योग्रेंद्र साव को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने वापस की पीआईएल
रांची : योगेंद्र साव के द्वारा दायर पीआईएल को सुप्रीम कोर्ट ने आज वापस कर दिया है. योगेंद्र साव ने पीआईएल के माध्यम से यह आरोप लगाया था कि 2016 राज्य सभा चुनाव में धांधली हुई थी. जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच की मांग की गई थी.
- मनरेगा कर्मियों ने किया भिक्षाटन, मानदेय बढ़ाने की मांग
- झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने रणधीर वर्मा चौक से समाहरणालय तक किया भिक्षाटन
आपको बता दें कि योगेंद्र साव ने मुख्तार अब्बास नकवी, महेश पोद्दार और आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता पर पीआईएल किया गया था. सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से महाधिवक्ता अजीत कुमार, तुषार मेहता ने बहस किया. वहीं योगेंद्र साव की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बहस की.