झारखंडPosted at: सितम्बर 02, 2025 झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड में स्वास्थ्य ढांचे को मज़बूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के सहयोग से राज्य के 6 ज़िलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है. मंत्री ने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण राज्य की जनता को गुणवत्तापूर्ण और उन्नत चिकित्सा सेवाओं की सामान पहुंच उपलब्ध कराने में सहायक होगा तथा झारखण्ड में सर्वजन स्वास्थ्य कवरेज (Universal Health Coverage) के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग की अपेक्षा जताई.
यह भी पढ़े: दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
.png)