Tuesday, Jan 21 2025 | Time 13:00 Hrs(IST)
Breaking News

रांची विश्वविद्यालय और NSDC के बीच ऐतिहासिक समझौता, छात्रों को मिलेगा स्किल डेवलपमेंट का मौका

झारखंड


सामने आई ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे की असली वजह, जाने क्या है वजह

इस भीषण घटना के पीछे सिग्नल से संबंधित गलती सामने आई है
सामने आई ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे की असली वजह, जाने क्या है वजह

न्यूज11


रांचीः ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे अब तक 290 से अधिक यात्रियों की जान जा चुकी है जबकि करीब 1000 लोग घायल हुए हैं. तीन ट्रेनों की हुई इस भीषण टक्कर के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच हादसे की संयुक्त जांच रिपोर्ट सामने आई है. इस जांच रिपोर्ट के अनुसार इस भीषण घटना के पीछे सिग्नल से संबंधित गलती सामने आई है.

 


 

रिपोर्ट के मुताबिक गलत सिग्नल के कारण हुआ हादसा

इस जांच रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेन हादसे की असली वजह सिग्नल की गलती को बतया जा रहा है. बहानगा बाजार स्टेशन पर मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी. इसी बीच चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन पर पहुंची. हर स्टेशन पर दूसरी ट्रेन पास कराने के लिए लूप लाइन होती है. बहानगा बाजार स्टेशन पर अप और डाउन, दो लूप लाइन हैं. किसी भी ट्रेन को लूप लाइन पर तब खड़ा किया जाता है, जब किसी ट्रेन को स्टेशन से पास कराया जाना हो. बहानगा बाजार स्टेशन पर भी कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस को पास कराने के लिए मालगाड़ी को कॉमन लूप लाइन पर खड़ा कराया गया था. कोरोमंडल एक्सप्रेस तेज रफ्तार से मेन अप लाइन से गुजर रही थी. उस समय डाउन लाइन से यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी गुजर रही थी.

 

दोनों ही ट्रेन की रफ्तार तेज थी

बहानगा बाजार स्टेशन पर इन ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है. ऐसे में दोनों ही ट्रेन की रफ्तार तेज थी. बहानगा बाजार स्टेशन से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतर गई. पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे मालगाड़ी से जा भिड़े. हादसे के समय डाउन लाइन से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. जिसके बाद इतनी भीष्ण ट्रेन हादसा हुई.
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड की सर्द हवाओं में, हाथ-पांव जमा देने वाली ठंड, जानें कब मिलेगी राहत
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 6:52 AM

झारखंड में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजधानी रांची समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान गिरने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया हैं. विशेष रूप से कोडरमा, पलामू, गढ़वा, लातेहार और साहिबगंज में दिनभर की धूप भी बेअसर रही और लोग सर्द हवाओं से बचने के लिए घरों में ही दुबके रहे.

CCL में बड़ा घोटाला: नियमों की अनदेखी, पति-पत्नी के नाम पर एक ही ट्रक के दो वर्क आर्डर
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 10:43 AM

केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में एक बड़ा घोटाला सामने आया हैं जहां नियम-कानून को ताख पर रखकर एक ही ट्रक के लिए दो वर्क आर्डर जारी किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, खलारी क्षेत्र के आम्रपाली प्रोजेक्ट में एक ट्रक का वर्क ऑर्डर दो अलग-अलग जगहों पर जारी किया गया है और यही नहीं वर्क आर्डर पति-पत्नी के नाम पर भी जारी किए गए हैं.

मैट्रिक और इंटर परीक्षा होगी निर्धारित तारीख पर, शिक्षा मंत्री की बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा आज
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 9:20 AM

झारखंड में इस साल की मैट्रिक और इंटर परीक्षा अपनी निर्धारित तारीख पर ही होगी. सोमवार को होने वाली बैठक में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अधिकारियों के साथ स्कूली शिक्षा की समस्या और जैक अध्यक्ष के पद को लेकर चर्चा करेंगे. इस चर्चा के बाद स्कूली शिक्षा सचिव को जैक अध्यक्ष का प्रभार मिल सकता हैं. इस बैठक के बाद परीक्षा की तैयारी को लेकर और भी महत्वपूर्ण फैसले किए जा सकते हैं.

बिहार का मॉडल अपनाएगा परिवहन विभाग, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा विशेष स्टिकर, सड़क पर बढ़ेगी सुरक्षा
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 8:53 AM

बिहार के बाद अब झारखंड में भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई योजना लागू होने जा रही हैं. परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक अहम कदम उठाया है, जिसके तहत वाहन चलाते समय वरिष्ठ नागरिकों को मदद देने के लिए विशेष स्टीकर दिए जाएंगे. यह स्टीकर वाहन पर चिपकाने से अन्य ड्राइवरों को पता चल सकेगा कि गाड़ी में वरिष्ठ नागरिक है, जिससे वे और अधिक धैर्यपूर्वक ड्राइव करेंगे. यह पहल खासतौर पर उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जो खुद से वाहन चलाते हैं.

बरवाडीह बाजार में व्यवसायिक संघ की बैठक आयोजित, बुधवार को सामूहिक बाजार बंद करने का लिया गया निर्णय
जनवरी 20, 2025 | 20 Jan 2025 | 10:59 PM

सोमवार को बरवाडीह के बाजार शेड में व्यवसायिक संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दीपक राज ने की. यह बैठक शाम 7 बजे शुरू हुई, जिसमें बाजार से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में बरवाडीह बाजार में हाल ही में हुई दो ज्वेलरी दुकानों में चोरी की घटनाओं का अब तक समाधान न होने और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई. व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दिनांक 22 जनवरी 2025, बुधवार को पूरे बाजार में सामूहिक रूप से दुकानें बंद रखी जाएंगी.