रामगढ़ : कांग्रेस का कार्यकर्त्ता सम्मेलन, अध्यक्ष ने कहा- 5 हजार कार्यकर्ता जुटाएं तो चुनाव लड़ें
रांची : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार शामिल हुए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ अजय कुमार ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने का आव्हान किया. उन्होंने कहा कि नेताओं के नाम का नारा लगाने के बदले संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करें तो ज्यादा बेहतर होगा.
उन्होंने हर माह एक बैठक जोनल समन्वयक की मौजूदगी में करने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष ने फर्जी मेंबरशिप बनाने की परंपरा को बंद करने की भी बात कही. वे गुरुवार को चेंबर ऑफ कामर्स के सभागार में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए कहा कि जब हम संगठन को मजबूत करेंगे तो भाजपा स्वयं सत्ता से हट जाएगी. उन्होंने नेताओं को अनर्गल बयानबाजी से दूरी बनाकर संगठन हित में काम करने की नसीहत दी. कहा कि हर माह होने वाली बैठक में कार्यकर्ता सौ रुपये पार्टी के नाम से जमा करेंगे. पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष के नीति को जनता तक पहुंचाने की अपील की. अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसटी, एससी, ओबीसी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक को लेकर हर कार्यक्रम करें. कमेटी में उन्हें स्थान जरूर दें. हर कार्यक्रम में पांच हजार कार्यकर्ता को जुटाए तब जाकर चुनाव लड़ने का दावा करें. प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष को कहा कि जिला में जितने भी नाराज कांग्रेसी हैं उनका मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए. ताकि उन्हें हर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा सके. इस कार्य को अविलंब करने की बात कही.
सम्मेलन में नाराज नेता कई गुटों में दिखे
सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पार्टी के कई गुट में बंटे नाराज कार्यकर्ता व नेता वहां दिखे. सभी अलग-अलग टोली बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कई बातों को लेकर आयोजन स्थल के बाहर नोंक-झोंक भी होती दिखाई दी. नेताओं व कार्यकर्ताओं की नाराजगी को भांपते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा कि वे देर रात तक रहेंगे जिन्हें जो कहना हैं उनसे कह सकते हैं. संगठन को ही सर्वोपरी माने.