Sunday, May 12 2024 | Time 02:40 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » रांची


पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला आरोपी

पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला आरोपी
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः राजधानी रांची में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. मामला जिले के सुखदेव नगर थाना इलाके का है जहां से पुलिस ने शहरी जल आपूर्ति योजना के 20 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले पीएचईडी कर्मी को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 50 लाख 98 हजार 500 सौ रुपये की बरामदगी की है. 

 


 

यह पूरा मामला राजधानी रांची के पेयजल एवं स्वच्छता स्वर्णरेखा शीर्ष कार्य प्रखंड का है जहां से आरोपी पर 20 करोड़ रुपए के गबन का आरोप है. गिरफ्तार आरोपी का नाम संतोष कुमार बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार, करोड़ों के गबन के आरोप में उसके खिलाफ रांची के सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से दबोच लिया.

 

गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गबन के करीब 50 लाख 98 हजार 500 सौ रुपए बरामद किए है. इसके साथ ही आरोपी के बैंक अकाउंट को फ्रिज करते हुए  पुलिस ने 4 करोड़ से अधिक की राशि भी जब्त की है. जानकारी के अनुसार, सदर थाना में FIR के बाद ही पुलिस ने आरोपी के बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया था.  
अधिक खबरें
नहाने के क्रम में धुर्वा डैम में डूबे दो बच्चे, गोताखोर कर रहे तलाश
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 2:08 AM

रांची के धुर्वा डैम में 2 बच्चों के डूबने की सूचना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नहाने की क्रम में डूबने की घटना हुई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है. वहीं स्थानीय गोताखोर की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है.

मतदान के दौरान पोलिंग बूथ के आसपास तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध, डीसी ने जारी किया आदेश
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 4:38 PM

रांची जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ के आसपास तंबाकू बेचते कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रांची के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने 13 मई और 25 मई को चुनाव के दौरान सभी तरह के उत्पादों या सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, पान मसाला जर्दा आदि के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

उषा मार्टिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई पूरी, MD राजीव झावर की अग्रिम जमानत याचिका का आदेश हाईकोर्ट ने रखा सुरक्षित
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 8:10 AM

झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को उषा मार्टिन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कंपनी के एमडी राजीव झावर की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. बता दें कि पश्चिम सिंहभूम के घाटकुड़ी स्थित विजय टू में उषा मार्टिन को आयरन ओर के लिए कैपटिव माइनिंग का काम मिला था.

बुंडू में अर्जुन मुंडा ने नगर क्षेत्र में की पदयात्रा राजा पीटर साथ रहकर लोगों से मांगा वोट
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 7:39 PM

बुंडू नगर क्षेत्र में आज खूँटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने धुर्वा मोड़ से सुभाष चौक, काली मंदिर चौक होते हुए पूरे बुंडू नगर का भ्रमण कर लोगों से वोट की अपील की. पैदल यात्रा में सैकड़ो भाजपा तथा आजसू के कार्यकर्ता मौजूद थे.

परिवार नियोजन व मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 5:15 PM

परिवार नियोजन व मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिला के समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से मातृ व शिशु स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन के लिए सेवाओं की रिपोर्ट समय पर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से एक बैठक आयोजित की गई.