Friday, Apr 26 2024 | Time 06:17 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


हमारी सरकार स्वच्छ और पारदर्शी शासन व्यवस्था देगी, भ्रष्‍टाचारी जायेंगे जेल : हेमंत सोरेन

हमारी सरकार स्वच्छ और पारदर्शी शासन व्यवस्था देगी, भ्रष्‍टाचारी जायेंगे जेल : हेमंत सोरेन
दुमका : राजभवन दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समाज के प्रबुद्ध नागरिकगण एवं मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत की. उन्होंने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उपराजधानी आया हूं. यह हमारी कर्मभूमि है मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि अपने कर्मभूमि की सेवा पूरे मान सम्मान के साथ करूंगा. अपने माता पिता की तरह इस कर्मभूमि की मैं सेवा करूंगा. उन्होंने कहा कि आप सभी के पास कई बातें हैं. आपकी कई इच्छाएं है, लेकिन इस मुलाकात अवधि में सारी बातें नहीं हो सकती है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी सभी बातों को सरकार सुनेगी तथा आपकी परेशानियों को दूर करने का कार्य करेगी. 

बुके की जगह बुक देकर स्वागत करने की परंपरा शुरू की जाए


मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी से मैंने अपील किया है कि बुके की जगह बुक देकर स्वागत करने की परंपरा शुरू की जाए. आप सभी ने इसका समर्थन किया है. मैं तहे दिल से आप सभी को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि जो भी पुस्तक आप भेंट करते हैं, उसने अपने नाम के साथ दो लाइन अवश्य लिखें, ताकि उस पुस्तक को पढ़ने वाले को आपके भी बारे में पता चल सके. इन सभी किताबों के लिए एक पुस्तकालय खोलने की मेरी इच्छा है. कई लोगों ने पुराने किताबों को भी भेंट स्वरूप देने की इच्छा ज़ाहिर की है. कई लोग पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते पुस्तक नहीं खरीद पाते वैसे लोगों के लिए यह पुस्तकालय काफी हितकारी साबित होगी.


किसानों का विशेष ख्याल रखेगी सरकार 


किसानों का विशेष ख्याल सरकार रखेगी. हरी सब्जियों को रखने की बेहतर व्यवस्था होगी, ताकि किसानों को सब्जियां औने पौने दाम पर नहीं बेचना पड़े. हरी सब्जियों को रखने की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों को बहुत ही कम कीमत पर अपनी सब्जियां बेचनी पड़ती है.


शिक्षा, स्वास्‍थ्‍य, नारी सशक्तिकरण पर विशेष कार्य किया जाएगा


शिक्षा, स्वास्‍थ्‍य, नारी सशक्तिकरण पर विशेष कार्य किया जाएगा. सरकार बहुत जल्द इन सभी क्षेत्रों में कार्य करना प्रारंभ कर देगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द केंद्र सरकार मानव संसाधन से राज्य में ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोलने की मांग रखूंगा.


राज्य को विकास के पथ पर ले जाने के लिए सरकार को आम जन का सहयोग मिलेगा


राज्य को विकास के पथ पर ले जाने के लिए सरकार को आम जन का सहयोग मिलेगा. सभी वर्ग मिलकर राज्य को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के संबंध में कहा कि हमारे पिछले कार्यकाल में भी सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए योजना प्रारंभ की गई थी. पत्रकार भी पहले एक नागरिक हैं उसके बाद ही वे पत्रकार हैं. सरकार को समाज के हर वर्ग की चिंता है. हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनायी जाएगी.


भ्रष्टाचार से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं


मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार स्वच्छ और पारदर्शी शासन व्यवस्था देगी. भ्रष्टाचार से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पंचायत, प्रखंड, जिला से लेकर राज्य तक कहीं भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार की तीसरी आंख हर गतिविधि पर नज़र रखेगी. भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को सरकार जेल का रास्ता दिखाएगी.


मुख्यमंत्री ने दुमका के पगला बाबा मंदिर एवं दिशोम मांझी थान में पूजा-अर्चना की


मुख्यमंत्री ने आज अहले सुबह दुमका के पगला बाबा मंदिर एवं दिशोम मांझी थान में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की एवं प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की.


 

 
अधिक खबरें
मतदान के लिए प्रवासी मजदूरों से संपर्क साधेगा झारखंड चुनाव आयोग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 8:17 PM

झारखंड के प्रवासी मजदूरों से संपर्क कर चुनाव आयोग उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेगा. इसे लेकर चुनाव आयोग कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने श्रम विभाग के साथ बैठक की.

झारखंड के 2 IPS पदाधिकारियों की भारतीय निर्वाचन आयोग ने की ट्रांसफर पोस्टिंग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:13 AM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार के गृह कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग के दो IPS पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है

चतरा लोकसभा सीट से कल पर्चा भरेंगे BJP प्रत्याशी कालीचरण सिंह
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:34 AM

चतरा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह कल यानी 26 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे.

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:55 PM

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में एचईसी के पूर्व सीनियर डीजीएम अनिल कुमार सिंह और कोलकाता की कंपनी मेसर्स कंसल्टिंग डिजाइन इंजीनियरिंग सेंट्रल प्रा. लिमिटेड के संचालक पार्थ चक्रवर्ती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

वाईके दास नहीं मानते हाईकोर्ट का आदेश, सवाल पूछा तो कोर्ट से कहा- आदेश की एक कॉपी लाकर दीजिए
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:39 PM

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव वाईके दास के खिलाफ दायर रिट याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बोर्ड सचिव वाइके दास को आदेश देते हुए बतौर बोर्ड के सचिव के तौर पर किसी भी काम को करने से रोक लगा दी है