Sunday, May 19 2024 | Time 22:03 Hrs(IST)
 logo img
  • पाइप लाइन का लोहा काटने के दौरान दबने से मजदूर की मौत
  • पाइप लाइन का लोहा काटने के दौरान दबने से मजदूर की मौत
  • पीएम माल में डीसी ने लांच किया जमशेदपुर का इलेक्शन सॉन्ग 'देश ये आगे बढ़ेगा', चला मतदाता जागरूकता अभियान
  • कुकडु में बन रहे पानी टंकी से पाइप चोरी करते हुए वैन पकड़ाया
  • कुकडु में बन रहे पानी टंकी से पाइप चोरी करते हुए वैन पकड़ाया
  • मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह सभी उम्मीदवारों को सौंपेंगे मांग पत्र
  • मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह सभी उम्मीदवारों को सौंपेंगे मांग पत्र
  • 20 मई को धनबाद पहुंचेंगे बाबूलाल मरांडी, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
  • 20 मई को धनबाद पहुंचेंगे बाबूलाल मरांडी, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
  • सिमडेगा मंडलकारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
  • सिमडेगा मंडलकारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
  • मोटरसाइकिल से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल, गुमला रेफर
  • मोटरसाइकिल से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल, गुमला रेफर
  • जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन, बंदियों को दी गई कानून की जानकारी
  • जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन, बंदियों को दी गई कानून की जानकारी
झारखंड


कौन है काले धन का कुबेर, वोट से पहले नोट की 'काउंटिंग'!

झारखंड में चुनाव से पहले भ्रष्टाचार पर वार
कौन है काले धन का कुबेर, वोट से पहले नोट की 'काउंटिंग'!

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- ED की छापेमारी में अभी तक 45 करोड़ से अधिक रुपये नगद बरामदगी के बाद एक सवाल सियासी गलियारे में तेजी से दौड़ने लगा है. आखिर इस काले धन का मालिक कुबेर कौन है. एक नौकर के पास आखिर इतना रुपया कहां से आया. क्या यह रुपये संजीव के हैं या किसी ऐसे सफेदपोश के हैं जो परदे के पीछे रहकर सारा खेल रचता है. क्या यह रुपये चुनाव में खपाने के लिए लाए गए थे. इस  तरह के सवालों से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. एक तरफ जहां एक नौकर के घर से भारी तादाद में नगद बरामदगी के बाद पूरे राज्य में हड़कंप है वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर सियासत में भी भारी उबाल आ गया है. ED की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल समेत उनके पूरे कुनबे पर शिकंजा कस दिया है. सोमवार की सुबह ED की टीम ने रांची के 9 से अधिक ठिकानों पर छापामारी शुरु की. यह छापामारी मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल को घर समेत उनके करीबियों के घर पर शुरु की गयी. लेकिन दोपहर होते होते शहर में भूचाल आ गया. संजीव के करीबियों की तो बात अलग है साथ ही उसके नौकर जहांगीर के एक किराए के फ्लैट से करोड़ों रुपये नगद मिले हैं. नोटों की जैसे जैसे गिनती होती गयी ED अधिकारी भी हैरत में पड़ गए. देर शाम तक नोटों की गिनती 45 करोड़ रुपयों से उपर पहुंच चुकी थी. एक नौकर के घर पर मिले इस कैशलोक ने जांच एजेंसियों और सियासी ओहदेदारों की नींद उडा रखी है. 




वोट से पहले नोट की 'काउंटिंग'

झारखंड में पहले चरण के चुनाव 13 मई से होने वाले हैं. 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी लेकिन झारखंड एक ऐसा राज्य बन गया है जहां वोटों की गिनती से पहले ही नोटों की गिनती शुरु हो गयी है. बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर करारा वार किया है. बाबूलाल मरांडी ने तो आलमगीर आलम को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है, वहीं सुदेश महतो ने भी कैश बरामदगी को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं.

