथमिक विद्यालय अय्यर में कार्यरत पारा शिक्षक सहदेव पंवरिया (50 वर्ष) का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वह गोमिया के खम्हरा पंचायत के उरांव टोला के निवासी थे. इस संबंध में बताया गया कि सहदेव पंवरिया अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से गोमिया लौट रहे थे. बिरसा गांव के निकट घुमावदार सड़क पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वे गिर गए. सर पर गंभीर चोट लग गई. आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस से गोमिया अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेज दिया गया.

सुंदरम स्टील प्लांट के मृतक मजदूर के स्वजनों को  मुआवजा देने पर कंपनी प्रबंधन ने भरी हामी, नये साइट पर काम रहा बंद
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 9:12 PM

बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में बुधवार देर रात घटी घटना में ऊंचाई से गिर कर मजदूर जितेन्द्र सिंह की मौत तथा मो मुश्ताक की गंभीर स्थिति में इलाज को लेकर शुक्रवार को भी कारखाने का माहौल गर्म रहा. इसको लेकर सुंदरम स्टील प्लांट के नये प्रोजेक्ट पर चल रहा काम भी बाधित रहा.