न्यूज 11 भारत
रांचीः चिलचिलाती धूप और गर्मी की तेज उमस से झारखंड के लोगों को अब राहत मिली है गर्मी से परेशान और खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि राज्य में मानसून का आगाज हो गया है बता दें, मंगलवार दोपहर को राजधानी रांची समेत आस-पास के कई इलाकों हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई, वहीं शाम को भी कुछ देर तक झमाझम बारिश हुई. जिससे राजधानी का मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है. यानी राज्य में मानसून पहुंच गया है. मौसम विभाग केंद्र रांची ने पहले ही बताया था कि 15 जून से राज्य में मानसून का आगाज हो जाएगा.
राजधानी समेत कई जिलों में हो सकती है हल्की वर्षा
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने मंगलवार 14 जून को दोपहर में ही इस संबंध में येलो एलर्ट जारी किया था, जिसमें बताया गया कि राजधानी रांची समेत लोहरदगा, लातेहार जिले में हल्की बारिश हो सकती है. हवा की गति 30-40 किलोमिटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट होगी और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल मिलेगी. विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों में राजधानी और आस-पास के इलाकों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया ने तीसरे टी-20 में दर्ज की पहली जीत, 48 रनों से साउथ अफ्रीका को हराया
गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका
राजधानी में आज सुबह से ही बादल छाए हुए है. वहीं आस-पास के कई हिस्सों में बूंदाबंदी बारिश हुई, विभाग के मुताबिक राजधानी आज दिन में भी बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका भी है. राज्य के कुछ जिलों में अभी कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
कई जिलों में 19 जून तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि 19 जून तक राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इन राज्यों में देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज सहित आसपास के जिले शामिल है, उन्होंने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में 15 जून को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- मांडर उपचुनाव को लेकर जिप अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, प्रमुख व अन्य पदों का अप्रत्यक्ष निर्वाचन टला
गर्जन के वक्त पेड़ के नीचे नहीं रहे खड़े
राज्य में बदलते मौसम को देखते हुए वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने सलाह भी जारी की है. बारिश के दौरान उन्होंने लोगों से सुरक्षित जगहों में शरण लेने की बात कही है. पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने का सुझाव दिया है. बिजली के खंभों से दूर रहने की बात कही है. वहीं किसानों को इस वक्त खेतों में नहीं जाने और मौसम सामान्य होने का इंतजार करने की सलाह दी है. आपको बता दें, मौसम केंद्र ने बताया था कि झारखंड में दक्षिण-पश्चिम मानसून का प्रवेश 15 जून को होने की संभावना है जिसका आगाज राज्य के संतालपरगना प्रमंडल से होगा.