 

केवल 6 माह पूर्व लिया गया किराए पर फ्लैट

जिस फ्लैट से 45 करोड़ से ज्यादा नगद बरामदगी की गयी है वह फ्लैट महज 6 माह पहले ही किराए पर लिया गया था. जहांगीर ने जिस फ्लैट को किराए पर लिया और स्कूटी से वहां आना जाना करता था. आसपास के लोगों का कहना है कि वह जब भी वहां आता एक मैला कुचैला झोला अपने साथ लेकर आता था. ED की टीम को उस फ्लैट से जो नगद बरामदगी हुई है वह झोलों में ही रखी मिली है. इस जानकारी के बाद यह साफ है कि यह रुपया महज 6 माह के भीतर काले धन के रुप में जमा किया गया है.

 

वीरेन्द्र राम से जुड़े मामले में छापामारी

रांची के 9 ठिकानों पर ईडी ने जो छापेमारी शुरु की है वह बीते साल गिरफ्तार हुए झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामलों में की है. उन पर कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में भारी अनियमितता का आरोप है. ईडी के मुताबिक इन सरकारी योजनाओं के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग हुई है. रांची के जिन 9 ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे हैं, उसमें पथ निर्माण विभाग में कार्यरत सेल सिटी के इंजीनियर विकास कुमार का आवास भी शामिल है. इसके अलावा मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के सहायक जहांगीर आलम, मुन्ना सिंह समेत बरियातू के ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि ठेकेदार मुन्ना सिंह, झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल का करीबी है.

 

संजीव पहले भी 2 मंत्रियों के OSD रह चुके हैं- आलमगीर

वहीं इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम का कहना है कि संजीव लाल सरकारी कर्मचारी है. उसके अनुभव को देखते हुए उसे नौकर पर रखा गया था. आलमगीर का दावा है कि संजीव लाल इससे पहले सीपी सिंह और बिमला देवी का OSD भी रह चुका है.




अधिक खबरें
कुकडु में बन रहे पानी टंकी से पाइप चोरी करते हुए वैन पकड़ाया
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:31 PM

चांडिल अनुमंडलीय क्षेत्र के कुकडु प्रखंड क्षेत्र के डाटम में बन रहे पानी टंकी से 11 पाइप चोरी करके भाग रहे गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया. ठीकेदार का साइट इंचार्ज सुशील महतो ने बताया कि उन्हें सुबह खबर मिली कि कोई बड़ा वैन डाटम साइट से पाइप को लेकर भाग रहा था. जब उनके लेबर ने दौड़ाया तो गाड़ी भागने लगा और इसी क्रम में मुख्य मार्ग पहुंचने से पहले ही कीचड़ में फंस गया. गाड़ी फंसने के बाद चालक फरार हो गया. वहीं उन्होंने ठीकेदार को घटना की जानकारी फोन के माध्यम से दिया.

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह सभी उम्मीदवारों को सौंपेंगे मांग पत्र
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:29 PM

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की बैठक लुबी सर्कुलर रोड स्थित राज क्लासेज में आयोजित हुई. जिसमें प्रमुख रूप से समाजसेवी उदय प्रताप सिंह एवं दिलीप सिंह उपस्थित हुए.इसकी अध्यक्षता अमरेंद्र कुमार झा ने की. संचालन गोपाल सिंह असरफी हॉस्पिटल ने किया. मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने बच्चों से मिलकर, बड़े बुजुर्गो जवानों से मिलकर एक मांग पत्र तैयार किया है, जो सभी उम्मीदवारों को दिया जाएगा.

20 मई को धनबाद पहुंचेंगे बाबूलाल मरांडी, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:15 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 20 मई को धनबाद में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वह धनबाद में दो जगहों पर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बाबूलाल मरांडी निरसा थाना की रंगामाटी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विजयपुर फुटबॉल मैदान में 11:30 बजे से आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय यादव भी मौजूद रहेंगे.

सिमडेगा मंडलकारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 7:56 PM

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सिमडेगा मंडलकारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ प्रभात श्रीवास्तव ने उपस्थित संसिमित सभी बंदियों को उनके मौलिक अधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही एलएडीसीएस के द्वारा उनके हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया.

मोटरसाइकिल से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल, गुमला रेफर
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 7:43 PM

चैनपुर मुख्यालय क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा के बर ढोड़ा के समीप का है जहां नातापोल गांव निवासी राहुल लकड़ा पिता सोमरा लकड़ा एवं विमल खेस पिता इलजियुस खेस मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि घायल युवक विमल का पेट एवं पैर बुरी तरह चोटिल हो गया है.