Monday, May 20 2024 | Time 04:45 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


नवनियुक्त PCC अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया पदभार ग्रहण, कहा- उदास चेहरे पर लाएंगे हंसी

नवनियुक्त PCC अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया पदभार ग्रहण,  कहा- उदास चेहरे पर लाएंगे हंसी
रांची : नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने उन्हें पदभार सौंपा. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.

 

राजेश ठाकुर ने राज्यवासियों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि मुरलीधर मधुसूदन इस महामारी काल में सभी की रक्षा करें. राज्य को खुशहाली और आरोग्य का आर्शीवाद प्राप्त हो, ऐसी कामना है. 

 

20 सालों से उदास चेहरे पर लौटेगी हंसी 

 

PCC अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अब झारखंड में 20 सालों से उदास चेहरे पर पार्टी मुस्कान लाने का पूरा प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि मैंने लगातार डॉ रामेश्वर उरांव के निर्देश पर कार्य किया है. रोजगार के मुद्दे पर हमारी सरकार गंभीर है. कोरोना काल में ज़िंदगी बचाने की जिम्मेवारी भी प्राथमिकता में थी. वित्त एवं खाद्य आपूर्ती मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के नेतृत्व में अच्छा कार्य हुआ.


 

 

कांग्रेस परिवार को समेट कर रखेंगे ठाकुर : रामेश्वर उरांव

 

डॉ. रामेश्वर उरांव ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को शुभकामनाएं एवं आशीष देते हुए कहा की मेरा पूरा सहयोग और समर्थन नए अध्यक्ष को रहेगा. उहोंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही एकजुट होकर रही है, इसलिए पूर्ण विश्वास है कि राजेश ठाकुर इस परंपरा को कायम रखेंगे और कांग्रेस परिवार को समेट कर रखेंगे. डॉ. उरांव ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों की उपेक्षा होगी तो खड़ा होना होगा जैसे मेरे द्वारा ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत की आवाज उठाई गई थी क्योंकि सामाजिक न्याय में सभी को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.

 

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सांगठनिक अनुभव वाले लोगों को जिम्मेदारी मिली है. नई टीम में युवा, ऊर्जा और अनुभव  के समन्वय से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास पर पार्टी खरा उतरेगी. नयी टीम सभी को साथ लेकर कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ने का काम करेंगी. वहीं कृषि मंत्री ने कहा कि आलाकमान के निर्देश को पूरा करने के लिए सरकार और संगठन साथ मिलकर काम करेगी. 

 


 

इस अवसर पर मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, राकेश सिन्हा, रविन्द्र सिंह, डॉ. एम तौसीफ, कुमार राजा, राकेश किरण महतो, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव, केदार पासवान, महानगर ज़िला अध्यक्ष संजय पांडेय, उदयप्रताप सिंह मुन्ना, मदन मोहन शर्मा, सत्यनारायण सिंह, विजय चौबे, सलीम खान, निरंजन पासवान, उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, दीपक ओझा, प्रिंस बट्ट, अज़हर पप्पू, वेदप्रकाश तिवारी, नीतीश सिन्हा, दिनेश लाल सिन्हा, सादाब खान, सलीम खान, जगदीश साहू, उमर खान, राजीव प्रकाश चौधरी सहित कई उपस्थित थे.

 
अधिक खबरें
कुकडु में बन रहे पानी टंकी से पाइप चोरी करते हुए वैन पकड़ाया
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:31 PM

चांडिल अनुमंडलीय क्षेत्र के कुकडु प्रखंड क्षेत्र के डाटम में बन रहे पानी टंकी से 11 पाइप चोरी करके भाग रहे गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया. ठीकेदार का साइट इंचार्ज सुशील महतो ने बताया कि उन्हें सुबह खबर मिली कि कोई बड़ा वैन डाटम साइट से पाइप को लेकर भाग रहा था. जब उनके लेबर ने दौड़ाया तो गाड़ी भागने लगा और इसी क्रम में मुख्य मार्ग पहुंचने से पहले ही कीचड़ में फंस गया. गाड़ी फंसने के बाद चालक फरार हो गया. वहीं उन्होंने ठीकेदार को घटना की जानकारी फोन के माध्यम से दिया.

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह सभी उम्मीदवारों को सौंपेंगे मांग पत्र
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:29 PM

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की बैठक लुबी सर्कुलर रोड स्थित राज क्लासेज में आयोजित हुई. जिसमें प्रमुख रूप से समाजसेवी उदय प्रताप सिंह एवं दिलीप सिंह उपस्थित हुए.इसकी अध्यक्षता अमरेंद्र कुमार झा ने की. संचालन गोपाल सिंह असरफी हॉस्पिटल ने किया. मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने बच्चों से मिलकर, बड़े बुजुर्गो जवानों से मिलकर एक मांग पत्र तैयार किया है, जो सभी उम्मीदवारों को दिया जाएगा.

20 मई को धनबाद पहुंचेंगे बाबूलाल मरांडी, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:15 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 20 मई को धनबाद में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वह धनबाद में दो जगहों पर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बाबूलाल मरांडी निरसा थाना की रंगामाटी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विजयपुर फुटबॉल मैदान में 11:30 बजे से आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय यादव भी मौजूद रहेंगे.

सिमडेगा मंडलकारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 7:56 PM

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सिमडेगा मंडलकारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ प्रभात श्रीवास्तव ने उपस्थित संसिमित सभी बंदियों को उनके मौलिक अधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही एलएडीसीएस के द्वारा उनके हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया.

मोटरसाइकिल से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल, गुमला रेफर
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 7:43 PM

चैनपुर मुख्यालय क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा के बर ढोड़ा के समीप का है जहां नातापोल गांव निवासी राहुल लकड़ा पिता सोमरा लकड़ा एवं विमल खेस पिता इलजियुस खेस मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि घायल युवक विमल का पेट एवं पैर बुरी तरह चोटिल हो गया है.